'Sardaarji 3' के विरोध पर भड़कीं दिलजीत की एक्स-मैनेजर, कहा – 'वो हिंदू नहीं, पगड़ी पहनता है इसलिए...'
दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'सरदार जी 3' पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की कास्टिंग को लेकर विवादों में है. सोशल मीडिया पर बायकॉट की मांग तेज हो गई है. अब दिलजीत की एक्स-मैनेजर सोनाली सिंह ने ट्रोल्स को करारा जवाब देते हुए पूछा है हर बार एक कलाकार को देशभक्ति क्यों साबित करनी पड़ती है? जानें पूरा मामला.

पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ की नई फिल्म ‘सरदार जी 3’ इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है. वजह है फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की कास्टिंग. जैसे ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ, सोशल मीडिया पर लोगों ने नाराजगी जाहिर की और फिल्म के बायकॉट की मांग करने लगे. इस विरोध ने इतना जोर पकड़ा कि फिल्म की भारत में रिलीज पर सवाल उठने लगे.
इस विवाद के बीच, दिलजीत दोसांझ की पूर्व मैनेजर सोनाली सिंह उनके समर्थन में सामने आई हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक लंबा पोस्ट लिखकर दिलजीत का बचाव किया और ट्रोल करने वालों से कई जरूरी सवाल पूछे.
सोनाली सिंह ने क्या कहा?
सोनाली सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा कि 'सरदार जी 3' पर हो रहा विरोध काफी दुखद और गलत है. उन्होंने बताया कि फिल्म की शूटिंग भारत-पाकिस्तान के बीच हाल के तनाव से पहले ही पूरी हो गई थी. ऐसे में कलाकारों को गलत ठहराना ठीक नहीं है.
सोनाली का कहना है कि ये फिल्म किसी बड़े फिल्म प्रोडक्शन हाउस की नहीं है, बल्कि एक छोटे स्तर पर बनी स्वतंत्र फिल्म (इंडिपेंडेंट प्रोजेक्ट) है. ऐसे में अगर लोग फिल्म को बायकॉट करते हैं, तो इसका सीधा असर सिर्फ दिलजीत पर नहीं, बल्कि उन सैकड़ों लोगों पर पड़ेगा जिन्होंने दिन-रात मेहनत करके इस फिल्म को बनाया है.
सोनाली ने अपने पोस्ट में ये भी कहा कि दिलजीत दोसांझ ने हमेशा भारत का नाम गर्व से ऊंचा किया है. उन्होंने दुनिया भर में भारतीय संस्कृति और भाषा को फैलाया है. लेकिन फिर भी उन्हें हर बार ये साबित करना पड़ता है कि वो देशभक्त हैं.
उन्होंने सवाल उठाया —
“क्या सिर्फ इसलिए किसी कलाकार की देशभक्ति पर शक किया जाएगा क्योंकि वो पगड़ी पहनता है या किसी धर्म से जुड़ा है?”
उनका मानना है कि कलाकार भी इंसान होते हैं और उन्हें भी सम्मान और समझदारी से पेश आना चाहिए.
भारत में नहीं होगी फिल्म की रिलीज
सोशल मीडिया पर बढ़ते विवाद को देखते हुए दिलजीत दोसांझ ने बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने तय किया है कि ‘सरदार जी 3’ को भारत में रिलीज नहीं किया जाएगा. इस फैसले से उन्हें खुद को बड़ा नुकसान हो सकता है आर्थिक रूप से भी और प्रोफेशनली भी.
लेकिन सोनाली का कहना है कि दिलजीत ने यह फैसला इसलिए लिया क्योंकि वो देशवासियों की भावनाओं का सम्मान करना चाहते हैं.उन्होंने देश के मूड को समझते हुए ये कठिन कदम उठाया, जो कि बहुत बड़ा त्याग है.
अब विदेशों में रिलीज होगी फिल्म
सोनाली सिंह ने ये भी बताया कि दिलजीत दोसांझ ने उन परिवारों की चिंता की है जो इस फिल्म से जुड़े हैं. वो नहीं चाहते कि किसी की रोजी-रोटी पर असर पड़े. यही वजह है कि अब ‘सरदार जी 3’ को भारत में नहीं बल्कि विदेशों में 27 जून को रिलीज किया जाएगा.
इस फिल्म के डायरेक्टर अमर हुंदाल हैं और टीम ने इसमें बहुत मेहनत की है. अब ये फिल्म अमेरिका, कनाडा, यूके और अन्य देशों के सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी.बता दें ‘सरदार जी 3’ के ट्रेलर पर भड़के लोग शायद ये नहीं देख पा रहे कि फिल्म सिर्फ एक कलाकार का काम नहीं होती ये एक पूरी टीम की मेहनत होती है.बायकॉट कल्चर में कभी-कभी ऐसी फिल्में भी निशाना बन जाती हैं, जिनका उद्देश्य किसी की भावनाएं ठेस पहुंचाना नहीं होता.