'सिक्योरिटी गार्ड भी टिकट नहीं खरीद रहा…', आमिर की सितारे ज़मीन पर का KRK ने उड़ाया मजाक, बोले- इसे फ्री में यूट्यूब पर रिलीज़ कर दो
आमिर खान की फिल्म सितारे ज़मीन पर जल्द ही रिलीज़ होने वाली है, वहीं इस बीच केआरके उर्फ कमाल आर खान ने एक्टर की फिल्म का सोशल मीडिया पर मजाक उड़ा दिया है.
Follow Us:
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान काफी दिनों से अपनी फिल्म सितारे ज़मीन पर के प्रमोशन में जुटे हुए हैं. फैंस एक्टर की इस फिल्म का बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार भी कर रहे हैं. एक्टर की इस फिल्म को साल 2007 में आई उनकी फिल्म तारे ज़मीन पर का सिक्यूल बताया जा रहा है.
आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर की एडवांस बुकिंग शुरु हो गई है. वहीं इस बीच बॉलीवुड एक्टर और फिल्म क्रिटिक कमाल आर खान उर्फ केआरके ने आमिर खान पर तंज कसा है, इतना ही नहीं उन्होंने एक्टर की फिल्मों को रिलीज़ से पहले ही डिजास्टर बता दिया है. केआरके अक्सर ही बॉलीवुड स्टार्स पर निशाना साधते ही रहते हैं, कभी सलमान तो कभी शाहरुख वो अपने एक्स अकाउंट पर स्टार्स के ख़िलाफ़ बयान बाजी करते ही रहते हैं.
केआरके ने सितारे ज़मीन पर का उड़ाया मजाक!
अब केआरके ने आमिर की फिल्म सितारे ज़मीन पर को लेकर दावा किया है कि एक्टर की फिल्म का टिकट तो उनका सिक्योरिटी गार्ड भी नहीं ख़रीद रहा है. केआरके ने आमिर खान की फिल्म को लेकर अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा “आज आमिर खान की बीमार फिल्म सितारे जमीन पर की एडवांस बुकिंह ओपन हुई है और यहां तक कि आमिर के सिक्योरिटी गार्ड ने भी फिल्म की टिकट नहीं खरीदी. इसकी 0 प्रतिशत एडवांस बुकिंग हैं. इसका मतलब है कि फिल्म रिलीज से पहले ही डिजास्टर हो गई है. बधाई हो भाई.”
Today Tingu bhai Amir Khan Ki Beemar Film #SitareZameenPar Ki advance booking open Huyee Hai. And Even Amir’s security guard didn’t buy ticket. It’s having 0% advance. Means it has become disaster before the release. Congrats to Tingu Bhai.😜😁
— KRK (@kamaalrkhan) June 17, 2025
‘इसे फ्री में यूट्यूब में रिलीज करना चाहिए’
केआरके यहीं नहीं रूके उन्होंने अपने दूसरे पोस्ट में फिल्म सितारे जमीन को लेकर कहा है कि इसे फ्री में यूट्यूब में रिलीज करना चाहिए. केआरके ने अपने दूसरे पोस्ट में लिखा “पूरी लंदन सिटी में सितारे जमीन पर को केवल एक थिएटर में एक शो शुक्रवार को मिला है. मैं नहीं समझ पा रहा कि आमिर खान क्यों इस फिल्म को थिएटर में रिलीज कर रहे हैं? उन्हें ये फिल्म यूट्यूब पर 100 प्रतिशत फ्री में रिलीज कर देना चाहिए.”
Only one theatre in entire #London city is having only one show of film #SitaareZameenPar on Friday.
— KRK (@kamaalrkhan) June 18, 2025
I can’t understand, why Aamir Khan is releasing this film in the theatre? He should release the film on #YouTube 100% free.
सितारे ज़मीन पर’ से जुड़ा पीएम मोदी का कनेक्शन!
हाल ही में खबरें आई थी की सितारे ज़मीन पर रिलीज से पहले ही सेंसर बोर्ड में अटक गई थी, दरअसल आमिर की फिल्म सितार ज़मीन पर सेंसर बोर्ड की कैंची चली थी. सीबीएफसी यानि सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने फिल्म के दो सीन में कट का सुझाव दिया था. लेकिन आमिर खान जिन्हें मानने को तैयार नहीं थे. एक्टर अपनी बात पर अड़े हुए थे . जिसकी वजह से उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था .
हालांकि अब सेंसर बोर्ड की तरफ़ से फिल्म के कुछ शब्द बदलने और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम जोड़ने जैसे बदलाव किए गए हैं. एक लीडिंग वेबसाइट की रिपोर्ट की मानें तो सेंसर बोर्ड की रिवाइजिंग कमिटी ने फिल्म में इस्तेमाल शब्द बिज़नेस वुमन को बदलकर बिज़नेस प्रसव करने को कहा है, साथ ही एक जगह माइकल जैक्सन की जगह लवबर्ड्स और इसके अलावा एक सीन में कमल की जगह लोटस शब्द के इस्तेमाल के इस्तेमाल करने की बात ही है.
इतना ही नहीं कमिटी ने फिल्म के पुराने डिस्क्लेमर को हटाने की बात करते हुए एक नए डिस्क्लेमर को जोड़ने को कहा है, जिसमें पीएम मोदी का कोट शामिल किया गया है. इन सभी बदलावों के बाद फिल्म को CBFC यानि सेंसर बोर्ड की तरफ़ से UA 13
+ सर्टिफ़िकेट दिया है. यानि आमिर की इस फिल्म को सभी उम्र के लोग देख सकते हैं. वहीं 13 साल से छोटे बच्चों को अपने पेरेंट्स के साथ ये फिल्म देखने की इजाज़त है.
क्या आमिर खान करेंगे दमदार वापसी!
बता दें कि आमिर खान तीन साल बाद इस फिल्म के ज़रिए वापसी कर रहे हैं, ऐसे में एक्टर को इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं. एक्टर की बीते कुछ सालों से फिल्में फ्लॉप साबित हो रही हैं, साल 2022 में आई उनकी फिल्म लाल सिंह चड्ढा बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई थी. फिल्म अपना बजट भी निकालने में सफल नहीं हो पाई थी. ऐसे में फिल्म सितारे ज़मीन पर एक्टर के लिए बेहद ज़रूरी है. अगर ये फिल्म बॉक्स ऑफ़िस पर फ्लॉप साबित होती है तो एक्टर को ज़ोर का झटका लगना लाजमी है.
चैंपियंस से प्रेरित है सितारे ज़मीन पर
बात करें आमिर खान की फिल्म सितारे ज़मीन पर की तो ये फिल्म हॉलीवुड फिल्म चैंपियंस का हिंदी रीमेक है. फिल्म में एक्टर कोच के रोल में नज़र आएंगे. आमिर की फिल्म सितारे ज़मीन पर को R. S Prasanna ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में आमिर खान और जेनेलिया डिसूजा लीड रोल में नज़र आएंगे. ये फिल्म 20 जून को थियेटर्स पर दस्तक देगी. फिल्म का ट्रेलर तो लोगों को काफी पसंद आया है, लेकिन कई लोग इसे चैपियंस की हूबहू कॉपी बता रहे हैं.
यह भी पढ़ें
आमिर खान ने उठाया बड़ा कदम
वहीं सितारे ज़मीन पर की रिलीज़ से पहले आमिर खाम ने एक बड़ा कदम उठाया है, जिसने इंडस्ट्री के भी होश उड़ा दिए हैं. दरअसल आमिर की ये फिल्म सिर्फ थियेटर्स में ही रिलीज़ होगी. इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम नहीं किया जाएगा. बीते कुछ सालों से देखने को मिल रहा है कि थियेटर्स में फिल्म रिलीज़ होने के 2 महिने बाद ही मेकर्स अपनी फिल्म को ओटीटी पर स्ट्रीम कर देते हैं. लेकिन आमिर ये फैसला किया है कि वो अपनी फिल्म सितारे ज़मीन पर को सिर्फ थियेटर में ही रिलीज़ करेंगे. खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की सितारे ज़मीन पर बॉक्स ऑफ़िस पर जादू चलाने में कामयाब हो पाती है या नहीं.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें