तमन्ना से ब्रेकअप के बाद क्या विजय वर्मा को मिला नया प्यार? फातिमा सना शेख के साथ दिखीं करीबियां
तमन्ना भाटिया से ब्रेकअप के बाद विजय वर्मा एक बार फिर सुर्खियों में हैं. हाल ही में फातिमा सना शेख के साथ उनका एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसे देखकर फैंस दोनों के रिश्ते को लेकर कयास लगा रहे हैं.
Follow Us:
बॉलीवुड गलियारों में इन दिनों एक नई जोड़ी को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. अभिनेता विजय वर्मा और अभिनेत्री फातिमा सना शेख की एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आते ही फैंस के बीच हलचल मच गई है.
वायरल वीडियो से शुरू हुई नई अटकलें
हाल ही में एक कैफे के बाहर क्लिक की गई वीडियो में विजय वर्मा और फातिमा सना शेख को एक-दूसरे के बेहद करीब देखा गया. वीडियो में दोनों खुलकर हंसते, गले मिलते और मीडिया को पोज देते नजर आए. बस इसी पल ने सोशल मीडिया पर अटकलों को जन्म दे दिया कि शायद दोनों के बीच सिर्फ दोस्ती से कहीं ज्यादा कुछ है.
अब तक दोनों की ओर से चुप्पी
इस वीडियो के वायरल होने के बाद फैंस के बीच तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. कई लोग इस नई जोड़ी को लेकर एक्साइटेड हैं, तो कुछ अभी भी विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया की पुरानी केमिस्ट्री को मिस कर रहे हैं.हालांकि विजय और फातिमा दोनों में से किसी ने भी अब तक इन अफवाहों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
तमन्ना के साथ टूट चुका है रिश्ता?
गौरतलब है कि विजय वर्मा का नाम पहले अभिनेत्री तमन्ना भाटिया के साथ जुड़ चुका है. दोनों की नजदीकियां फिल्म ‘लस्ट स्टोरीज 2’ के दौरान बढ़ी थीं. तमन्ना ने खुद एक इंटरव्यू में इस रिश्ते को स्वीकार भी किया था. लेकिन 2024 की शुरुआत में खबरें आईं कि यह रिश्ता टूट चुका है. हालांकि ब्रेकअप को लेकर दोनों ने कभी खुलकर कुछ नहीं कहा.
दिलचस्प बात ये है कि विजय वर्मा और फातिमा सना शेख एक साथ अपकमिंग फिल्म ‘गुस्ताख इश्क’ में काम कर रहे हैं. इस फिल्म का निर्देशन विभु पुरी कर रहे हैं और इसमें नसीरुद्दीन शाह और शारिब हाशमी जैसे अनुभवी कलाकार भी हैं. हो सकता है कि फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी हों.
बता दें विजय वर्मा और फातिमा सना शेख की वायरल वीडियो ने जरूर फैंस के दिलों में सवाल खड़े कर दिए हैं, लेकिन असल कहानी क्या है ये वक्त ही बताएगा. जब तक दोनों सितारे खुद सामने आकर कुछ नहीं कहते, तब तक ये खबरें महज कयास ही रहेंगी.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें