'पैनिक नहीं करें'..., Operation Sindoor के बाद दिशा पाटनी की बहन खुशबू ने लोगों को दी सलाह, बोलीं- आप मॉक ड्रिल करें
खुशबू ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि फाइनली वो दिन आ गया है जिसका हमें इंतजार था. भारत ने पीओके के टारगेट एरिया में अटैक किए हैं. जहां पर आतंकी रहा करते थे. ये बहुत सटीक अटैक थे. सरकार अपना काम कर रही है. फोर्सेस भी अपना काम कर रही है. लेकिन आपको क्या करना है. सबसे पहले तो पैनिक नहीं करें.
Follow Us:
पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला ले लिया गया है. पाकिस्तान ने जिन मांगों के सिंदूर मिटाए थे आख़िरकार उसका बदला ले लिया गया है. भारतीय वायुसेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की है. भारत सरकार की ओर से दिए गए इस जोरदार जवाब पर हर कोई अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है.
इस बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी की बहन और एक्स आर्मी ऑफिसर खुशबू पाटनी का भी इस मामले पर रिएक्ट किया है, उन्होंने एक वीडियो शेयर कर इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. खुशबू पटानी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वहीं अब खुशबू पटानी ने ऑपरेशन सिंदूर पर रिएक्ट करते हुए लोगों से अपील की है पैनिक करने की ज़रूरत नहीं है.
ऑपरेशन सिंदूर पर क्या बोलीं खुशबू पटानी!
खुशबू ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि “फाइनली वो दिन आ गया है जिसका हमें इंतजार था. भारत ने पीओके के टारगेट एरिया में अटैक किए हैं. जहां पर आतंकी रहा करते थे. ये बहुत सटीक अटैक थे. सरकार अपना काम कर रही है. फोर्सेस भी अपना काम कर रही है. लेकिन आपको क्या करना है. सबसे पहले तो पैनिक नहीं करें. कुछ नहीं होता. ये सब चीजें होती रहेंगी. आपके लिए जरूरी है कि आप मॉक ड्रिल करें. हर अथॉरटीज भी समझाएंगी. आपतो तैयार रहना है. चाहे समझाया जा रहा है या नहीं लेकिन आपको अपना इंतजाम करके रखना है. कुछ भी हो, पैनिक होने की बात नहीं है. जय हिंद, जय भारत, सपोर्ट ऑपरेशन सिंदूर.”
लोगों को मॉक ड्रिल के बारे में समझाया!
बता दें कि खुशबू ने इससे पहले सोशल मीडिया पर एक और वीडियो शेयर किया था. जिसमें उन्होंने लोगों को मॉक ड्रिल के बारे में समझाया था. उन्होंने इससे जुड़ा वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था मुश्किल वक्त, कमांडो ताकत सिविल डिफेंस के लिए मॉक ड्रिल कृपया किसी भी प्रतिकूल परिस्थितियों के लिए अभ्यास करें.
पहलगाम हमले पर भड़कीं थी खुशबू पटानी!
बता दें कि खुशबू पटानी ने पहलगाम हमले पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने बदला लेने की मांग की थी. एक्स आर्मी ऑफ़िसर ने नाराजगी ज़ाहिर करते हुए लिखा था कि “मैं आपको बता रही हूं, ये आतंकवादी नहीं हैं. मैं कश्मीर में 2 साल तक रही हूं. दो साल तक मैं आर्मी में सर्व किया है. मैं पहलगाम में थी. मैंने कश्मीर में कई सारी जगह देखी है. सब चप्पा-चप्पा देखा हुआ है मेरा. ये जो स्पेशली जो पहलगाम है, इसका तो मिनी स्विट्जरलैंड टाइप का कुछ रहता हैं यहां पर. मुझे लगता है कि मैंने इसको देखा भी है. बहुत बड़े-बड़े ग्राउंड हैं यहां पर. ये जो मैटर इन्होंने छेड़ दिया है. मुझे यकीन है कि हमारे प्रधानमंत्री... बदला तो होना ही होना है.”
खुशबू ने वीडियो में आगे कहा था “हम इसको ज्यादा आतंकवाद आतंकवाद कहकर अपने आप को दिमाग अपना खराब ना करें. ये पाकिस्तानी आर्मी है. और हमारी जो फौज है, वो पूरी तरह से मशीनों से लैस और ट्रेन्ड है. ऑर्डर मिलने की तैयारी होनी चाहिए. और इन चीजों को हल्के में नहीं लेना चाहिए, क्योंकि इनका तो जिहाद ही है पूरा पूरा गेम और ये भारतीयों को पसंद नहीं करते, चाहे वो किसी भी धर्म के हों. मैं बता रही हूं. तो ये सोचना कि हम सभ नेगोशिएट कर लेंगे, ये कर लेंगे, वो कर लेंगे, हो गया, 75 साल से ऊपर हो गया है नेगोशिएट ही चल रहा है. अब इनका खत्म करो. मेरा खून खौल रहा है और उबल रहा है. जिस तरह से उन्होंने लोगों की जान ली है, उनकी भी जिंदगी खत्म होनी चाहिए.”
आतंकियों के 9 ठिकानों पर एयरस्ट्राइक!
बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत जैश के 4, लश्कर के 3 और हिजबुल के 2 आतंकी ठिकाने हमले में तबाह किए, जिसमें मुजफ्फराबाद, कोटली, गुलपुर, बिंबर, सियालकोट, चक अमरू, मुरीदके, बहावलपुर शामिल है. बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत कई अधिक आतंकियों की मौत हो गई है. इस ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकियों और उनके ठिकानों पर कार्रवाई की गई है, पाकिस्तानी सेना पर हमला नहीं किया गया है.
क्यों हुआ ऑपरेशन सिंदूर!
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों ने 26 नाम और धर्म पूछकर टूरिस्ट्स की हत्या कर दी थी. इस घटना से हर कोई हिल गया था. पूरा देश भारतीय सरकार से इंसाफ की गुहार लगा रहा था और आखिरकार सरकार ने न्याय कर दिया है. इंडियन आर्मी ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत बड़ी कार्रवाई कर साबित कर दिया है कि भारत छुप बैठने वालों में से नहीं है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें