Dharmendra Net Worth: अपने पीछे परिवार के लिए कितने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए हैं धर्मेंद्र
धर्मेंद्र के निधन के बाद हर कोई जानना चाह रहा है कि एक्टर अपने परिवार के लिए कितने करोड़ की संपत्ति पीछे छोड़ गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ धर्मेंद्र करोड़ों की संपत्ति के मालिक थे.
Follow Us:
दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का निधन पूरे बॉलीवुड के लिए एक बहुत बड़ा झटका है. 89 साल की उम्र में धर्मेंद्र ने सोमवार दोपहर अपने घर में अंतिम सांस ली. उनकी मौत से न सिर्फ उनका परिवार बल्कि पूरा सिनेमा जगत सदमे में है. मुंबई के विले पार्ले श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया, जहां उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए बॉलीवुड के कई स्टार्स पहुंचे. अमिताभ बच्चन से लेकर सलमान खान उनके अंतिम दर्शन करने पहुंचे थे.
कितने करोड़ के मालिक हैं धर्मेंद्र
धर्मेंद्र के निधन के बाद हर कोई जानना चाह रहा है कि एक्टर अपने परिवार के लिए कितने करोड़ की संपत्ति पीछे छोड़ गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ धर्मेंद्र 450 करोड़ रूपये की संपत्ति के मालिक थे. उन्होंने लंबे अपने लंबे करियर में 300 फिल्मों में काम किया था और 450 करोड़ से ज्यादा का अंपायर खड़ा किया. इसके अलावा उन्होंने रेस्टोरेंट बिज़नेस समेत कई अन्य क्षेत्रों में निवेश किया था.
धर्मेंद्र की पहली फ़ीस कितनी थी
धर्मेंद्र ने अपने करियर की शुरूआत 1960 में फिल्म दिल भी तेरा हम भी तेरे से की थी. जिसके लिए उन्हें सिर्फ 51 रूपए मिले थे. लेकिन उन्होंने कई दशकों तक इंडस्ट्री पर राज किया और करोड़ों की संपत्ति बनाई.
100 एकड़ में फैले फ़ार्महाउस के थे मालिक
धर्मेंद्र के पास करोड़ों का फ़ार्महाउस है, जो खंडाला के लोनावाला में 100 एकड़ में फैला हुआ है. इसकी क़ीमत क़रीब 120 करोड़ रूपए बताई जा रही है. इस फ़ॉर्महाउस में स्वीमिंग पूल, एक्वा थैरेपी जैसी लग्जरी सुविधाएं हैं. धर्मेंद्र यहां अपनी पहली पत्नी प्रकाश कौर के साथ रहते थे. उनके बेटे बॉबी देओल ने बताया था कि माता-पिता को फॉर्महाउस का शांत माहौल पसंद हैं.
करोड़ों में घर और ज़मीन की क़ीमत
इसके अलावा धर्मेंद्र के मुंबई वाले घरों की क़ीमत 17 करोड़ रुपये बताई जा रही है. उन्होंने खेती और खैर खेती वाली जमीनें भी खरीदी हैं. जिसकी क़ीमत और 1.4 करोड़ बताई जाती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक वे फार्महाउस के पास 30 कॉटेज वाला एक लग्जरी रिसॉर्ट बनाने की योजना पर भी काम कर रहे थे.
महंगी गाड़ियों का था शौक
धर्मेंद्र को मंहगी गाड़ियों का काफी शौक था. उनके कलेक्शन में मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास, मर्सिडीज-बेंज SL500 और लैंड रोवर रेंज रोवर जैसी महंगी कारें शामिल थीं.हालांकि उनकी फेवरेट कार 65 साल पुरानी फिएट थी. धर्मेंद्र के कार कलेक्शन में कुछ कारों की कीमत लाखों में थी, तो कुछ की करोड़ों में.
हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में भी ऱखा कदम
यह भी पढ़ें
धर्मेंद्र ने फिल्म प्रोडक्शन में भी हाथ आजमाया. उन्होंने ‘यमला पगला दीवाना’ जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस किया. इसके अलावा उन्होंने हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में कदम रखा और 2022 में ‘गरम धरम ढाबा’ लॉन्च किया. बाद में करनाल हाइवे पर ‘ही-मैन’ नाम से एक और रेस्टोरेंट खोला. इनके ज़रिए भी वो अच्छी खासी कमाई करते थे.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें