‘पुष्पा जैसी फ़िल्म बनाने का दिमाग़ ही नहीं’Anurag Kashyap ने Bollywood को सुनाई खुरी खोटी !
इस बीच अनुराग कश्यप का एक और बयान काफ़ी वायरल हो रहा है, जिसके बाद बॉलीवुड में हंगामा मच सकता है। दरअसल अनुराग कश्यप ने हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री पर निशाना साधा है। डायरेक्टर का मानना है कि ब़ॉलीवुड ये भूल गया है कि दर्शक को क्या चाहिए । इसके साथ ही उन्होंने पुष्पा का ज़िक्र करते हुए कहा है की बॉलीवुड वालों के पास इतना दिमाग़ नहीं है कि वो ऐसी फ़िल्में बना सके। इतना ही नहीं अनुराग कश्यप ने भी कहा है की साउथ फ़िल्में अब हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री पर क़ब्ज़ा कर रही हैं।
Follow Us:
बॉलीवुड के जाने माने फ़िल्ममेकर अनुराग कश्यप अपने बयानों की वजह से हमेशा ही चर्चा में बने रहते हैं, कई बार वो अपने बयानों की वजह से लोगों के निशाने पर आ जाते हैं। कुछ दिनों पहले ही अनुराग कश्यप ने कहा है कि वो हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री से निराश हो गए और जल्द ही मुंबई छोड़ने वाले हैं।
वहीं इस बीच अनुराग कश्यप का एक और बयान काफ़ी वायरल हो रहा है, जिसके बाद बॉलीवुड में हंगामा मच सकता है। दरअसल अनुराग कश्यप ने हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री पर निशाना साधा है। डायरेक्टर का मानना है कि ब़ॉलीवुड ये भूल गया है कि दर्शक को क्या चाहिए । इसके साथ ही उन्होंने पुष्पा का ज़िक्र करते हुए कहा है की बॉलीवुड वालों के पास इतना दिमाग़ नहीं है कि वो ऐसी फ़िल्में बना सके। इतना ही नहीं अनुराग कश्यप ने भी कहा है की साउथ फ़िल्में अब हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री पर क़ब्ज़ा कर रही हैं।
जिस तरह से अनुराग कश्यप ने बॉलीवुड पर अपनी भड़ास निकाली है। उसे लेकर बॉलीवुड के खान्स यानि सलमान,शाहरुख और आमिर खान को भी ग़ुस्सा आ सकता है। इतना ही नहीं अजय देवगन और अक्षय कुमार का भी अनुराग कश्यप के बयान पर ग़ुस्सा फूट सकता है।
अनुराग कश्यप ने एक लीडिंग वेबसाइट से बातचीत में कहा की - “हमारे दर्शकों को सामूहिक रूप से नजरअंदाज किया गया, उदाहरण के लिए, कोविड के दौरान, मुझे पता चला कि मेरी दो फिल्में – ‘गैंग्स ऑफ़ वासेपुर’ और ‘मुक्काबाज़’ – जिनके अब उत्तर भारत में बहुत बड़े दर्शक वर्ग हैं, उत्तर भारत में रिलीज़ नहीं हुईं। एक डिस्ट्रीब्यूशन मीटिंग के दौरान मुझे पता चला कि मेरी उत्तर भारतीय फिल्में पूरे उत्तर भारत में रिलीज़ नहीं हुईं क्योंकि स्टूडियो ने फैसला किया कि मेरे मुख्य दर्शक दिल्ली, मुंबई, चंडीगढ़ और हैदराबाद में हैं और बस इतना ही। वे कितने मूर्ख हैं।बिहार के एक थिएटर मालिक ने मुझे बताया कि वो इरोज (प्रोडक्शन हाउस) से फिल्म को अपने थिएटर में रिलीज करने के लिए विनती कर रहे थे, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया क्योंकि एक और डीसीपी (डिजिटल सिनेमा पैकेज) बनाने में पैसे लगते हैं और उन्हें लगा कि यह इसके लायक नहीं है।”
अनुराग कश्यप ने आगे कहा कि -“साउथ फिल्मों ने उत्तर मार्केट पर कब्जा कर लिया है, यहां तक की इसके डब वर्जन ने भी खूब पैसा कमाया है।हम हिंदी फिल्में बनाते हैं लेकिन हमने हिंदी फिल्म दर्शकों को नजरअंदाज कर दिया है और इसका फायदा इस आदमी ने उठाया जिसने यूट्यूब चैनल गोल्डमाइंस बनाया जहां उसने साउथ से सस्ती दरों पर फिल्में चुननी शुरू की, उन्हें डब किया और इसे हिंदी दर्शकों ने पसंद करना शुरू किया, और वो दर्शक इतना बढ़ गया कि ‘पुष्पा 2’ का ट्रेलर पटना में रिलीज किया गया।ये लोग कुछ नहीं समझते हैं, यहां तक कि ये ‘पुष्पा’ भी नहीं बना सकते हैं, ये बना ही नहीं सकते, क्योंकि उनके पास फिल्म बनाने का दिमाग ही नहीं है। वो समझते ही नहीं हैं कि फिल्म मेकिंग होती क्या है, ‘पुष्पा’ सिर्फ सुकुमार ही बना सकते हैं।”
बता दें कि साउथ सुपर स्टार अल्लू अर्जुन की फ़िल्म पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ बिज़नेस कर रही है। 5 दिसंबर को रिलीज़ हुई इस फ़िल्म ने बॉलीवुड की तमाम बड़ी फ़िल्मों को मात दे दी है। दूनिया भर में इस फ़िल्म ने 1800 करोड़ से ज़्यादा की कमाई कर इतिहास रच दिया है। सुकुमार के डायरेक्शन में बनी इस फ़िल्म ने वो कारनामा कर दिखाया है जो बॉलीवुड की फ़िल्में करना तो दूर सोच भी नहीं पाई । यही वजह की अब अनुराग कश्यप ने पुष्पा का ज़िक्र करते हुए कहा है की बॉलीवुड वालों के पास इतना दिमाग़ नहीं है कि वो ऐसी फ़िल्में बना सके।
खैर जिस तरह से अनुराग कश्यप ने बॉ़लीवुड स्टार्स और फ़िल्म मेकर्स पर निशाना साधा है, उसपर बॉलीवुड की बड़ी बड़ी हस्तियाँ जैसे सलमान,शाहरुख,आमिर, अक्षय और अजय देवगन किस तरह से रिएक्ट करते हैं, वो वाकेई में देखने वाली बात होगी । वैसे आपका इस खबर पर क्या कहना है, हमें कमेंट करके ज़रूर बताएँ
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें