महाकुंभ में डुबकी लगाते प्रकाश राज की फर्जी तस्वीर वायरल, एक्टर ने दी सख्त चेतावनी
महाकुंभ में डुबकी लगाते हुए प्रकाश राज की एक फर्जी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।एक्टर ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ऐसे लोगों को सख्त सजा मिलेगी और उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है।
Follow Us:
प्रकाश राज ने दी सख्त चेतावनी
महाकुंभ में पहुंचे सितारे
जहां एक ओर प्रकाश राज को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाहें उड़ाई जा रही हैं, वहीं कई अन्य बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सितारे महाकुंभ में पवित्र स्नान के लिए प्रयागराज पहुंचे हैं। इनमें अदा शर्मा, गुरु रंधावा, अनुपम खेर, रेमो डिसूजा, शंकर महादेवन और कई अन्य कलाकार शामिल हैं। हाल ही में ब्रिटिश बैंड "कोल्डप्ले" के लीड सिंगर क्रिस मार्टिन भी अपनी गर्लफ्रेंड डकोटा जॉनसन के साथ महाकुंभ में आए थे और संगम में डुबकी लगाई।
महाकुंभ का आयोजन हर बार लाखों श्रद्धालुओं को अपनी ओर खींचता है , और इस बार भी दुनियाभर से लोग इस धार्मिक महापर्व का हिस्सा बनने के लिए प्रयागराज पहुंच रहे हैं। हालांकि, सोशल मीडिया पर फैली फर्जी तस्वीरों और खबरों से बचने के लिए सभी को सतर्क रहने की जरूरत है, जैसा कि प्रकाश राज ने खुद अपने पोस्ट के जरिए बताया।
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement