Advertisement

‘उनके अंदर एटीट्यूड’, 'रामायण' में भगवान राम का किरदार निभा रहे रणबीर पर लक्ष्मण बने रवि दुबे ने दिया बड़ा बयान!

रामायण में रणबीर और यश के साथ टीवी एक्टर रवि दुबे भी नज़र आएंगे, जो कि लक्ष्मण के किरदार में नज़र आएंगे. हाल ही में रवि दूबे ने एक इंटरव्यू के दौरान फ़िल्म में लक्ष्मण का किरदार निभाने को लेकर बात की है. इतना ही नहीं रवि ने रणबीर कपूर को लेकर भी बड़ा बयान दिया है.

07 Jul, 2025
( Updated: 07 Jul, 2025
10:25 PM )
‘उनके अंदर एटीट्यूड’, 'रामायण' में भगवान राम का किरदार निभा रहे रणबीर पर लक्ष्मण बने रवि दुबे ने दिया बड़ा बयान!

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की फिल्म रामायण की जबसे पहली झलक सामने आई है, तभी से ये फिल्म चर्चाओं में बनी हुई है. रामायण की पहली झलक में रणबीर को भगवान राम के रूप में दिखाया गया है. वहीं यश, रावण के रोल में दिखाई दिए हैं. जिसे ऑडियंस का तगड़ा रिस्पांस मिल रहा है. छोटे से वीडियो ने ही फिल्म को लेकर लोगों में क्रेज बढ़ा दिया है. 

राम बने रणबीर कपूर पर क्या बोले रवि दुबे? 
वहीं फिल्म में रणबीर और यश के साथ टीवी एक्टर रवि दुबे भी नज़र आएंगे, जो कि लक्ष्मण के किरदार में नज़र आएंगे.  हाल ही में रवि दूबे ने एक इंटरव्यू के दौरान फ़िल्म में लक्ष्मण का किरदार निभाने को लेकर बात की है. इतना ही नहीं रवि दूबे ने रणबीर कपूर को लेकर भी इस इंटरव्यू में बात की. रवि दूबे ने बातचीत के दौरान कहा, "मैं फिल्म का हिस्सा हूं,. रामायण की कहानी हम सबके लिए बहुत ज्यादा खास है और मुझे श्रीराम के भाई का रोल मिला है, जिसे मैं अच्छे से निभाऊंगा."

वहीं रवि दूबे ने रणबीर कपूर को लेकर भी बड़ा बयान दिया है. रवि दूबे ने कहा, "रणबीर बहुत ही अच्छे इंसान हैं और लोगों से बहुत ही जोश के साथ मिलते हैं. उनका अंदाज बहुत ही प्रोफेशनल है. जब मेरी फिल्म को लेकर उनसे मुलाकात हुई, तब उनके अंदर जरा भी एटिट्यूड नहीं था. वो सुपरस्टार है और मुझसे बहुत अच्छे से मिले. मेरा कोई बड़ा भाई नहीं है, तो मैं फिल्म में उनके जैसा बड़ा भाई पाकर खुश हूं."

प्रभु श्रीराम का किरदार निभाने पर क्या बोले रणबीर?
बात करें रणबीर कपूर की तो भगवान राम का किरदार निभाने के लिए एक्टर को काफ़ी मेहनत करनी पड़ रही है. उन्होंने इस रोल को करने से पहले काफ़ी ट्रेनिंग भी की थी.  कुछ दिनों पहले रणबीर कपूर ने भी भगवान राम का किरदार निभाने पर कहा था, "मैं रामायण कर रहा हूं जो कि एक बेहतरीन कहानी है. मेरे बचपन का दोस्त नमित मल्होत्रा जो कि बेहद पैशिनेट है वो इस फिल्म को बना रहे है. इसमें बेहतरीन कलाकार हैं, सभी क्रिएटिव लोग जुड़े हैं. क्रू शानदार है. नितेश तिवारी फिल्म का डायरेक्शन कर रहे हैं. इसके दो पार्ट आने वाले हैं, मैंने पार्ट 1 की शूटिंग पूरी कर ली है और जल्द ही पार्ट 2 की शूटिंग शुरू करूंगा. इस कहानी का हिस्सा बनकर और राम का किरदार निभाकर मैं बहुत खुश हूं. ये मेरे लिए एक सपने जैसा है, ये एक ऐसी फिल्म है, जिसमें सबकुछ है. ये बताता है कि भारतीय संस्कृति है क्या. इसके साथ ही ये फिल्म फैमिली और पति-पत्नी के डायनेमिक्स के बारे में है."

1600 करोड़ के बजट में बन रही रामायण!
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार रामायण का पहला पार्ट 900 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुआ है, वहीं दूसरे पार्ट का बजट 700 करोड़ रुपये बताया जा रहा है, ऐसे में दोनों ही फिल्मों की प्रोडक्शन कॉस्ट को जोड़ दिया जाए तो ये फिल्म 1600 करोड़ रुपये के बजट में बनकर तैयार होने वाली है. इसी के साथ ये भारतीय सिनेमा के इतिहास की पहली सबसे महंगी फिल्म बन गई है. 

फिल्म की ख़ास बातें
रामायण को नमित मल्होत्रा के प्राइम फोकस स्टूडियोज और 8 बार ऑस्कर जीत चुके VFX स्टूडियो DNEG प्रोड्यूस कर रहे हैं. वहीं एक्टर यश अपने प्रोडक्शन हाउस मॉन्स्टर माइंड क्रिएशंस के जरीए इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे है. इस फिल्म को खासतौर पर IMAX जैसे बड़े फॉर्मैट के लिए शूट किया जा रहा है. देश के 9 शहरों में टीज़र लॉन्च होने के साथ ही न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वेयर पर बिलबोर्ड टेकओवर ने इस लॉन्च को सही मायनों में ग्लोबल बना दिया है. 

दमदार होगा फिल्म का म्यूज़िक
बताया जा रहा है कि फिल्म का म्यूज़िक काफी दमदार होने वाला है. जिसकी झलक इसके अनाउंसमेंट वीडियो में देखने को मिल गई है. दरअसल पहली बार ऑस्कर जीतने वाले दो म्यूज़िक लीजेंड्स, हंस जिमर और ए.आर. रहमान साथ मिलकर इस फिल्म का म्यूज़िक तैयार कर रहे हैं. जिसकी वजह से ये फिल्म और भी ज्यादा में आ गई है. 

रामायण की धांसू स्टार कास्ट! 
फ़िल्म में रणबीर भगवान राम और सई पल्लवी माता सीता के रोल में नज़र आएंगी. इसके अलावा भी फिल्म में कई बड़े स्टार्स नज़र आने वाले हैं. दरअसल रामायण में साउथ सुपरस्टार यश रावण के रोल में नज़र आएंगे, सनी देओल भगवान हनुमान के किरदार में दिखाई देंगे. वहीं टीवी एक्टर रवि दुबे लक्ष्मण के रोल में नज़र आएंगे. इसके अलावा लारा दत्त कैकेयी, अरुण गोविल दशरथ, काजल अग्रवाल मंदोदरी और शीबा चड्ढा मंथरा के रोल में नज़र आएँगे. नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म के लिए रणबीर कपूर ने मीट और शराब से भी दूरी बना ली है. 

जानिए कब रिलीज़ होगी फिल्म ?
बताया जा रहा है की नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बनी रही इस फिल्म को 900 करोड़ के भारी भरकम बजट से बनाया जा रहा है, जो की भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी फ़िल्म होने वाली है. रणबीर की इस फिल्म को 2 पाट्स में रिलीज़ किया जाएगा. फिल्म का पहला पार्ट 2026 की दीवाली पर रिलीज़ होगा, जबकि इसका दूसरा पार्ट दीवाली 2027 पर रिलीज़ किया जाएगा. खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की नितेश तिवारी की रामायण लोगों का दिल जीतने में कामयाब हो पाती है या नहीं. 

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
इस्लामिक आतंकवाद से पीड़ित 92% लोग मुसलमान है, अब कट्टरपंथ खत्म हो रहा है!
Advertisement
Advertisement