Ganesh Chaturthi 2025: भक्ति भाव में दिखे आमिर खान, पहुंचे राज ठाकरे के घर, किए बप्पा के दर्शन
राज ठाकरे के घर हर साल की तरह इस बार भी गणपति बप्पा की स्थापना की गई है. इस मौके पर आमिर खान भी गणपति बप्पा के दर्शन करने पहुंचे थे.
Follow Us:
गणेश चतुर्थी का पर्व पूरे महाराष्ट्र में बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. आम से लेकर बड़े-बड़े नेता और फिल्मी सितारे भी इस पावन मौके पर बप्पा के दर्शन कर रहे हैं. ऐसा ही एक खास नजारा तब देखने को मिला जब बॉलीवुड के मशहूर एक्टर आमिर खान, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे के घर पहुंचे.
राज ठाकरे के घर बप्पा के दर्शन करने पहुंचे आमिर खान
'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' आमिर खान ने यहां गणपति बप्पा के दर्शन किए. राज ठाकरे के घर हर साल की तरह इस बार भी गणपति बप्पा की स्थापना की गई है. कई जानी-मानी हस्तियां वहां दर्शन के लिए पहुंच रही हैं. आमिर खान का वहां जाना लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया. आमिर जैसे ही राज ठाकरे के घर पहुंचे, उनका स्वागत गर्मजोशी से किया गया. वे पारंपरिक आउटफिट में नजर आए. इस दौरान उन्होंने सफेद रंग का कुर्ता पहन रखा था और पूरे समय वे गंभीर, शांत और भावुक नजर आ रहे थे.
भक्ति से भरे अंदाज में दिखे आमिर
एक्टर का भक्ति से भरा अंदाज वहां मौजूद सभी लोगों को काफी पसंद आया. बता दें कि आमिर खान पहले भी कई बार अलग-अलग धार्मिक आयोजनों में भाग लेते दिख चुके हैं. वे भारतीय परंपराओं और संस्कृति का पूरा सम्मान करते हैं. बेशक उन्होंने फिल्मों से थोड़ी दूरी बनायी हुई है, लेकिन समाज और संस्कृति से उनका जुड़ाव आज भी उतना ही मजबूत है. मनसे प्रमुख और आमिर खान की ये मुलाकात सोशल मीडिया पर चर्चा का सबब बन गई है. फैंस उनके इस अंदाज की खूब तारीफ भी कर रहे हैं.
Mumbai, Maharashtra: Actor Aamir Khan arrived at MNS chief Raj Thackeray's residence for Ganpati Darshan pic.twitter.com/wHRLGHYxkK
— IANS (@ians_india) August 28, 2025
सितारे ज़मीन पर ने कमाए थे इतने करोड़
वर्क फ्रंट की बात करें तो आमिर खान की हाल ही में फिल्म 'सितारे जमीन पर' रिलीज हुई. इसमें उनके साथ जेनेलिया डिसूजा भी नजर आईं. फिल्म का निर्माण आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले हुआ था. एक्टर की इस फिल्म से काफी उम्मीदें थी, लेकिन ये बॉक्स ऑफ़िस पर उम्मीदें के मुताबिक़ खरी नहीं उतरी पाई. 122 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने दुनिया भर में 266 करोड़ की कमाई की थी. इ
लाल सिंह चड्ढा भी हुई थी फ्लॉप
यह भी पढ़ें
इससे पहले उन्हें बतौर मुख्य अभिनेता फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में देखा गया था. हालांकि ये फिल्म भी बॉक्स ऑफ़िस पर बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई थी. इस फिल्म का सोशल मीडिया पर खूब बहिष्कार हुआ था. इस फिल्म में उनके करीना कपूर खान नजर आई थी, ये हॉलीवुड की फ़िल्म Forest Gump का हिंदी रिमेक थी.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें