Advertisement

खालिस्तानी संगठन की दिलजीत दोसांझ को धमकी, ऑस्ट्रेलिया कॉन्सर्ट रद्द करने का दबाव, अमिताभ बच्चन से कनेक्शन ने बढ़ाया विवाद

Diljit Dosanjh को एक खालिस्तानी समूह द्वारा धमकी मिली है, जो उनकी आगामी ऑस्ट्रेलिया कॉन्सर्ट को रद्द करने का दबाव बना रहा है. इस विवाद में SFJ नामक समर्थक-खालिस्तान संगठन की भूमिका सामने आई है, जिसने यह धमकी इस आधार पर दी है कि उनके अभिनय द्वारा Amitabh Bachchan के पैर छूने वाले जेस्चर ने 1984 के सिख विरोधी दंगों के पीड़ितों का अपमान किया है.

Author
29 Oct 2025
( Updated: 10 Dec 2025
07:08 PM )
खालिस्तानी संगठन की दिलजीत दोसांझ को धमकी, ऑस्ट्रेलिया कॉन्सर्ट रद्द करने का दबाव, अमिताभ बच्चन से कनेक्शन ने बढ़ाया विवाद

पंजाबी सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ को खालिस्तानी संगठन सिख्स फॉर जस्टिस (SFJ) से धमकी मिली है. संगठन ने 1 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया में होने वाले उनके कॉन्सर्ट को रद्द करने या बाधित करने की धमकी दी है. एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, SFJ का दावा है कि दिलजीत का हाल ही में अमिताभ बच्चन  के पैर छूना 1984 के सिख विरोधी दंगों के शिकारों का अपमान है. गुरपतवंत सिंह पन्नू के नेतृत्व वाला यह प्रतिबंधित संगठन अकाल तख्त के जत्थेदार को भी पत्र लिख चुका है, जिसमें दिलजीत को तलब करने की मांग की गई है. दिलजीत ने अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई अथॉरिटीज सिक्योरिटी बढ़ाने पर विचार कर रही हैं.

धमकी का कारण

SFJ ने सोशल मीडिया और बयानों के जरिए दिलजीत को निशाना बनाया है. टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, संगठन का कहना है कि अमिताभ बच्चन को 1984 दंगों से जोड़कर देखा जाता है, क्योंकि उनके नाम पर कुछ राजनीतिक कनेक्शन या बयान थे जो सिख समुदाय को अस्वीकार्य लगे. दिलजीत का हालिया इवेंट में बिग बी के पैर छूना SFJ को 'सिख संस्कृति का अपमान' लगा. वे इसे 'सिख नरसंहार महीना' के खिलाफ मानते हैं.

SFJ ने कॉन्सर्ट को 'शट डाउन' करने का ऐलान किया है, जिसमें प्रदर्शन और बाधा डालने की योजना है. यह पहली बार नहीं जब दिलजीत को खालिस्तानी ग्रुप्स से टारगेट किया गया हो; पहले भी उनकी फिल्मों और टूर पर विवाद हुआ. 

बिग बी से कनेक्शन

अमिताभ बच्चन का नाम 1984 के सिख विरोधी दंगों से जुड़ता है, हालांकि वे खुद इनमें शामिल नहीं थे. फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट में बताया गया कि कुछ सिख ग्रुप्स बच्चन को राजनीतिक रूप से दोषी ठहराते हैं, खासकर कांग्रेस से उनके पुराने लिंक के कारण. दिलजीत ने हाल ही में एक अवॉर्ड शो या इवेंट में बिग बी का सम्मान किया, जहां उन्होंने उनके पैर छुए.

SFJ ने इसे 'सिख युवाओं को गुमराह करने' वाला कदम बताया. दिलजीत की ब्रह्मास्त्र फिल्म में बच्चन के साथ काम ने पहले भी विवाद खड़ा किया था. SFJ का तर्क है कि नवंबर को सिख जेनोसाइड रिमेम्ब्रेंस के समय ऐसा जेस्चर अस्वीकार्य है. 

ऑस्ट्रेलिया कॉन्सर्ट

दिलजीत का कॉन्सर्ट सिडनी या मेलबर्न में शेड्यूल्ड है, जो उनके डिल-लुमिनाटी टूर का हिस्सा है. जियो न्यूज के अनुसार, SFJ ने स्थानीय सिख कम्युनिटी को मोबिलाइज करने का ऐलान किया है. ऑस्ट्रेलियाई पुलिस ने अभी तक अतिरिक्त सिक्योरिटी की पुष्टि नहीं की, लेकिन पिछले कॉन्सर्ट्स में किरपान बैन को लेकर विवाद हो चुका है. दिलजीत ने भारत में कॉन्सर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर पर शिकायत की थी, लेकिन अब अंतरराष्ट्रीय टूर पर फोकस है.

फैंस सोशल मीडिया पर दिलजीत का समर्थन कर रहे हैं, जबकि कुछ सिख ग्रुप्स कॉन्सर्ट का बहिष्कार कर रहे. इवेंट ऑर्गेनाइजर्स ने कहा कि वे सेफ्टी प्रोटोकॉल फॉलो करेंगे. 

दिलजीत की चुप्पी और संभावित प्रभाव

यह भी पढ़ें

दिलजीत दोसांझ ने धमकी पर अब तक कोई कमेंट नहीं किया. एक्स पर ट्रेंडिंग #DiljitDosanjh में फैंस उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं, जबकि SFJ समर्थक विरोध जता रहे. हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, यह विवाद दिलजीत की ग्लोबल इमेज को प्रभावित कर सकता है, खासकर सिख डायस्पोरा में. पहले इंदौर टूर पर भी प्रोटेस्ट हुए थे, जहां खालिस्तानी प्रभाव का आरोप लगा. विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे ग्रुप्स सेलिब्रिटीज को टारगेट कर अपनी प्रोपगैंडा फैलाते हैं. दिलजीत की टीम सिक्योरिटी एजेंसियों से संपर्क में है. अगर कॉन्सर्ट रद्द होता है, तो यह उनके करियर पर बड़ा असर डाल सकता है. अधिक अपडेट्स के लिए न्यूज चैनल्स फॉलो करें. 

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें