Krrish 4 का डायरेक्शन करेंगे Hrithik Roshan, 22 साल बाद जादू की होगी धमाकेदार एंट्री !
बताया जा रहा है कि आदित्य चोपड़ा ने ही रितिक को कृष 4 को डायरेक्ट करने के लिए मनाया है। जल्द ही रितिक और आदित्य चोपड़ा डायरेक्टर और प्रोड्यूसर की जोड़ी के तौर पर काम करते नज़र आएंगे। मीडिया रिपोट्स में दावा किया जा रहा है की शादी रितिक रोशन काफी दिनों से डायरेक्टर की कमान संभालने की सोच रहे थे।लेकिन कृष 4 के ज़रिए वो बतौर डायरेक्टर भी काम करने जा रहे हैं।

रितिक रोशन की सुपरहिट फ़्रेंचाइज़ी कृष लोगों की पसंदीदा फ़िल्मों में एक है। पिछले 11 साल से कृष 4 का बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा है। ये तो पहले ही फ़ाइनल और confirm हो गया है की कृष 4 बन रही है। फ़िल्म के पिछले तीनों पार्ट्स की तरह रितीक रोशन ही कृष 4 में सुपर हीरों के रोल में नज़र आएँगे। लेकिन इस बार रितिक रोशन फिल्म में काम करने के साथ साथ इसे डायरेक्ट भी करने वाले हैं।
कृष 4 का डायरेक्शन करेंगे रितिक !
बता दें कि रितिक रोशन कृष 4 के ज़रिए डायरेक्शन के तौर पर पहली बार काम करने जा रहे हैं। कृष के चौथे पार्ट को डायरेक्ट करने की जिम्मेदारी रितिक रोशन ने ख़ुद के कंधों पर ले ली है। बता दें कि फ़िलहाल व़ॉर 2 पर काम कर रहे हैं। ये फिल्म इसी साल अगस्त में रिलीज़ होने वाली है। वहीं वॉर 2 की रिलीज़ से पहले रितिक ने कृष 4 के ज़रिए फैंस की exictment को बड़ा दिया है। बताया जा रहा है की रितिक रोशन की कृष 4 को आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस करेंगे । वहीं राकेश रोशन भी इस फिल्म के co प्रोड्यूसर है। इस बात की जानकारी ट्रेड एक्सर्प तरन आदर्श ने दी है।
BIGGG NEWS – IT'S OFFICIAL... RAKESH ROSHAN - ADITYA CHOPRA TO JOINTLY PRODUCE 'KRRISH 4'... HRITHIK ROSHAN TURNS DIRECTOR... #HrithikRoshan turns director for #India's biggest superhero franchise #Krrish4.#Krrish4 will be produced by #AdityaChopra [#YashRajFilms] in… pic.twitter.com/HYYsqrXDbF
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 28, 2025
आदित्य चोपड़ा करेंगे कृष 4 को प्रोड्यूस !
बताया जा रहा है कि आदित्य चोपड़ा ने ही रितिक को कृष 4 को डायरेक्ट करने के लिए मनाया है। जल्द ही रितिक और आदित्य चोपड़ा डायरेक्टर और प्रोड्यूसर की जोड़ी के तौर पर काम करते नज़र आएंगे। मीडिया रिपोट्स में दावा किया जा रहा है की शादी रितिक रोशन काफी दिनों से डायरेक्टर की कमान संभालने की सोच रहे थे।लेकिन कृष 4 के ज़रिए वो बतौर डायरेक्टर भी काम करने जा रहे हैं।
रितिक के कृष 4 डायरेक्ट करने पर राकेश रोशन ने कहा की - ”मैं ‘कृष 4’ के डायरेक्शन की कमान अपने बेटे और एक्टर ऋतिक रोशन को सौंप रहा हूं. उन्होंने शुरुआत से ही इस फ्रेंचाइजी के साथ जिया और सांस ली है. ऋतिक के पास कृष की जर्नी को आगे ले जाने का एक क्लियर विजन है. जो अगले कुछ दशकों में इस पर काम करेंगे. इससे ज्यादा गर्व की बात नहीं हो सकती कि वो इस फिल्म के लिए डायरेक्टर की टोपी पहन रहे हैं. कृष ने पहले भी लोगों को खूब एंटरटेन किया है. ऐसे में ऋतिक अब सुपरहीरो सागा के अगले चैप्टर को रिवील करेंगे.”
कृष 4 में होगी जादू की एंट्री !
बताया जा रहा है की कृष 4 का प्रोडक्शन वर्क साल भर से चल रह रहा हैं। फिल्म की Script भी तैयार हो चुकी है। खबरो की माने तो ये फिल्म साल 2026 में फ्लोर पर जाएगी। इतना ही नहीं ये भी सुनने में आ रहा है कि इस पिक्चर में एक बार फिर जादू की वापसी होगी। 22 साल पहले वो कोई मिल गया में दिखा था। जादू का किरदार लोगों को काफी पसंद आया था । अब कृष 4 में जादू की एंट्री से धमाल मचने वाला है। फैंस भी कृष 4 में जादू को देखने के लिए काफी exicted होने वाले हैं।
कृष 4 के लिए कई डायरेक्टर्स के नाम आए सामने !
बता दें कि कृष 4 को कौन डायरेक्ट करेगा इसे लेकर पहले कई नाम सामने आए थे । मीडिया रिपोट्स में दावा किया गया था की फिल्म अग्निपथ को डायरेक्ट करने वाले करण मल्होत्रा कृष 4 को डायरेक्ट करने वाले हैं।वहीं बाद में ऐसी खबरें आई की वॉर का डायरेक्शन करने वाले अयान मुखर्जी को कृष 4 को डायरेक्ट करने की कमान दी गई है। इतना ही नहीं कुछ दिनों पहले तो ये भी खबरें सामने आई थी पठान का डायरेक्शन करने वाले सिद्धार्थ आनंद इस फिल्म को बनाएंगे । लेकिन अब ऐलान हो गया है कि रितिक रोशन ही कृष 4 का डायरेक्शन करेंगे।
कृष 4 में कौनसी एक्ट्रेस दिखाई देगी ?
कृष 4 में रितिक रोशन ली़ड रोल में भी नज़र आएंगे। वहीं कृष 4 में कौनी एक्ट्रेस दिखाई देगी। इस पर फ़िलहाल स्सपेंस बना हुआ है। लेकिन अब कृष 4 की एक्ट्रेस को लेकर भी चर्चाएँ शुरु हो गई है। बता दें कि कृष साल 2003 में आई कोई मिल गया का sequel है जिसमें रितिक के साथ प्रीति जिंटा लीड रोल में नज़र आई थी । वहीं साल 2006 में कृष आई थी,जिसमें रितिक के साथ प्रियंका चोपड़ा लीड रोल में नज़र आई थी । वहीं साल 2013 में कृष 3 आई थी, जिसमें एक बार फिर से प्रियंका और रितिक रोशन मेन रोल में दिखाई दिए थे। वहीं कंगना रनौत और विवेक oberoi सपोर्टिंग रोल में नज़र आए थे ।
काफी दिनों से ऐसा सुनने में आ रहा है की कृष 4 से प्रियंका चोपड़ा और कंगना रनौत का पत्ता साफ हो गया है। मीडिया रिपोट्स में ऐसी ख़बरें उड़ रही हैं की कृष 4 में प्रियंका को श्रद्धा कपूर रिपलेस कर रही हैं। वैसे मेकर्स और एक्ट्रेस की तरफ़ से अब तक कोई ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है। ऐसे में देखने वाली बात तो अब ये होगी की कृष 4 में श्रद्धा रितिक के साथ नज़र आती हैं या नहीं।