‘मैं महाराष्ट्र की लड़की हूं’, हिंदी-मराठी भाषा विवाद पर शिल्पा शेट्टी ने दिया बड़ा बयान, बोलीं- हम उसका बढ़ावा नहीं करेंगे
शिल्पा शेट्टी ने महाराष्ट्र में चल रहे मराठी भाषा विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. हाल ही में मुंबई में संजय दत्त और शिल्पा शेट्टी की पैन इंडिया फिल्म KD: The Devil का टीजर लॉन्च हुआ था, जिसमें फिल्म की पूरी स्टारकास्ट पहुंची थी. इस दौरान शिल्पा शेट्टी ने क्या कहा चलिए बताते हैं आपको.

महाराष्ट्र में इन दिनों मराठी और हिंदी भाषा को लेकर माहौल काफी गर्माया हुआ है. वहीं हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने महाराष्ट्र में चल रहे मराठी भाषा विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
मराठी भाषा विवाद पर क्या बोलीं शिल्पा?
दरअसल हाल ही में मुंबई में संजय दत्त और शिल्पा शेट्टी की पैन इंडिया फिल्म KD: The Devil का टीजर लॉन्च हुआ था, जिसमें फिल्म की पूरी स्टारकास्ट पहुंची थी. इस दौरान शिल्पा शेट्टी और संजय दत्त से एक पत्रकार ने सवाल कर दिया कि सिनेमा की कोई भाषा नहीं होती. क्या उन्हें लगता है कि किसी भाषा को सीखने के लिए जबरदस्ती की जानी चाहिए. पहले तो शिल्पा ये जवाब टाल देती हैं और बोलती हैं संजू इसका जवाब देंगे. हालांकि इस दौरान संजय दत्त कहते हैं कि उन्हें ये सवाल समझ नहीं आ रहा है.
‘मैं महाराष्ट्र की लड़की हूं’
जिसके बाद शिल्पा शेट्टी ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए कहती हैं, ‘मैं महाराष्ट्र की लड़की हूं, आज हम लोग बात कर रहे हैं केडी के बारे में. तो केडी से हटके अभी आप किसी कॉन्ट्रोवर्सी में जाना चाहते हैं तो हम उसका बढ़ावा नहीं करेंगे. यह पिक्चर पहले से ही एक मल्टी-लिंगुअल है, इसको हम मराठी में भी डब कर सकते हैं.”
क्यों भाषा को लेकर हो रहा विवाद?
बता दें कि ये विवाद तब शुरु हुआ जब महाराष्ट्र की राज्य सरकार ने प्राइमरी स्कूलों में हिंदी को तिसरी भाषा के रूप में रखने की योजना बनाई थी. हालांकि राज्य सरकार की इस योजना का विपक्ष ने जमकर विरोध किया था. जिसके बाद राज्य सरकार ने ये ऑर्डर वापस ले लिया था. लेकिन फिर भी इसे लेकर बहस हो रही है. महाराष्ट्र में मराठी ना बोलने वालों को पीटने के भी कुछ मामले सामने आए हैं, जिसका काफी विरोध हो रहा है, कई हस्तियां इस भी इसपर विरोध जता चुके हैं.
पैन इंडिया फिल्म है KD: The Devil
बात करें फिल्म KD: The Devil की तो इस फिल्म में संजय दत्त और शिल्पा शेट्टी के अलावा ध्रुव सरजा और नोरा फतेही भी अहम रोल में नजर आएंगे. ये एक पैंन इंडिया फिल्म है, जिसे हिंदी के साथ साथ, तमिल, तेलुगु, मलायलम और कन्नड़ भाषा में रिलीज किया जाएगा. फिल्म कब रिलीज होगी, फिलहाल इसका ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन फिल्म का टीजर चर्चाओं में आ गया है.
दो साल बाद वापसी कर रहीं शिल्पा शेट्टी
बता दें कि शिल्पा शेट्टी बॉलीवुड की शानदार अदाकारों में शुमार हैं, एक्ट्रेस आख़िरी बार साल 2023 में सुक्खी नाम की फिल्म में दिखाई दी थी. हालांकि ये फिल्म कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पाई थी, अब एक्ट्रेस पूरे 2 साल बाद बड़े पर्दे पर ज़ोरदार वापसी करने जा रही हैं, जिसकी वजह से वो चर्चाओं में बनी हुई है. खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की शिल्पा शेट्टी की फिल्म KD: The Devil लोगों का दिल जीतने में कामयाब हो पाएगी या नहीं. वैसे जिस तरह से शिल्पा ने मराठी भाषा विवाद पर बयान दिया है, उसने सभी को हैरान कर दिया है.