Ekta Kapoor ने Vivian Dsena को जमकर सुनाई खरी-खरी, कहा - "काम का घमंड किसको..
एकता कपूर ने बिग बॉस 18 के वीकेंड का वार के दौरान विवियन डीसेना को जमकर लताड़ लगाई। एकता ने विवियन से कहा कि काम का घमंड दिखाने का कोई मतलब नहीं है और यह भी पूछा कि आठ साल बाद बिग बॉस में आने का क्या कारण था।

Follow Us:
एकता ने विवियन से कहा, "आप आठ-दस साल इंडस्ट्री में काम कर चुके हैं, तो क्या हो गया? क्या अब हर किसी को आपको सिंहासन पर बिठा देना चाहिए?" इस पर विवियन ने कहा कि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं कहा था। इसके बाद एकता ने विवियन को लताड़ते हुए कहा, "काम का घमंड आप किसे दिखा रहे हो? आप घर के दूसरे कंटेस्टेंट्स से दूर रहते हो, तो अगर आपको ऐसा ही करना था तो फिर आप आठ साल बाद बिग बॉस में क्यों आए?" एकता का ये बेबाक हमला विवियन पर काफी तीखा था, लेकिन विवियन ने इस पर कोई रिएक्शन नहीं दिया।
एकता कपूर की बातों पर बाकी घरवाले भी सहमति जताते हुए नजर आए। एकता ने न सिर्फ विवियन, बल्कि शो के बाकी कंटेस्टेंट्स की भी क्लास लगाई। उनके इस खुलकर बोलने के अंदाज को दर्शकों ने काफी सराहा।
अब ये देखना दिलचस्प होगा कि इस वीकेंड का वार में और कौन-कौन से ड्रामे सामने आते हैं और कंटेस्टेंट्स की ओर से कैसी प्रतिक्रियाएं मिलती हैं। एकता कपूर की बातों के बाद घरवालों के बीच क्या माहौल बनता है, ये देखने के लिए फैंस ये देखने के लिए फैंस कि एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है।
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें