'वॉर 2' की रिलीज से पहले शुरू हुआ ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर के बीच झगड़ा? एक दूसरे से बनाई दूरी!
ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म वॉर 2 का फैंस बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं इस बीच सुनने में आ रहा है की 'वॉर 2' की रिलीज से पहले ही ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर ने एक दूसरे से दूरी बना ली है. आखिर क्या है पूरा माजरा बताते हैं आपको.

यशराज फिल्म्स की वॉर 2 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं फिल्म की रिलीज से पहले ही ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के बीच जंग शुरू हो गई है. यूं कहें की दोनों ने एक दूसरे से दूरी बना ली है.
ऋतिक रोशन- जूनियर एनटीआर ने क्यों बनाई दूरी
दरअसल वॉर 2 के मेकर्स ने ऋतिक रोशन और एनटीआर जूनियर को फिल्म प्रमोशन के दौरान एक-दूसरे से दूर रखने का फैसला किया है. इस फैसले के पीछे की वजह पर मेकर्स का कहना है कि फिल्म में दोनों स्टार्स एक-दूसरे से जबरदस्त लड़ाई करते हैं. अगर दोनों प्रमोशन में साथ दिखेंगे, तो लोगों को उनकी दुश्मनी उतनी असली नहीं लगेगी. दर्शकों को पूरी तरह से दुश्मनी और टक्कर का अनुभव देने के लिए यह फैसला लिया गया.
दोनों फिल्म का प्रमोशन अलग-अलग करेंगे
फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े सूत्र ने इस बारे में कहा, ''ऋतिक रोशन और एनटीआर जूनियर फिल्म का प्रमोशन अलग-अलग करेंगे. दोनों किसी भी प्रमोशनल वीडियो में एक साथ नहीं दिखेंगे, और न ही फिल्म रिलीज से पहले एक साथ कहीं भी नजर आएंगे. फिल्म में दोनों स्टार्स का आमना-सामना भारतीय सिनेमा के लिए एक ऐतिहासिक पल होगा. फिल्म में जब दोनों टकराएंगे, तो बड़े पर्दे पर जबरदस्त एक्शन और खूनी जंग देखने का मजा अलग ही होगा. इसलिए प्रमोशन में दोनों को दूर रखा जा रहा है, ताकि फिल्म का रोमांच और उनकी टक्कर का असर लोगों के मन में बना रहे.''
सूत्रों की मानें तो वाईआरएफ का मानना है कि दर्शकों को सबसे पहले ऋतिक रोशन और एनटीआर जूनियर की दुश्मनी फिल्म में देखने को मिले, उसके बाद ही दोनों प्रमोशन में साथ नजर आएं. अगर दोनों पहले साथ में दिखेंगे, तो फिल्म में दिखाई जाने वाली दुश्मनी का असर कम हो जाएगा. लोगों को फिल्म का सबसे बेहतरीन अनुभव देने के लिए यह बड़ा कदम उठाया गया है.
यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है वॉर 2
'वॉर 2' यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है, जिसमें 'एक था टाइगर', 'वॉर', और 'पठान' जैसी फिल्में भी शामिल हैं. 'वॉर' को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया था, जबकि इसके सीक्वल यानी 'वॉर 2' को अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं. इस फिल्म में ऋतिक रोशन मेजर कबीर धालीवाल की भूमिका में वापसी करेंगे, जबकि जूनियर एनटीआर बॉलीवुड में इस फिल्म से डेब्यू कर रहे हैं. फिल्म में कियारा आडवाणी भी नजर आएंगी.
रिलीज़ से पहले वॉर 2 ने बनाया रिकॉर्ड !
कुछ दिनों पहले सुनने में आया था कि वॉर 2 ने थियेटर्स पर दस्तक देने से पहले ही एक नया रिकॉर्ड बना दिया है, साथ ही फिल्म ने रिलीज़ से पहले ही 100 करोड़ की कमाई कर डाली है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ऋतिक और जूनियर एनटीआर की फिल्म वॉर 2 के लिए मेकर्स ने तेलुगु वर्जन के लिए धांसू डील फ़ाइनल की है. खबरों की मानें तो टॉलीवुड प्रोड्यूसर नागा वामसी और सुनील नारंग ने वॉर 2 के तेलुगु राइट्स हासिल कर लिए हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि वॉर 2 के तेलुगु राइट्स को 85 से 100 करोड़ रूपए में खरीदा जा रहा है. साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की पॉपुलैरिटी को देखते हुए इस फिल्म के राइट्स को इतनी महंगी रकम में खरीदा जा रहा है. बताया जा रहा है कि ये अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है जो किसी बॉलीवुड फिल्म के इतनी मोटी रकम में तेलुगु राइट्स खरीदे जाने की बात हो रही है.
ऋतिक-जूनियर एनटीआर में होगी जबरदस्त टक्कर!
फिल्म में जूनियर एनटीआर विलेन की भूमिका निभा रहे हैं. वहीं ऋतिक अपने पुराने किरदार रॉ एजेंट मेजर कबीर धालीवाल के किरदार में लौट रहे हैं. दोनों आमने-सामने एक-दूसरे को टक्कर देंगे. इस फिल्म में कियारा आडवाणी भी अहम भूमिका में नजर आएंगी, जो ऋतिक के साथ रोमांस करती नजर आएंगी.
इस दिन रिलीज होगी वॉर 2!
वॉर 2 का डायरेक्शन अयान मुखर्जी कर रहे हैं, जो ब्रह्मास्त्र जैसी फिल्म के लिए जाने जाते हैं. ये फिल्म 14 अगस्त को हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. फिल्म को काफी बड़ लेवल पर शूट किया गया है. 200 करोड़ के बजट में बनी वॉर 2 में जबरदस्त एक्शन सीन दिखाई देने वाले हैं.
वॉर ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया था धमाल!
बता दें कि साल 2019 में रिलीज़ हुई वॉर में ऋतिक रोशन के साथ टाइगर श्रॉफ अहम रोल में नज़र आए थे. वहीं फिल्म में वाणी कपूर ऋतिक के अपोज़िट नज़र आई थी. इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफ़िस पर 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी और साल 2019 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी. खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की वॉर 2 बॉक्स ऑफ़िस पर क्या कमाल करती है.