Ganesh Chaturthi 2025: इन बॉलीवुड फिल्मों में दिखी गणेश उत्सव की धूम, शाहरुख़ से लेकर ऋतिक तक बप्पा की भक्ति में हुए लीन
गणेश चतुर्थी उन त्योहारों में से एक है, जिसे हिंदी फिल्मों में बड़े धूमधाम से दर्शाया जाता है, कई बॉलीवुड फिल्मों में गणेश चतुर्थी की धूम देखने को मिल चुकी है. देश के कई हिस्सों ख़ासकर महाराष्ट्र में गणेश चतुर्थी काफी धूमधाम से मनाया जा रहा है. वहीं चलिए बताते हैं आपको बॉलीवुड की किन किन फिल्मों में गणेश चतुर्थी का उत्सव देखने को मिला है.
Follow Us:
देशभर में गणेश उत्सव की धूम मची हुई है. पूरे भारत में आज गणेश चतुर्थी का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है, आज के दिन भक्त अपने घरों में गणपति बप्पा की मूर्ति स्थापित करते हैं और 10 दिनों तक उनकी पूजा-अर्चना करते हैं.
गणेश चतुर्थी उन त्योहारों में से एक है, जिसे हिंदी फिल्मों में बड़े धूमधाम से दर्शाया जाता है, कई बॉलीवुड फिल्मों में गणेश चतुर्थी की धूम देखने को मिल चुकी है. देश के कई हिस्सों ख़ासकर महाराष्ट्र में गणेश चतुर्थी काफी धूमधाम से मनाया जा रहा है. वहीं चलिए बताते हैं आपको बॉलीवुड की किन किन फिल्मों में गणेश चतुर्थी का उत्सव देखने को मिला है.
अग्निपथ
साल 2012 में ऋतिक रोशन-प्रियंका चोपड़ा की फिल्म अग्निपथ में भव्य गणपति उत्सव देखने को मिला था. फिल्म का गाना देवा श्री गणेशा गाने को फिल्म में भव्य तरीके से दिखाया गया था. गणेश उत्सव के दौरान ही ऋतिक रोशन का किरदार बप्पा की स्तुति करता है, ये गाना फिल्म की कहानी का अहम हिस्सा है. ऋतिक रोशन-प्रियंका चोपड़ा फिल्म में गणपति बप्पा की भक्ति में लीन नज़र आए थे.
डॉन
साल 2006 में आई शाहरुख खान की फिल्म डॉन में मोरिया रे… गाना फिल्माया गया था. ये फिल्म में एक तरह से शाहरुख खान के किरदार का एंट्री सीन है. किंग खान का किरदार ढोल बजाते हुए गणेश उत्सव के रंग में रंगा नज़र आता है, ये गाना आज भी काफी हिट है, और गणेश चतुर्थी के दौरान लोगों के बीच इस गाने की खूब धूम देखने को मिलती है.
वॉन्टेड
साल 2009 में रिलीज हुई फिल्म वॉन्टेड में मेरा ही जलवा नाम के गाने में सलमान खान का किरदार गणेश उत्सव में जमकर डांस करता है, बप्पा की पूजा करता है, गणेश चतुर्थी के दौरान लोगों के बीच ये गाना काफी बजाया जाता है.
अतिथि तुम कब जाओगे
साल 2010 में आई अजेय देवगन की फिल्म अतिथि तुम कब जाओगे में मराठी भाषा की चर्चित गणेश आरती सुख कर्ता दुख हर्ता… शामिल थी, जो की फिल्म के क्लाइमेक्स में आती है, ये आरती फिल्म में दिए गए संदेश को और भी ख़ास बना देती है. इस फिल्म में भी गणपति बप्पा की धूम देखने को मिली है.
बाजीराव मस्तानी
साल 2015 में आई रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा की फिल्म बाजीराव मस्तानी में भी गजानन गजानन.. गाने को बहुत ही भव्य अंदाज़ में फिल्माया गया है. फिल्म में बप्पा की भव्य प्रतिमा के सामने रणवीर और प्रियंका खड़े होकर आरती करते हैं, फिल्म में ये दृश्य दर्शकों के मन में भक्ति भाव को बढ़ा देता है.
जुड़वा 2
साल 2017 में आई वरुण धवन की फिल्म जुड़वा 2 में ‘सुनो गणपति बप्पा मोरया….’ बहुत ही शानदार ढंग से फिल्माया गया है. वरुण धवन ने इस गाने पर कमाल का डांस किया है. गणेश उत्सव में भी यह गीत आम जनमानस बजाते हैं.
यह भी पढ़ें
इन फिल्मों के अलावा संजय दत्त की फिल्म वास्तव, और मनोज बाजपेयी की फिल्म सत्या में भी गणेश चतुर्थी का उत्सव देखने को मिला था. वहीं रेमो डिसूजा के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'एबीसीडी' में गणपति सॉन्ग 'साडा दिल वी तू' देखने को मिला था.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें