Advertisement

Hina Khan Wedding: एक्ट्रेस हिना खान ने हिंदू बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल संग रचाई शादी, तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल

टीवी और बॉलीवुड स्टार हिना खान ने 4 जून को रॉकी जायसवाल से गुपचुप शादी कर अपने नए जीवन की शुरुआत की. मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की गई साड़ी में हिना का ब्राइडल लुक हुआ वायरल. शादी की तस्वीरों में दिखा प्यार, सादगी और भावनाओं से भरा हर पल.

05 Jun, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
03:18 AM )
Hina Khan Wedding: एक्ट्रेस हिना खान ने हिंदू बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल संग रचाई शादी, तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल

टीवी से लेकर बॉलीवुड और ओटीटी तक अपने अभिनय और स्टाइल से सभी के दिलों पर राज करने वाली हिना खान अब अपनी जिंदगी के सबसे खूबसूरत फेज में कदम रख चुकी हैं. 4 जून 2025 को उन्होंने अपने लॉन्गटाइम पार्टनर और सबसे अच्छे दोस्त, रॉकी जायसवाल से शादी कर ली- एक ऐसा लम्हा, जो ना सिर्फ उनके लिए खास रहा बल्कि उनके फैंस के लिए भी बेहद इमोशनल बन गया.

सादगी से भरी यादगार शादी

हिना और रॉकी की शादी किसी बड़े शोर-शराबे वाली सेरेमनी से अलग, बेहद निजी, शांत और दिल को छू लेने वाली थी.बिना किसी मीडिया की भीड़ या तामझाम के, उन्होंने एक-दूसरे के साथ सात वचनों के साथ एक नया सफर शुरू कियाय हिना के इंस्टाग्राम पोस्ट से जब ये खबर सामने आई, तो सोशल मीडिया पर मानो एक स्नेहभरी लहर सी दौड़ गई.

बता दें हिना खान का ब्राइडल लुक जितना रॉयल था, उतना ही सटल और दिल को भाने वाला भी. उन्होंने मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन की गई ओपल ग्रीन रॉ सिल्क साड़ी पहनी, जिसमें सोने-चांदी की बारीक कढ़ाई और पारंपरिक डिजाइन की बुनावट ने एक क्लासिक टच दिया. हल्का गुलाबी घूंघट जैसे किसी परी की कहानी से निकला हो, ऐसा लग रहा था. साड़ी का लाल बॉर्डर, जरदोजी वर्क और गोटा पट्टी, इस आउटफिट को एक सुंदर संतुलन दे रहा था ट्रेडिशन और मॉडर्न एलिगेंस का संगम.

प्यार की चमक में दमकता दुल्हनिया लुक

हिना ने अपने ब्राइडल लुक को मनीष मल्होत्रा की जड़ाऊ ज्वेलरी से सजाया — क्लासिक चोकर, झुमके और मांगटीका ने उनके लुक को शाही बना दिया. उनका मिनिमल मेकअप और स्लीक हेयरस्टाइल इस पूरे ब्राइडल स्टाइल को बेहद ग्रेसफुल बना रहा था. अरेबिक और कश्मीरी टच वाली उनकी मेहंदी भी एक बड़ी चर्चा का विषय बनी खासकर वो पल जब उनकी चुनकी पर "हिना ♥ रॉकी" के साथ इनफिनिटी साइन देखा गया.

इमोशन से भरा, उम्मीद से रोशन एक नया अध्याय

हिना खान ने हाल ही में एक कठिन दौर कैंसर से जंग का सामना किया है, और ऐसे समय में अपने जीवन साथी के साथ इस नए अध्याय की शुरुआत करना, खुद एक प्रेरणादायक कहानी बन गई. रॉकी का उनका साथ देना, उनका प्यार, और दोनों का साथ मिलकर एक नई शुरुआत करना, लाखों दिलों को छू गया.
जब हिना ने शादी की तस्वीरें शेयर कीं, तो उन्होंने लिखा:
"दो अलग-अलग दुनियाओं से हमने प्यार का एक ब्रह्मांड बनाया... आज, हमारा मिलन हमेशा के लिए प्यार और कानून में सील हो गया है. हम पत्नी और पति के रूप में आपका आशीर्वाद और शुभकामनाएं चाहते हैं.”

हिना और रॉकी की शादी ने ये साबित कर दिया कि प्यार अगर सच्चा हो, तो ना ज़रूरत होती है भारी सजावट की, ना किसी बड़े जलसे की. बस दो दिलों का साथ और सच्ची भावनाएं ही काफ़ी होती हैं एक नई दुनिया बसाने के लिए.

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें