Advertisement

इंस्टा पर हनी सिंह का 'फायर' पोस्ट... 'मैं बदला लेने में नहीं, सजा देने में विश्वास करता हूं'

यो यो हनी सिंह एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार किसी गाने या एल्बम को लेकर नहीं, बल्कि अपने इंस्टाग्राम पोस्ट को लेकर. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक ऐसा बयान पोस्ट किया जिसने उनके फैंस को चौंका दिया — “मैं बदला लेने में नहीं, सज़ा देने में विश्वास करता हूं” “ये कभी मत भूलना कि मैं माफिया मुंडेयर का संस्थापक हूं.” हनी सिंह का यह पोस्ट तेजी से वायरल हो गया है और उनके चाहने वालों के बीच चर्चा का विशय बन चुका है.

Author
29 Jul 2025
( Updated: 11 Dec 2025
01:49 PM )
इंस्टा पर हनी सिंह का 'फायर' पोस्ट... 'मैं बदला लेने में नहीं, सजा देने में विश्वास करता हूं'
Yo Yo honey singh

 

यो यो हनी सिंह एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार किसी गाने या एल्बम को लेकर नहीं, बल्कि अपने इंस्टाग्राम पोस्ट को लेकर. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक ऐसा बयान पोस्ट किया जिसने उनके फैंस को चौंका दिया. हनी सिंह का यह पोस्ट तेजी से वायरल हो गया है और उनके चाहने वालों के बीच चर्चा का विशय बन चुका है.

क्या किसी को दे रहे हैं खुला मैसेज?
तस्वीर के साथ हनी सिंह ने कैप्शन में लिखा - “मैं बदला लेने में नहीं, सज़ा देने में विश्वास करता हूं” “ये कभी मत भूलना कि मैं माफिया मुंडेयर का संस्थापक हूं.”  माफिया मुंडीर एक ऐसा मंच था जिसे हनी सिंह ने शुरू किया था. उनका उद्देश्य था कि अलग-अलग कलाकार एक साथ आएं, गाएं, प्रदर्शन करें, रिकॉर्ड करें और अपने गाने रिलीज करें, बिना किसी कानूनी बंधन के. इस मंच का नाम हनी सिंह और उनके गुरु राज ब्रार ने मिलकर रखा था, जिन्होंने उन्हें गीत लेखन सिखाया. 
 

पोस्ट में दिखा Yo Yo का पुराना एटीट्यूड

अपने रैप्स में अपनी दमदार पर्सनैलिटी और कॉन्फिडेंस के लिए जाने जाने वाले हनी सिंह ने इस पोस्ट के ज़रिए एक बार फिर अपने उसी तेवर को दिखा दिया है. हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि यह बयान किसके लिए है या किस संदर्भ में है, लेकिन उनकी पोस्ट की टोन काफी स्ट्रॉन्ग और चैलेंजिंग है. इससे साफ है कि Yo Yo अब सिर्फ म्यूजिक से नहीं, अपने एटीट्यूड से भी चर्चा में आना जानते है. 

क्या किसी विवाद या पर्सनल अनुभव से जुड़ा है पोस्ट?

फैंस और सोशल मीडिया यूज़र्स लगातार अंदाज़ा लगा रहे हैं कि हनी सिंह का यह पोस्ट कहीं किसी पर्सनल झगड़े, विवाद, या बीते रिश्तों से जुड़ा हुआ तो नहीं? इससे पहले भी हनी सिंह का नाम कई कानूनी मामलों और विवादों से जुड़ चुका है. कुछ लोगों का मानना है कि यह इंडस्ट्री के अंदरूनी मतभेदों या बीते रिश्तों की तल्खियों से जुड़ा बयान हो सकता है. हालांकि, अब तक हनी सिंह ने इसकी कोई पुष्टि नही की है. 

फैंस की प्रतिक्रिया: ‘ओल्ड हनी सिंह इज बैक’

हनी सिंह के इस पोस्ट पर उनके फैंस जबरदस्त रिएक्शन दे रहे हैं. किसी ने लिखा – “Yo Yo is back with fire”, तो किसी ने कमेंट किया – “अब मज़ा आएगा, पुराना हनी लौटा है.” फैंस को उनके पुराने स्टाइल वाला अंदाज़ पसंद आ रहा है, और वे इसे उनकी वापसी का संकेत मान रहे हैं. इंस्टा पोस्ट पर लाइक्स और कमेंट्स की बाढ़ आ चुकी है. 

बॉलीवुड से दूरी और रैप वर्ल्ड में वापसी की तैयारी?

बीते कुछ सालों में हनी सिंह ने फिल्मी दुनिया से थोड़ी दूरी बनाई है, लेकिन अब उनका इंस्टाग्राम पर एक्टिव होना और इस तरह के एग्रेसिव पोस्ट करना इशारा कर सकता है कि वो एक बार फिर अपने रैप वर्ल्ड में धमाकेदार वापसी की तैयारी में हैं. उनका ये पोस्ट भी शायद एक चेतावनी हो — उनके स्टाइल में, उनके लहजे मे. 

सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग मे आया पोस्ट

हनी सिंह का यह पोस्ट अब ट्विटर, फेसबुक और यूट्यूब पर भी ट्रेंड कर रहा है. #YoYoHoneySingh और #MaiBadlaNahiSazaDetaHoon जैसे हैशटैग तेजी से वायरल हो रहे हैं. लोग इस पर मीम्स, स्टोरीज़ और रील्स बना रहे हैं, जो खुद में यह साबित करता है कि हनी सिंह आज भी जनता के दिलों में उतने ही पॉपुलर हैं.

हनी सिंह की चुप्पी के पीछे है बड़ी तैयारी?

यह भी पढ़ें

हनी सिंह लंबे समय से शांत थे, लेकिन उनका यह पोस्ट बताता है कि वो अब फिर से अपने पुराने अंदाज़ में लौटने को तैयार हैं — वो अंदाज़ जिसमें कॉन्फिडेंस है, गुस्सा है और बेबाकी है. यह पोस्ट एक म्यूजिक कमबैक की तरफ इशारा भी हो सकता है या फिर किसी आने वाले विवाद की शुरुआत. जो भी हो, इतना तो तय है कि Yo Yo Honey Singh फिर से चर्चा में हैं, और उनके फैन्स उन्हें देखने को बेतब है. 

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें