दिलजीत दोसांझ की 'सरदार जी 3' विवादों में घिरी, पाकिस्तानी कलाकारों के कारण उठी बैन की मांग
दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'सरदार जी 3' विवादों में घिरी. पाकिस्तानी कलाकारों की मौजूदगी पर संघ ने बैन की मांग की. जानिए पूरी खबर और अपडेट.

पंजाबी फिल्मों के मशहूर एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ की नई फिल्म 'सरदार जी 3' इन दिनों चर्चा में है, लेकिन वजह फिल्म की कहानी या गाने नहीं, बल्कि कुछ और है.फिल्म अब विवादों में घिर गई है, और इसकी वजह है इसमें पाकिस्तानी कलाकारों की मौजूदगी.
रिपोर्ट्स के अनुसार, 'सरदार जी 3' में पाकिस्तानी कलाकार जैसे कि हानिया आमिर, नासिर चिन्योटी, डैनियल खावर और सलीम अलबेला भी एक्टिंग कर रहे हैं. फिल्म में इन कलाकारों के होने से विवाद खड़ा हो गया है. महाराष्ट्र में बीजेपी से जुड़ी एक संस्था चित्रपट कामगार आघाड़ी संघ ने इस पर नाराजगी जताई है.
फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग
संघ का कहना है कि जब पाकिस्तान बार-बार भारत के खिलाफ बयान देता है और सीमा पर तनाव बनाए रखता है, तब हमें वहां के कलाकारों को अपने सिनेमा में काम नहीं देना चाहिए. उनका कहना है कि पाकिस्तानी कलाकारों को मौका देना हमारे सैनिकों के बलिदान का अपमान है.
संघ ने ये भी मांग की है कि फिल्म को CBFC (सेंसर बोर्ड) से सर्टिफिकेट न दिया जाए और इसे भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज न होने दिया जाए. उनका मानना है कि ये सिर्फ राजनीति का नहीं, बल्कि देश की इज्जत और सम्मान का सवाल है.
संघ का बयान क्या कहता है?
संघ ने अपने बयान में कहा:
“हम किसी भी पाकिस्तानी कलाकार को भारतीय फिल्मों में देखने के खिलाफ हैं. ये देश की जनता की भावनाओं से जुड़ा मामला है. पाकिस्तान को भारत का दुश्मन देश माना गया है, ऐसे में उसके कलाकारों के लिए दरवाजे खोलना सही नहीं है.”
फिल्म की टीम की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं
अब तक फिल्म के निर्देशक या दिलजीत दोसांझ की टीम की ओर से इस विवाद पर कोई जवाब नहीं आया है. हालांकि सोशल मीडिया पर लोग इस मुद्दे पर अलग-अलग राय रख रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि कला की कोई सीमा नहीं होती, जबकि कई लोग मानते हैं कि राष्ट्रहित पहले है.
सरकार से अपील
संघ ने भारत सरकार और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से अपील की है कि वो इस मामले में तुरंत कदम उठाएं. उन्होंने मांग की है कि ‘सरदार जी 3’ को सेंसर सर्टिफिकेट न दिया जाए और इसकी रिलीज पर रोक लगाई जाए.
बता दें ‘सरदार जी 3’ एक बड़ी पंजाबी फिल्म मानी जा रही थी, लेकिन रिलीज से पहले ही ये एक बड़े विवाद में उलझ गई है. अब सबकी नजर सेंसर बोर्ड और सरकार पर है कि वो इस मामले में क्या फैसला लेते हैं. क्या फिल्म को समय पर रिलीज किया जाएगा या इसे रोक दिया जाएगा — इसका जवाब आने वाले दिनों में मिल जाएगा.