Anupama में गिरती TRP के बीच Gaurav Khanna ने अपनी री-एंट्री पर किया खुलासा
Anupama में गिरती TRP के बीच, एक्टर Gaurav Khanna ने शो में अपनी री-एंट्री को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वह अनुज के किरदार में वापसी करना चाहते हैं और उम्मीद जताई कि शो के मेकर्स उनकी बात सुनेंगे। जानिए Gaurav Khanna की वापसी पर क्या कहा रूपाली गांगुली ने भी।"
Follow Us:
गौरव खन्ना की वापसी पर बड़ा हिंट
गौरव खन्ना के इस बयान ने दर्शकों के बीच उम्मीदों की एक नई लहर दौड़ा दी है, क्योंकि अनुज और अनुपमा के रिश्ते को लेकर फैन्स का प्यार और उम्मीदें अभी भी ज़िंदा हैं।
बता दें रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly), जो शो में अनुपमा का किरदार निभा रही हैं, ने भी गौरव खन्ना की वापसी पर अपने विचार व्यक्त किए हैं। उन्होंने कहा कि कहानी की आगे कि कहानी केवल शो के मेकर्स ही जानते हैं, और वो कभी भी राजन शाही से कहानी के बारे में सवाल नहीं करतीं। रूपाली ने ये भी कहा कि वो, जैसे फैंस चाहते हैं, वैसे ही चाहती हैं कि अनुज शो में वापसी करें।
इस बयान से साफ है कि रूपाली गांगुली भी चाहती हैं कि गौरव खन्ना का अनुज किरदार फिर से वापसी करे, ताकि शो में दर्शकों की दिलचस्पी बनी रहे और कहानी को एक नई दिशा मिल सके।
वैसे टीआरपी में गिरावट के बाद, शो के निर्माता और कलाकार अब नए ट्विस्ट और बदलाव की उम्मीद कर रहे हैं। गौरव खन्ना की वापसी से ना केवल अनुपमा और अनुज के फैंस को खुशी मिलेगी, बल्कि इससे शो में कुछ नया देखने को मिलेगा । अगर गौरव खन्ना फिर से शो का हिस्सा बनते हैं, तो इससे शो की टीआरपी में सुधार हो सकता है और दर्शकों को एक नई उम्मीद मिलेगी।
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement