दिलजीत को PAK एक्ट्रेस संग काम करना पड़ा महंगा, T-Series के मालिक ने लगाया बैन, FWICE का बड़ा दावा!
टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने दिलजीत दोसांझ को लेकर बड़ा कदम उठाया है, जिसे लेकर FWICE यानि फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्पलॉइज ने एक बड़ा दावा किया है.

पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर संग काम करने के बाद से ही दिलजीत दोसांझ बुरे फंसे हुए हैं, हाल ही में खबरें आई थी की FWICE यानि फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्पलॉइज ने दिलजीत दोसांझ को बार्डर 2 में हटाने की मांग की थी. उन्होंने बॉर्डर 2 के मेकर्स को नोटिस भेजा था , जिसमें दिलजीत दोसांझ की कास्टिंग पर पुनर्विचार करने को कहा था.
रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि बॉर्डर 2 के प्रोड्यूसर भूषण कुमार फिल्म से दिलजीत दोसांझ को बाहर कर सकते हैं. लेकिन 2 जुलाई को दिलजीत ने सोशल मीडिया पर फिल्म से जुड़ा एक पोस्ट किया था. जिसके बाद फिल्म में उनकी मौजूदगी को कन्फर्म कर दिया था.
क्या दिलजीत पर भूषण कुमार ने लगाया बैन?
वहीं अब FWICE यानि फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्पलॉइज ने दावा किया है कि टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने दिलजीत दोसांझ को बैन कर दिया है. हालांकि उन्हें बॉर्डर 2 से बाहर नहीं किया गया है. इंडिया टु़डे से बातचीत में FWICE के लीडर बीएन तिवारी ने कहा, “हम कई बार भूषण कुमार से मिल चुके हैं. उन्होंने हमें बताया कि फिल्म का शूट लगभग पूरा हो चुका है. छोटा सा पोर्शन बचा है, जिसमें गाने की शूटिंग बची है. उन्होंने हमें कहा कि अगर दिलजीत को इस समय पर फिल्म से हटाते हैं तो प्रोडक्शन को काफी नुकसान होगा. इसलिए हम लोगों ने भी सोचा कि बात वो सही कह रहे हैं, हम लोगों ने 'बॉर्डर 2' से बैन हटा दिया है.”
बीएन तिवारी ने आगे कहा, “हम लोग नहीं चाहते कि एक व्यक्ति की वजह से पूरी टीम को नुकसान झेलना पड़े. फिल्म में सनी देओल हैं, वरुण धवन और अहान शेट्टी भी हैं. उन लोगों को हम पूरा सपोर्ट करते हैं. उनका फिल्म में एक बड़ा किरदार है. प्रोडक्शन के साथ हमारे शुरू से अच्छे रिश्ते भी रहे हैं. इसलिए हम लोगों ने सोचा कि बैन हटा देते हैं. इसके अलावा फिल्म में कोई पाकिस्तानी एक्टर भी नहीं है. फिल्म हमारी आर्मी और नेशनल मुद्दे पर बनी है. इसलिए हम लोगों ने भूषण कुमार की रिक्वेस्ट को माना है और टीम को दिलजीत के साथ काम करने को लेकर हामी भरी है.”
‘भूषण दिलजीत को कभी कास्ट नहीं करेंगे’
वहीं FWICE कमिटी के एडवाइज़र और फिल्मेकर अशोक पंडित ने इस मामले को लेकर “भूषण कुमार ने यह लिखित में दिया है कि दिलजीत दोसांझ को वो अपने प्रोडक्शन के तहत फिर कभी किसी फिल्म के लिए कास्ट नहीं करेंगे. अशोक ने कहा- फिल्म की 80-85 फीसदी शूटिंग हो चुकी है. दिलजीत का काम लगभग पूरा हो चुका है. भूषण कुमार ने फेडरेशन से इजाजत मांगी है कि फिल्म को पूरा होने दें और भविष्य में वो कभी दिलजीत को कास्ट नहीं करेंगे. इसपर वो जल्द ही एक लेटर भी हम फेडरेशन वालों को देने वाले हैं.”
अशोक ने आगे कहा, “हम नहीं चाहते कि इंडस्ट्री के प्रोड्यूसर को आर्थिक रूप से परेशानी फेस करनी पड़े. बाकी के फिल्ममेकर्स को दिलजीत के साथ काम करने की इजाजत नहीं होगी. आगे भविष्य में जो भी दिलजीत के साथ हम लोगों से ऊपर होकर काम करता है तो आर्थिक रूप से उसे नुकसान होगा और इसमें फेडरेशन की कोई गलती नहीं होगी. अभी के लिए हम लोगों ने सोचा है कि प्रोड्यूसर को इस स्थिति में सपोर्ट करें.”
FWICE ने मेकर्स को भेजा था नोटिस!
FWICE के टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार, प्रोड्यूसर जेपी दत्ता. निधि दत्ता और डायरेक्टर अनुराग सिंह को संबोधित करते हुए लिखा कि “FWICE आपकी अपकमिंग फिल्म बॉर्डर 2 में दिलजीत दोसांझ की कास्टिंग को लेकर बेहद निराश और चिंतित है.दिलजीत ने बड़ी ही बेशर्मी से देश में चल रही संवेदनशील स्थिति की अनदेखी की है.FWICE पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि पाकिस्तानी आर्टिस्ट्स के साथ किसी भी तरह का सहयोग या कोलैबोरेशन स्वीकार नहीं किया जाएगा.”
FWICE ने आगे कहा “इस तरह का कदम हमारी सेना और देशवासियों का अपमान है, जिन्होंने सीमाओं पर आतंकियों की गोलियों का सामना किया है.बॉर्डर 2 एक ऐसी फिल्म है जो हमारे जवानों की कुर्बानी को दिखाती है.ऐसे में दिलजीत की कास्टिंग बेहद निराशाजनक है.”
इसके अलावा उन्होंने आगे कहा, “हम आपसे निवेदन करते हैं कि आप अपने कास्टिंग निर्णय पर पुनर्विचार करें.FWICE की अपेक्षा है कि फिल्म इंडस्ट्री एकजुट होकर भारत के साथ खड़ी हो.हमारा देश सबसे ऊपर है और हम यही उम्मीद अपने सिनेमा के सम्माननीय लोगों से भी करते हैं.”
हानिया आमिर की कास्टिंग पर विवाद
22 अप्रैल 2025 को हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत में पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगा दिया गया था. कई पाकिस्तानी कलाकारों के इंस्टाग्राम अकाउंट भी भारत में सस्पेंड कर दिए गए. सरदार जी 3 में हानिया आमिर के होने की खबरें पहले से थीं, लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण ये अफवाह थी कि उनके हिस्से को फिल्म से हटाया जा सकता है. कुछ सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया गया कि हानिया को फिल्म से बाहर कर दिया गया है.
हालांकि, ट्रेलर ने इन दावों को खारिज कर दिया. ट्रेलर में हानिया आमिर दिलजीत दोसांझ के साथ रोमांस करती नजर आईं, और उनका किरदार फिल्म में काफी महत्वपूर्ण लग रहा है. इसके बाद दिलजीत को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. लोग सवाल उठा रहे हैं कि जब सरकार ने पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगाया है, तो दिलजीत ने हानिया के साथ काम कैसे किया.
हानिया आमिर का ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर बयान
हानिया आमिर ने पहलगाम हमले के बाद भारत के जवाबी सैन्य अभियान ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में गुस्सा जाहिर किया था. उन्होंने लिखा, “मेरे पास अभी कोई आकर्षक शब्द नहीं हैं. मेरे पास बस गुस्सा, दर्द, और भारी दिल है. एक बच्चा चला गया. परिवार बिखर गए. और किस लिए? इस तरह से आप किसी की रक्षा नहीं करते. यह क्रूरता है—साफ और स्पष्ट. आप निर्दोष लोगों पर बम नहीं फेंक सकते और इसे रणनीति कह सकते हैं. यह ताकत नहीं, कायरता है. हम आपको देख रहे हैं.”
कब रिलीज़ होगी बॉर्डर 2?
बता दें कि बॉर्डर 2 में दिलजीत दोसांझ के अलावा सनी देओल, वरूण धवन, अहान शेट्टी और सोनम बाजवा भी अहम रोल में नज़र आएंगे, फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है. देशभक्ति से ओतप्रोत इस फिल्म को अनुराग सिंह डायरेक्ट कर रहे हैं. ये फिल्म साल 2026 में गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज़ होगी.