Game Changer Twitter Review : Ram Charan - Kiara की फिल्म को मिले Mixed Reactions !
बता दें कि गेम चेंजर को पब्लिक की तरफ़ से मिले झूले रिएक्शन मिल रहे हैं। जहां कुछ लोगों को ये फ़िल्म आ रही है।वहीं कुछ लोगों ने इस फ़िल्म को नकार दिया है । कोई कह रहा है की ये साल 2025 की पहली फ़्लॉप है। वहीं कुछ का कहना है की इसमें लॉजिक कहां है। हालाँकि कुछ लोगों को ये फ़िल्म एवरेज लगी है । चलिए दिखाते हैं आपको लोगों के रिएक्शन ।
साउथ सुपरस्टार राम चरण और बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी बीते कई दिनों से अपनी फ़िल्म गेम चेंजर काफ़ी दिनों से चर्चा में बनी हुई है। अब फाइनली ये फ़िल्म थियेटर्स पर रिलीज़ हो गई है। जाने माने डायरेक्टर शंकर ने इस फ़िल्म को बनाया है, जो की इससे पहले Robot और 2.0 जैसी फ़िल्में बना चुके हैं। अब वो राम चरण और कियारा आडवाणी के साथ पॉलिटिकल एक्शन ड्रामा पर बेस्ड फ़िल्म लेकर आ गए हैं। अगर आप भी इस फ़िल्म को देखने का प्लान बना रहे हैं तो पहले सोशल मीडिया पर फ़िल्म के रिव्यू जाने ले। जिससे आपको भी क्लीयर हो जाएगा की आपको ये फ़िल्म देखनी चाहिए या नहीं ।
गेम चेंजर देख क्या बोले लोग ?
बता दें कि गेम चेंजर को पब्लिक की तरफ़ से मिले झूले रिएक्शन मिल रहे हैं। जहां कुछ लोगों को ये फ़िल्म आ रही है।वहीं कुछ लोगों ने इस फ़िल्म को नकार दिया है । कोई कह रहा है की ये साल 2025 की पहली फ़्लॉप है। वहीं कुछ का कहना है की इसमें लॉजिक कहां है। हालाँकि कुछ लोगों को ये फ़िल्म एवरेज लगी है । चलिए दिखाते हैं आपको लोगों के रिएक्शन ।
450 करोड़ के बजट में बनी फ़िल्म गेम चेंजर !
बता दें कि शंकर के डायरेक्शन में बनी फ़िल्म गेम चेंजर में Ram Charan और Kiara Advani के साथ साथ Jayaram,Srikanth, Suryah और Brahmanandam जैसे स्टार्स नज़र आए हैं। राम चरण की इस फ़िल्म को साउथ के जाने माने प्रोड्यूर दिल राजू ने प्रोड्यूस किया है। 450 करोड़ के बजट में बनी इस फ़िल्म को Japan, China, Malaysia और New Zealand ज़ैसी जगहों पर हुई है। इस फ़िल्म को काफ़ी ग्रेंड लेवल पर बनाया गया है।
छा गई राम चरण - कियारा आडवाणी की जोड़ी
बात करें राम चरण और कियारा आडवाणी की तो दोनों की जोड़ी को फ़िल्म में काफ़ी पसंद किया गया है। इससे पहले दोनों ने साथ में साल 2019 में Vinaya Vidheya Rama नाम की फिल्म में काम किया था । ये दूसरा मौका है जब दोनों की जोड़ी एक बार फिर से बड़े पर्दे पर देखने को मिली है। खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की मिले झूले रिएक्शन के बीच ये फिल्म अपना बजट भी निकाल पाती है या नहीं ।