Advertisement

एल्विश यादव ने मन्नारा चोपड़ा संग डेटिंग अफवाह पर लगाई मुहर, किया मजेदार खुलासा

एल्विश यादव ने अपने नए पॉडकास्ट में मन्नारा चोपड़ा के साथ डेटिंग की अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी। मजाकिया अंदाज में एल्विश ने कहा कि उनका मन्नारा के साथ चक्कर चल रहा है, लेकिन ये सब महज एक मजाक था।

यूट्यूब के पॉपुलर स्टार और बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव फिर से चर्चा में हैं। इस बार वो अपने नए पॉडकास्ट और एक्ट्रेस मन्नारा चोपड़ा के साथ अफेयर की अफवाहों को लेकर सुर्खियों में आए हैं। हाल ही में रिलीज हुए उनके पॉडकास्ट के प्रोमो में एल्विश ने खुद इस मुद्दे पर खुलकर बात की और मजाक करते हुए इसपर एक मजेदार खुलासा किया।

एल्विश के पॉडकास्ट में नया ट्विस्ट

एल्विश यादव का नया पॉडकास्ट थोड़ा अलग है, क्योंकि इस बार वो अपने ही दूसरे किरदार ‘राव साहब’ के साथ इंटरव्यू करते नजर आ रहे हैं। प्रोमो में, एल्विश अपने दूसरे किरदार राव साहब से सवाल करते हैं, “पहली अफवाह ये है कि आपका मन्नारा चोपड़ा के साथ अफेयर चल रहा है और लाफ्टर शेफ्स 2 में उसने आपकी एंट्री करवाई है।” इस पर राव साहब (एल्विश यादव) मजाकिया अंदाज में जवाब देते हैं, “बिल्कुल सही है, मन्नारा के साथ मेरा चक्कर चल रहा है और उसने ही मेरी एंट्री करवाई है, सिर्फ लाफ्टर शेफ्स में ही नहीं, बल्कि क्लब में भी।”

अफवाहों का बनाया मजाक 

हालांकि, ये सब सिर्फ मजाक था, और एल्विश ने साफ किया कि मन्नारा चोपड़ा और वो सिर्फ अच्छे दोस्त हैं। पहले भी एल्विश और मन्नारा को एक साथ देखा गया है, और इसी वजह से फैंस के बीच उनके रिलेशनशिप को लेकर काफी चर्चाएं हो रही थीं।

एल्विश का ये अनोखा ‘डुअल कैरेक्टर पॉडकास्ट’ फैंस को काफी पसंद आ रहा है। उनकी मजाकिया बातों और बेबाक अंदाज ने सभी का दिल जीत लिया है। अब देखना होगा कि आने वाले पॉडकास्ट एपिसोड में और कौन-कौन से मजेदार खुलासे होते हैं!

बता दें इस पॉडकास्ट के जरिए एल्विश ने अपने नए किरदार ‘राव साहब’ को भी फैंस के सामने पेश किया है, जो काफी रोचक है। एल्विश ने इस नए कांसेप्ट के साथ खुद को और भी यूनिक तरीके से पेश किया है।तो, अगर आप भी एल्विश के मजेदार पॉडकास्ट का मजा लेना चाहते हैं, तो जरूर सुनिए और जानिए उनके बारे में और भी दिलचस्प बातें।



Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

अधिक →