Advertisement

Ganesh Chaturthi 2025: बप्पा के रंग में रंगे बॉलीवुड सितारे, सोशल मीडिया पर दीं शुभकामनाएं

बॉलीवुड के गलियारों में भी गणेश चतुर्थी की धूम काफी देखने को मिल रही है. हिंदी सिनेमा के सितारों ने सोशल मीडिया के जरिए प्रशंसकों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दी हैं.

27 Aug, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
04:06 AM )
Ganesh Chaturthi 2025: बप्पा के रंग में रंगे बॉलीवुड सितारे, सोशल मीडिया पर दीं शुभकामनाएं


गणेश चतुर्थी की धूम हर जगह देखने को मिल रही है. आज के दिन लोग ढोल नगाड़े के साथ बप्पा को अपने घर लेकर आते हैं. बॉलीवुड के गलियारों में भी इसकी धूम काफी देखने को मिल रही है. हिंदी सिनेमा के सितारों ने सोशल मीडिया के जरिए प्रशंसकों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दी हैं. 

करीना कपूर खान ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन में गणपति की तस्वीर पोस्ट कर कैप्शन में लिखा, "बप्पा के आशीर्वाद से हर उत्सव खुशी से भरा होता है. सभी को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं."

एक्ट्रेस शरवरी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें घर में मराठी अंदाज में ढ़ोल बजते दिखाई दे रहा है, साथ ही वह गणेश जी के आगमन के लिए गाना गा रहे हैं. 

वहीं किरण खेर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें प्रधानमंत्री सभी को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं देते नजर आ रहे हैं. अभिनेत्री ने इसे कैप्शन दिया, "गणपति बप्पा मोरया! श्री गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं.”

सिंगर विशाल आडलानी ने भी इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें 'मोरया' लिखा हुआ है, उन्होंने इसे कैप्शन दिया, "सभी को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं.”

एक्टर कुणाल खेमू और उनकी पत्नी, एक्ट्रेस सोहा अली खान ने भी इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की. तस्वीर से फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि उन्होंने घर में गणपति की स्थापना की है. उन्होंने तस्वीर पोस्ट कर कैप्शन में लिखा, "गणपति बप्पा मोरिया.”

वहीं शिल्पा शेट्टी भी अपने प्रशंसकों को शुभकामनाएं देते हुए इंस्टाग्राम पर थ्रोबैक वीडियो पोस्ट किया है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "घर इस साल तुम्हारे बिना अधूरा लगता है, लेकिन दिल तुम्हारे आशीर्वाद से भरा है. गणपती बाप्पा मोरया, पुढच्या वर्षी लवकर या. “

बता दें, एक्ट्रेस इस साल गजानन को अपने घर लेकर नहीं आई; इसकी जानकारी उन्होंने खुद मीडिया को दी थी. 

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें