क्या शाहरुख खान और गौरी खान गए मक्का? हिजाब में वायरल तस्वीर का सच जानें || Fact Check
सोशल मीडिया पर शाहरुख खान और उनकी फैमिली की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि वो मक्का गए थे। लेकिन ये फोटो डीपफेक है, जिसे AI तकनीक से बनाया गया है। आइए जानते हैं इस वायरल फोटो की सच्चाई।
Follow Us:
वायरल तस्वीर की सच्चाई जानें
जब इस फोटो की सच्चाई का पता लगाया गया, तो खुलासा हुआ कि यह फोटो असल में डीपफेक (Deepfake) तकनीक का इस्तेमाल करके बनाई गई है। एआई ऐप्स की मदद से शाहरुख खान, गौरी खान और आर्यन खान की असली तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ की गई है, और गलत तरीके से इसे मक्का यात्रा से जोड़कर वायरल किया गया है। ये फोटो एक तरह से फर्जी और झूठी अफवाह फैलाने का एक प्रयास था।
गौरी खान ने खुद 2005 में एक टीवी शो "कॉफी विद करण" में धर्म और परिवार के बारे में बात करते हुए ये साफ किया था कि वो और शाहरुख खान के बीच धर्म का बहुत अच्छा संतुलन है। गौरी ने कहा था कि उन्होंने कभी भी अपना धर्म नहीं बदला, और न ही कभी ऐसा करने के लिए उन पर दबाव डाला गया। वो अपने पति के धर्म का पूरा सम्मान करती हैं, और उनके घर में हर धर्म और त्यौहार का बराबरी से सम्मान किया जाता है। उन्होंने ये भी कहा था कि उनके परिवार में कभी भी धर्म के आधार पर कोई भेदभाव नहीं हुआ।
इस वायरल फोटो के बाद शाहरुख खान की टीम से इस मुद्दे पर अभी तक कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आई है, लेकिन इस प्रकार कीफर्जी तस्वीरों को देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि सोशल मीडिया पर इस तरह की अफवाहों से बचने के लिए लोगों को अलर्ट रहना चाहिए।
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement