‘मैं सोमवार को पूरे दिन व्रत करता हूं’, अक्षय कुमार ने खोला अपनी फिटनेस का राज, फैंस को बताया किस टाइम करना चाहिए डिनर
अक्षय कुमार इंस्ट्ररी के सबसे फिट एक्टर्स में शुमार है, हाल ही में एक्टर ने फिटनेस से जुड़ी कुछ ख़ास बातें फैंस के साथ शेयर की हैं.
Follow Us:
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार अपने फिटनेस को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं. हाल ही में एक्टर ने अपने फैंस को बताया कि आखिर हम सभी को किस टाइम तक डिनर कर लेना जरूरी है.
6:30 से पहले-पहले डिनर कर लें
एक्टर ने देर से खाना खाने से होने वाले स्वास्थ्य संबंधी नुकसान की भी जानकारी दी. अभिनेता ने बताया कि जब हम देर से खाना खाते हैं, तो इससे हमें पेट संबंधी समस्याएं होने की आशंका बढ़ जाती है, इसलिए सभी लोगों को यह कोशिश करनी चाहिए कि वे शाम को 6:30 से पहले-पहले किसी भी सूरत में डिनर कर लें.
पाचन तंत्र पर दबाव बढ़ता है
अभिनेता ने यह भी बताया कि रात में जब हमारा पूरा शरीर आराम करता है, तो पेट को भी आराम मिलना चाहिए. लेकिन देर से खाए गए भोजन को पचाने में पेट पूरी रात सक्रिय रहता है. ऐसे में सुबह उठते ही अगर नाश्ता कर लिया जाए तो पेट को आराम का समय नहीं मिलता और लगातार काम करने से पाचन तंत्र पर दबाव बढ़ जाता है.
एक्टर ने ये बातें किताब लॉन्च के इवेंट में कहीं. इस दौरान, उन्होंने फैंस के बीच अपने सेहत से संबंधित राज भी खोले और बताया कि आज की इस भागदौड़ भरी जिंदगी में हमारे लिए स्वास्थ्य पर ध्यान देना कितना जरूरी है. अगर हम अपने स्वास्थ्य को लेकर गंभीर नहीं होंगे, तो इससे हमें फ्यूचर में हेल्थ संबंधित समस्याएं बढ़ सकती हैं. ऐसी स्थिति में हमें यह कोशिश करनी चाहिए कि हम अपने स्वास्थ्य को लेकर जागरूक रहें.
‘पेट सही रहेगा तो बीमारियां पास नहीं आएंगी’
उन्होंने आगे कहा, "मैं यह बहुत ही आसान भाषा में समझा रहा हूं. आप सभी जानते हैं कि ज्यादातर बीमारियां पेट से ही शुरू होती हैं. पेट का ध्यान रखना बहुत जरूरी है. मुझे लगता है कि अगर पेट सही रहेगा तो बीमारियां पास नहीं आएंगी. इसलिए मैं ये नियम हमेशा मानता हूं. शाम 6:30 बजे खाना इसलिए जरूरी है ताकि खाना अच्छे से पच सके, और जब रात में आप 9, 9:30 या 10 बजे सोने जाएं, तब तक पेट भी आराम करने के लिए तैयार हो जाए. ये बहुत ही आसान सी बात है.”
"मैं सोमवार को पूरे दिन व्रत करता हूं”
अक्षय ने बताया कि वह सोमवार को उपवास (व्रत) भी रखते हैं. उन्होंने कहा, "मैं सोमवार को पूरे दिन व्रत करता हूं. रविवार रात का खाना मेरा आखिरी खाना होता है, फिर मैं सोमवार को कुछ नहीं खाता और मंगलवार सुबह खाना खाता हूं.”
अक्षय कुमार का वर्क फ़्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार जल्द ही जॉली एलएलबी 3 में नज़र आएंगे, इस फिल्म में उनके साथ अरशद वारसी अहम रोल में नज़र आएंगे. इसके अलावा वो अहमद खान की अपकमिंग फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' में नजर आएंगे. इसमें उनके साथ जैकी श्रॉफ, संजय दत्त, सुनील शेट्टी, अरशद वारसी, रवीना टंडन, दिशा पाटनी, लारा दत्ता, जैकलीन फर्नांडिस, श्रेयस तलपड़े, तुषार कपूर, आफताब शिवदासानी, परेश रावल, जॉनी लीवर, राजपाल यादव, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, दलेर मेहंदी, मीका सिंह, मुकेश तिवारी, जाकिर हुसैन, यशपाल शर्मा और सयाजी शिंदे जैसे स्टार्स नजर आएंगे. फिल्म 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
यह भी पढ़ें
इतना ही नहीं अक्षय कुमार भूत बंगला नाम की हॉरर कॉमेडी भी नज़र आएंगे, साथ ही वो हेरा फेरी 3 में भी काम कर रहे हैं, इन दोनों ही फिल्मों को प्रियदर्शन डायरेक्ट कर रहे हैं.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें