Advertisement

हॉलीवुड एक्टर टेरेंस स्टैम्प का निधन, Superman फ्रेंचाइजी में 'जनरल जॉड' के किरदार के लिए थे मशहूर

हॉलीवुड एक्टर टेरेंस स्टैम्प का 87 साल की उम्र में निधन हो गया है. स्टैम्प को 'सुपरमैन' फिल्मों में जनरल ज़ॉड की उनकी यादगार विलेन की भूमिका के लिए याद किया जाता है.

18 Aug, 2025
( Updated: 18 Aug, 2025
04:56 PM )
हॉलीवुड एक्टर टेरेंस स्टैम्प का निधन, Superman फ्रेंचाइजी में 'जनरल जॉड' के किरदार के लिए थे मशहूर

हॉलीवुड एक्टर  टेरेंस स्टैम्प का 87 साल  की उम्र में निधन हो गया है.  उनके परिवार ने इस खबर की पुष्टि की है. सोशल मीडिया पर लोग टेरेंस स्टैम्प के निधन पर दुख व्यक्त कर रहे हैं और उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. स्टैम्प को 'सुपरमैन' फिल्मों में जनरल ज़ॉड की उनकी यादगार विलेन की भूमिका के लिए याद किया जाता है. 

टेरेंस स्टैम्प के निधन पर क्या बोला परिवार

एक्टर टेरेंस स्टैम्प के निधन का कारण अभी तक सामने नहीं आया है. स्टैम्प के परिवार ने एक समाचार एजेंसी को अभिनेता के निधन की जानकारी देते हुए कहा, "टेरेंस स्टैम्प एक ऐसे अभिनेता और लेखक थे जिनका असाधारण काम हम सभी के दिलों पर अमिट छाप छोड़ेगा.  उनकी कला और कहानी कहने का अंदाज़ आने वाले कई सालों तक प्रेरणा देता रहेगा.  इस कठिन समय में हम आपकी निजता का ध्यान रखने का अनुरोध करते हैं “

इस फिल्म से की थी करियर की शुरूआत

टेरेंस स्टैम्प का जन्म लंदन में हुआ था. अपने छह दशक लंबे करिुयर के दौरान, उन्होंने कई शानदार फ़िल्मों में अभिनय किया.  उन्होंने 1962 में 'बिली बड' से अपने करियर की शुरुआत की, जिसके लिए उन्हें ऑस्कर नॉमिनेशन मिला था, उन्होंने अपने करियर में  थियोरम (1968), ए सीज़न इन हेल (1971), द एडवेंचर्स ऑफ प्रिसिला, क्वीन ऑफ द डेजर्ट (1994), द लाइमी (1999), वाल्किरी (2008), द एडजस्टमेंट ब्यूरो (2011) और बिग आइज़ (2014) जैसी फिल्मों में भी काम किया है. 

'सुपरमैन' में जनरल ज़ॉड बनकर पाई लोकप्रियता 

वहीं  उन्होंने 1978 की फ़िल्म 'सुपरमैन' में जनरल ज़ॉड की भूमिका से काफी लोकप्रियता हासिल की. विलेन के रोल में उनके अभिनय ने दर्शकों के दिलों में ख़ास जगह बान ली थी. उन्होंने 'सुपरमैन II' (1980) में जनरल ज़ॉड की भूमिका दोहराई, जो क्रिटिकली और क्रमशैली रूप से भी सफल रही.

आखिरी बार इस फिल्म में दिखे थे टेरेंस स्टैम्प

टेरेंस स्टैम्प की प्रतिभा फ़िल्मों से आगे बढ़कर थिएटर और टेलीविज़न तक फैली हुई थी.  उनकी आवाज़ प्रभावशाली थी, स्क्रीन पर उनकी उपस्थिति मज़बूत थी, और डीप   किरदारों को निभाने की उनकी क्षमता थी. उनकी आखिरी फिल्म 2021 में रिलीज़ हुई 'लास्ट नाइट इन सोहो' थी.

टेरेंस स्टैम्प ने कई पुरस्कार जीते थे

यह भी पढ़ें

हॉलीवुड एक्टर टेरेंस स्टैम्प को गोल्डन ग्लोब, कान्स फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स और सिल्वर बियर सहित कई पुरस्कार मिले. उनके निधन से फिल्म जगत में एक युग का अंत हो गया, लेकिन उनके प्रतिष्ठित अभिनय, खासकर जनरल ज़ॉड के रूप में, सिनेमाई इतिहास में हमेशा के लिए अंकित रहेंगे.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें