'अब सब ठीक हो गया...', फिल्म हेरा फेरी 3 में कमबैक करने पर परेश रवाल ने दिया बड़ा बयान, सुनील शेट्टी ने भी दिया हिंट!
बॉलीवुड की आइकॉनिक कॉमेडी फ्रैंचाइज़ी हेरा फेरी 3 हाल के महीनों में परेश रावल के बाहर होने और अब उनकी वापसी की खबरों के कारण सुर्खियों में रही है. परेश के फिल्म से अचानक हटने और फिर वापसी ने फैंस के बीच उत्साह और अटकलों को जन्म दिया है. सुनील शेट्टी ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
Follow Us:
अक्षय कुमार की फिल्म हेरा फेरी 3 काफी टाइम से चर्चाओं में बनी हुई है, कुछ दिनों पहले बाबू भैया यानि परेश रावल इस फ़िल्म से अलग हो गए थे. जिसके पीछे कई तरह के दावे किए जा रहे थे. खबरें थी एक्टर अपने किरदार से ख़ुश नहीं थे. वो अब इस तरह का किरदार नहीं करना चाहते थे, इसीलिए उन्होंने फिल्म से अपने हाथ पीछे खींच लिए थे. जिसके बाद अक्षय कुमार की कंपनी ने परेश पर 25 करोड़ का मुकदमा ठोक दिया था.
परेश रावल की वापसी पर क्या बोले सुनील शेट्टी?
वहीं अब सुनने में आ रहा है कि सब कुछ ठीक हो गया है और परेश रावल की फिल्म में वापसी हो गई है. इन सबके बीच एक्टर सुनील शेट्टी ने परेश की वापसी पर अपना रिएक्शन दिया है. एक्टर ने एक बातचीत के दौरान कहा मैं भी सुन रहा हूं कि फाइन-ट्यूनिंग हो चुकी है. अब रिलीज़ के बाद ही बात करूंगा, उससे पहले हेरा फेरी के बारे में बात ही नहीं करूंगा."
सुनील ने बताया कैसी होगी ‘हेरा फेरी 3’
वहीं सुनील शेट्टी ने इस दौरान ये भी खुलासा किया कि हेरा फेरी 3 कैसी होगी. एक्टर ने कहा "यह पहले के दो भागों की तरह ही फैमिली एंटरटेनर होगी जो आपको केवल हंसाएगी और आप बिना किसी झिझक के अपने पूरे परिवार के सदस्यों के साथ इसे एंजॉय कर सकते हैं. ये परिवार की फिल्म है. शायद वो एक फिल्म है जहां आप सब मिलके एक साथ देख सकते हैं. अगर एक बार आप टीवी चालू कर देते हैं तो उसके बाद आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है, शरमाने की जरूरत नहीं है. आपको पता है कि लोग सिर्फ हंसने ही हंसने वाले हैं. छुप कर टीवी या मोबाइल फोन देखने की जरूरत नहीं है. परिवार से छुपा के नहीं."
हेरा फेरी 3 में वापसी करने पर बोले परेश रावल!
वहीं हाल ही में परेश रावल ने भी हेरा फेरी 3 में अपनी वापसी पर बयान दिया था. एक्टर ने हिमांशु मेहता से उनके पॉडकास्ट पर बात करते हुए कहा था “कोई विवाद नहीं है. जब लोग किसी चीज से इतना प्यार करते हैं, तो उनका कर्तव्य बनता है कि वे और अधिक मेहनत करें. सब साथ में आए, मेहनत करें. और कुछ नहीं. अब सब ठीक हो गया है.”
अक्षय कुमार ने उठाया था सख्त कदम!
बता दें कि हेरा फेरी 3 छोड़ना परेश रावल को भारी पड़ गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, परेश रावल के फिल्म से अचानक हटने पर अक्षय कुमार, जो इस बार हेरा फेरी 3 के प्रोड्सूर भी हैं, उन्होंने परेश रावल को एक कानूनी नोटिस भेजा था. इस नोटिस में परेश पर अन प्रोफेशनल रवैया अपनाने का आरोप लगाया गया था और 25 करोड़ रुपये का नुकसान भरने की मांग की गई थी.
मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा था कि परेश ने फिल्म के लिए पहले हां कहा, शूटिंग में हिस्सा लिया, लेकिन फिर बीच में ही बिना किसी ठोस वजह के हट गए. इससे फिल्म के मेकर्स को भारी नुकसान हुआ था.
परेश रावल ने ब्याज समेत लौटाया था साइनिंग अमाउंट!
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर ने फिल्म हेरा फेरी 3 का साइनिंग अमाउंट ब्याज समेत लौटा दिया था. एक लीडिंग वेबसाइट की रिपोर्ट में बताया गया था कि परेश रावल ने फिल्म के लिए साइनिंग अमाउंट के तौर पर 11 लाख रूपए लिए थे. अब उन्होंने फिल्म छोड़ने पर इस अमाउंट को 15 फीसदी ब्याज समेत वापस कर दिया है. इतना ही नहीं फिल्म छोड़ने से मेकर्स को जो असुविधा हुई है उसके हर्जाने के तौर पर कुछ और पैसा वापस कर दिया है. फिल्म हेरा फेरी से जुड़े एक सूत्र के हवाले से ये भी बताया था कि परेश रावल को फ़िल्म के लिए 15 करोड़ रूपए मिलने वाले थे. जिसमें से 14.89 करोड़ रूपए फिल्म की रिलीज के बाद मिलने वाले थे.
अप्रैल में शुरू की थी शूटिंग!
इस साल अप्रैल में हेरा फेरी 3 की शूटिंग शुरू हुई थी, जिसमें अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल तीनों शामिल थे. डायरेक्टर प्रियदर्शन की इस फिल्म में फैंस को वही पुराना मजा मिलने की उम्मीद थी. बताया जा रहा है कि परेश रावल को इस फिल्म के लिए उनकी सामान्य फीस से तीन गुना ज्यादा ऑफर किया गया है.
यह भी पढ़ें
हेरा फेरी फ्रेंचाइजी ने कमाए इतने करोड़!
बता दें कि हेरा फेरी का पहला पार्ट साल 2001 में रिलीज़ हुआ था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफ़िस पर 21 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. वहीं फिल्म का दूसरा पार्ट फिर हेरा फेरी साल 2006 में आया था, इसे भी पब्लिक की तरफ़ से जबरदस्त रिस्पांस मिला था और इस फिल्म ने 69 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था. वहीं अब जल्द ही हेरा फेरी 3 आने वाली है, जिसे काफी बड़े लवल पर बनाया जा रहा है, खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की परेश रावल की एंट्री के बाद फिल्म लोगों का दिल जीतने में कामयाब हो पाएगी या नहीं.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें