हार्डी संधू की दीवाली हुई स्पेशल, दूसरी बार पिता बने पंजाबी सिंगर, नन्हे बच्चे की दिखाई पहली झलक
हार्डी संधू ने इंस्टाग्राम पर एक प्यारी सी पोस्ट के ज़रिए ये ऐलान किया है कि उनका दूसरा बच्चा इस दुनिया में आ गया है. उन्होंने नवजात शिशु के नन्हे हाथों की एक तस्वीर साझा की, जिसे उनके, उनकी पत्नी और उनके पहले बच्चे के हाथों ने खूबसूरती से फ्रेम किया है, ये तस्वीर एक पूर्ण परिवार के एहसास को दर्शा रही थी.
Follow Us:
पंजाबी गायक हार्डी संधू और उनकी पत्नी जेनिथ सिद्धू के घर दीवाली के मौके पर बड़ी खुशी से दस्तक दी है. हार्डी संधू और उनकी पत्नी जेनिथ सिद्धू ने दूसरी बार माता-पिता बनने की खुशी ज़ाहिर की है. सिंगर ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा किया है कि उनके घर में नन्हा मेहमान आया है, जिससे उनका परिवार अब और भी बड़ा हो गया है.
दूसरी बार पिता बने हार्डी संधू
हार्डी संधू ने इंस्टाग्राम पर एक प्यारी सी पोस्ट के ज़रिए ये ऐलान किया है कि उनका प्यारा सा आशीर्वाद दुनिया में आ गया है. उन्होंने नवजात शिशु के नन्हे हाथों की एक तस्वीर साझा की, जिसे उनके, उनकी पत्नी और उनके पहले बच्चे के हाथों ने खूबसूरती से फ्रेम किया है, ये तस्वीर एक पूर्ण परिवार के एहसास को दर्शा रही थी. हार्डी ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "हमारा सुंदर आशीर्वाद आ गया है. सभी को दिवाली की शुभकामनाएँ.”
हार्डी-जेनिथ को फैंस ने दी बधाई
जैसे ही हार्डी ने बच्चे के आगमन की घोषणा की, उसके बाद से ही सोशल मीडिया पर हलचल तेज हो गई है कि हार्डी के घर बेटा आया है या बेटी, फ़िलहाल सिंगर ने ख़ुद भी इसका खुलासा नहीं किया है. हालांकि फैंस ने कमेंट सेक्शन में उन्हें और उनके परिवार को शुभकामनाएँ देना शुरु कर दिया है. एक यूजर ने लिखा, "मुबारका वीरें.
इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा, “बधाई हो पाजी”
वहीं एक और यूजर ने लिखा, “बधाई हो पाजी डबल खुशी”
इतना ही नहीं एक और यूजर ने लिखा, “वेलकम क्यूट बेबी, आपको बहुत सारा प्यार मेरी तरफ से”
कबसे एक दूसरे को जानते हैं हार्डी-जेनिथ
बता दें कि हार्डी संधू और जेनिथ सिद्धू का रिश्ता दो दशकों से ज्यादा पुराना है. गायक ने एक बार वैलेंटाइन डे पर अपनी पत्नी के लिए एक रोमांटिक नोट साझा किया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि वे बचपन से एक-दूसरे को जानते हैं और यहां तक कि एक ही बेंच पर बैठते थे. अपने दूसरे बच्चे के आगमन के साथ हार्डी और जेनिथ की खूबसूरत प्रेम कहानी में एक और सुनहरा अध्याय जुड़ गया है.
हार्डी संधू ने दिए कई हिट गाने
हार्डी संधू अपने गानों 'सोच', 'जोकर', हॉर्न ब्लो, बैकबोन', 'नाह गोरिये' और 'बिजली बिजली' के लिए मशहूर हैं. उनके गानों पर मिलियन व्यूज आते हैं.
पूर्व क्रिकेटर रह चुके हैं हार्डी संधू
हार्डी संधू एक पूर्व क्रिकेटर भी हैं. उन्होंने भारत के लिए अंडर-19 और पंजाब के लिए रणजी ट्रॉफी मैच खेले थे. दुर्भाग्य से, अप्रत्याशित परिस्थितियों के कारण उन्हें अपना क्रिकेट करियर समाप्त करना पड़ा.
हार्डी संधू कब किया बॉलीवुड में डेब्यू
साल 2021 में, उन्होंने कबीर खान के डायरेक्शन में बनी फिल्म 83 में टीम इंडिया के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ मदन लाल की भूमिका निभाई थी. इस फिल्म के ज़रिए उन्होंने ब़ॉलीवुड में डेब्यू किया था. वहीं साल 2022 में वो परिणीति चोपड़ा के साथ फिल्म कोड नेम तिरंगा नाम में नज़र आए थे. एक्टर फिल्म बाला और गुड न्यूज़ के गानों में स्पेशल अपीयरेंस के तौर पर दिखाई दिए थे. वो कुछ पंजाबी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें