Dhurandhar Vs The Raja Saab: रणवीर सिंह-प्रभास के बीच होगा महाक्लैश, जानिए कौन बनेगा बॉक्स ऑफ़िस का किंग
रणवीर सिंह और प्रभास की फिल्मों के बीच ज़ोरदार भिड़ंत देखने को मिलने वाली है, कुछ दिनों पहले ही ऐलान हुआ था की प्रभास की फिल्म द राजा साहब 5 दिसंबर को थियेटर्स पर रिलीज होगी. एक्टर इस बार हॉरर कॉमेडी के ज़रिए लोगों का मनोरंजन करने आ रहे हैं. वहीं अब सुनने में आ रहा है कि रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर भी इसी दिन रिलीज़ होगी.

Follow Us:
बॉलीवुड में जब जब दो बड़ी फिल्मों के बीच बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर हुई है, तब तब दोनों ही फिल्मों की कमाई पर बुरा असर देखने को मिला है, अब तक बॉलीवुड में कई फिल्मों के बीच ज़ोरदार टक्कर देखने को मिल चुकी है. वहीं अब बॉलीवुड में गांधी जयंती के मौके पर सबसे भयंकर टक्कर होने वाली है.
प्रभास और रणवीर सिंह में होगी भयंकर टक्कर!
दरअसल 5 दिसंबर को बॉक्स ऑफ़िस पर रणवीर सिंह और प्रभास की फिल्मों के बीच ज़ोरदार भिड़ंत देखने को मिलने वाली है, कुछ दिनों पहले ही ऐलान हुआ था की प्रभास की फिल्म द राजा साहब 5 दिसंबर को थियेटर्स पर रिलीज होगी. एक्टर इस बार हॉरर कॉमेडी के ज़रिए लोगों का मनोरंजन करने आ रहे हैं. वहीं अब सुनने में आ रहा है कि रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर भी इसी दिन रिलीज़ होगी. दरअसल फिल्म के आदित्य अपनी इस एक्शन गैंगस्टर ड्रामा फिल्म को 5 दिसंबर के दिन रिलीज़ का ऐलान कर दिया है. ऐसे में अब माना जा रहा है कि दिसंबर के पहले हफ्ते में इन दोनों ही बड़ी फिल्मों के बीच महा युद्ध होने वाला है.
कैसी होगी प्रभास की द राजा साहब?
बता दें कि कुछ दिनों पहले राजा साहब का टीज़र रिलीज़ हुआ था, जो कि लोगों को काफी पसंद आया था, प्रभास की इस फिल्म को काफी बड़े लेवल बनाया गया है. फिल्म में प्रभास और संजय दत्त के अलावा मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल और रिद्धि कुमार जैसे हसीनाएं भी नजर आएंगी. फिल्म में प्रभास के अपोज़िट तीन एक्ट्रेस दिखाई देंगी. इतना ही नहीं फिल्म में जरीना वहाब और योगी बाबू भी दिखाई देंगे.
द राजा साहब को साउथ के जाने माने डायरेक्टर मारुथि ने डायरेक्ट किया है, जो अपनी लो बजट फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, लेकिन इस बार वो बिग बजट फिल्म लेकर आए हैं. वहीं टी जी विश्व प्रसाद फिल्म के प्रोड्यूस हैं. ये फिल्म हिंदी के साथ तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में भी रिलीज़ होगी. खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की द राजा साहब थियेटर्स पर क्या कमाल करती है.
कैसी होगी रणवीर की धुरंधर ?
रणवीर सिंह के जन्मदिन के मौके पर फिल्म धुरंधर का टीज़र रिलीज़ किया गया था, जिसे देख दर्शकों के होश ही उड़ गए थे. एक्टर को ख़ूँख़ार अवतार में देख फैंस भी उनके दीवाने हो गए थे. रणबीर लंबे बालों और तगड़ी बॉडी में दिखाई दी थे , साथ ही जिस तरह से वो मार धाड़ करते दिखे उसे देख फैंस भी उत्साहित हो गए थे. रणवीर सिंह की गैंगस्टर ड्रामा फिल्म को आदित्य धर ने डायरेक्ट किया है, जो पूरे 6 साल बाद बतौर डायरेक्टर के तौर पर नज़र आए हैं, वहीं इस फिल्म को लोकेश धर और ज्योति देशपांडे ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म धुरंधर सच्ची घटना पर बेस्ड बताई जा रही है.
फिल्म में रणवीर के अलावा संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, आर माधवन और अक्षय खन्ना भी फिल्म में अहम किरदार में दिखाई देंगे. एक्टर की ये फिल्म 5 दिसंबर को थियेटर्स पर दस्तक देगी. फिल्म को लेकर जिस तरह का हाइप बना है, उसे देखकर लग रहा है की इस रणवीर सिंह इस फिल्म के ज़रिए ज़ोरदार वापसी करेंगे.
बॉक्स ऑफ़िस पर किसका बजेगा डंका?
बता दें कि रणवीर सिंह Vs प्रभास को देखने के लिए फैंस बेताब हैं, दोनों ही एक्टर्स का बॉक्स ऑफ़िस पर दबदबा देखने को मिलता है. हालांकि रणवीर सिंह की पिछली कुछ फिल्में बॉक्स ऑफ़िस पर ख़ास कमाल नहीं दिखा पाई हैं, लेकिन धुरंधर से सभी उम्मीदें लगाकर बैठे हैं. बताया जा रहा है की एक बार फिर से बॉलीवुड vs साउथ देखने को मिलेगा. दोनों ही फिल्में बिग बजट हैं. ऐसे में देखने वाली बात तो अब ये होगी की बॉक्स ऑफ़िस पर रणवीर और प्रभास में से किसका डंका बजता है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें