Advertisement

पंजाब बाढ़: दिलजीत दोसांझ ने गोद लिए 10 गांव, वीडियो जारी कर बोले- हमें पंजाब की गोद से ही विदा होना है

पंजाब में बाढ़ ने खूब तबाही मचाई है. तकरीबन पंजाब के सारे जिले बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. संकट की इस घड़ी में कुछ लोग आगे बढ़कर बाढ़ पीड़ितों की मदद कर रहे हैं. दिलजीत दोसांझ ने पंजाब बाढ़ से प्रभावित 10 गांवों को गोद लिया है.

05 Sep, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
01:46 AM )
पंजाब बाढ़: दिलजीत दोसांझ ने गोद लिए 10 गांव, वीडियो जारी कर बोले- हमें पंजाब की गोद से ही विदा होना है

पिछले कुछ दिनों से पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, और हिमाचल प्रदेश में बाढ़ ने अपना कहर बरपा रखा है. वहां पर नदियां उफान पर हैं. इसके चलते हजारों लोग विस्थापित होने को मजबूर हैं. हालांकि बाढ़ की वजह से पंजाब के हालात ज्यादा खराब हैं और यहां स्थिति भयावह होती जा रही है. 
 
दिलजीत ने गोद लिए 10 गांव

खासकर पंजाब में बाढ़ ने खूब तबाही मचाई है. तकरीबन पंजाब के सारे जिले बाढ़ की चपेट में आ गए हैं.  संकट की इस घड़ी में कुछ लोग आगे बढ़कर बाढ़ पीड़ितों की मदद कर रहे हैं. गुरु रंधावा और एमी विर्क के बाद अब दिलजीत दोसांझ ने भी बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है. दरअसल दिलजीत दोसांझ ने पंजाब बाढ़ से प्रभावित 10 गांवों को गोद लिया है. उन्होंने एक NGO के साथ मिलकर ये बड़ा कदम उठाया है, एक्टर ने गुरदासपुर और अमृतसर के 10 गावों को गोद लिया है,जो बाढ़ से बुरी तरह से प्रभावित हुए हुए हैं. 

‘हमें पंजाब की गोद से ही विदा होना है’

इसके अलावा दिलजीत दोसांझ ने  एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लोगों से बड़ी संख्या में आगे आने और लोगों की मदद करने की अपील की है. इस वीडियो में दिलजीत कहते हैं, "नमस्कार, आज मैं हिंदी भाषा में बात करूंगा ताकि सब तक पहुंच जाए. पंजाब के हालात बाढ़ की वजह से बहुत खराब हैं. लोगों के घर बह चुके हैं, फसलें तबाह हो चुकी हैं, पशु भी मारे गए हैं, और लोगों की जिंदगियां बर्बाद हो चुकी हैं. पंजाब जख्मी है, पर हारा नहीं है. हम पंजाब में जन्मे हैं और हमें पंजाब की गोद से ही विदा होना है.”

‘ऐसा नहीं है कि राशन आदि देकर हम उनसे किनारा कर लेंगे’

उन्होंने आगे लिखा, "जितने भी पीड़ित परिवार हैं, हम सब उनसे कहना चाहते हैं कि हम उनके साथ हैं. ऐसा नहीं है कि राशन आदि देकर हम उनसे किनारा कर लेंगे. जब तक उनकी जिंदगी पटरी पर नहीं आ जाती, हम सब उनके साथ हैं. जितने भी लोकल एनजीओ और समाचार वाले हैं, वे बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. पंजाब के नौजवान भी आगे आकर लोगों की मदद कर रहे हैं. मैं उन सबका बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं. मेरे बहुत से दोस्त हैं जो मदद करना चाहते हैं. हम मिलकर इस कठिन समय का सामना करेंगे. पंजाब कई बार मुसीबत में पड़ा है, हर बार वह बाहर निकल गया है. मैं परमात्मा से प्रार्थना करता हूं कि हम सब मिलकर इस संकट से जल्द से जल्द बाहर आ जाएं.”

बाढ़ पीड़ित लोगों तक जरूरत का सामान पहुंचा रहे सोनू

बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए लगातार सेलेब्स आगे आ रहे हैं. इससे पहले सोनू सूद ने भी एक वीडियो शेयर करते हुए बताया था कि उन्होंने पीड़ितों की मदद के लिए राहत सामग्री भेजना शुरू कर दिया है. सोनू ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह पंजाब में फंसे बाढ़ पीड़ितों से मदद का वादा कर रहे हैं कि उन्होंने कुछ इलाकों में लोगों तक जरूरत के सामान पहुंचा दिए हैं, और बाकी जगहों तक भी पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने इसे कैप्शन दिया, "हम पंजाब के कुछ बाढ़ प्रभावित इलाकों तक पहुंच चुके हैं और बाकी जगहों तक भी पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं. यह सिर्फ मदद नहीं है, यह हमारा वादा है कि हम हमेशा आपके साथ खड़े रहेंगे. “

एमी विर्क ने बाढ़ पीड़ित 200 घरों को लिया गोद

पंजाबी एक्टर और सिंगर एमी विर्क ने भी इंस्टाग्राम पर बाढ़ प्रभावितों के लिए एक पोस्ट लिखी और मदद की पेशकश की. उन्होंने 200 घरों को गोद लेने का ऐलान किया है. एमी विर्क ने पोस्ट में लिखा, "पंजाब में बाढ़ से हुई तबाही देखकर दिल दुखता है. अपने लोगों को बिना छत के देखकर मैं पूरी तरह टूट गया हूं. उन्हें राहत देने के लिए एक छोटा सा प्रयास करने जा रहा हूं. हमारी टीम 200 घरों को गोद ले रही है, जिन्होंने अपना सब कुछ खो दिया है.”

उन्होंने कहा कि “यह सिर्फ आश्रय से जुड़ा नहीं है, बल्कि यह आशा, सम्मान और फिर से शुरुआत करने की ताकत देने के बारे में है. आइए हम सभी मिलकर जरूरतमंदों की हरसंभव मदद करें.”

गुरू रंधावा भी कर रहे बाढ़ग्रस्त लोगों की मदद 

लोकप्रिय पंजाबी सिंगर गुरू रंधावा पहले ही बाढ़ग्रस्त लोगों की मदद कर रहे हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, "पंजाब और बाढ़ से प्रभावित सभी राज्यों के लिए प्रार्थना. आइए हम हरसंभव मदद करें.मैं अपने इलाके डेरा बाबा नानक और अपने गांव धारोवाली के पास सहायता शिविर लगा रहा हूं.”

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें