धमाल 4 की रिलीज डेट का हुआ ऐलान, इस दिन कॉमेडी का डोज देंगे अजय देवगन!
अजय देवगन एक बार फिर से अपनी पलटन के साथ धमाल मचाने आ रहे हैं. वहीं इस बीच फिल्म के मेकर्स ने ऐलान कर दिया है की धमाल 4 अगले साल ईद के मौके पर रिलीज़ होगी. टी -सीरीज़ ने इंस्टाग्राम पर फिल्म की कास्ट की फोटो शेयर करते हुए पोस्ट में लिखा कि हंसने के लिए तैयार हो जाइए. 'धमाल 4' अगले साल ईद पर सिनेमाघरों में धमाल मचाएगी. पागलपन देखना न भूलें.
Follow Us:
कॉमेडी फिल्मों के चाहने वालो के लिए एक बड़ी ख़बर सामने आई है, इस साल जहां हाउसफुल 5 से लेकर वेलकम टू जंगल जैसी कॉमेडी फिल्मों से दर्शकों को कॉमेडी की डोज मिलने वाली है.
इस दिन रिलीज होगी धमाल 4!
वहीं अब धमाल 4 का भी ऐलान हो गया है, काफी दिनों से धमाल 4 को लेकर तरह तरह की खबरें सामने आ रही थी, कुछ दिनों पहले ही धमाल 4 का ऐलान किया गया था. वहीं अब फिल्म की रिलीज़ डेट का भी खुलासा हो गया है. अजय देवगन की सुपरहिट कॉमेडी फ्रैंचाइजी धमाल का चौथा पार्ट काफी दिनों से चर्चाओं में बना हुआ है.
खबरें हैं की काफी दिनों से धमाल 4 की शूटिंग चल रही है. अजय देवगन एक बार फिर से अपनी पलटन के साथ धमाल मचाने आ रहे हैं. वहीं इस बीच फिल्म के मेकर्स ने ऐलान कर दिया है की धमाल 4 अगले साल ईद के मौके पर रिलीज़ होगी. टी -सीरीज़ ने इंस्टाग्राम पर फिल्म की कास्ट की फोटो शेयर करते हुए पोस्ट में लिखा कि “हंसने के लिए तैयार हो जाइए. 'धमाल 4' अगले साल ईद पर सिनेमाघरों में धमाल मचाएगी. पागलपन देखना न भूलें.”
धमाल 4 में दिखाई देगी ये दमदार कास्ट!
बता दें कि धमाल 4 में भी लंबी चौड़ी स्टारकास्ट दिखाई देने वाली है, फिल्म में अजय देवगन के अलावा रितेश देशमुख, अरशद वारसी, जावेद जाफरी, संजीदा शेख, संजय मिश्रा, रवि किश्न, अंजलि आनंद औक उपेंद्र लिमये भी अहम रोल में नज़र आएंगे. फिल्म मे रवि किशन विलेन के रोल में नज़र आएंगे. जो की फिल्म में अजय देवगन को परेशान करते दिखाई देंगे. फिल्म को लेकर ग़ज़ब का क्रेज़ बना हुआ है, फिल्म के पिछले तीनो पाट्स को पब्लिक की तरफ़ से बेहद ही शानदार रिस्पांस मिला था. ऐसे धमाल 4 को लेकर भी लोग काफी exited दिख रहे हैं. धमाल 4 को इंदर कुमार डायरेक्ट कर रहे हैं, जबकि भुषण कुमार इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं.
धमाल फ्रैंचाइजी ने कमाए थे इतने करोड़!
बता दें कि इस फ्रैंचाइजी की पहली फिस्म धमाल साल 2007 में रिलीज़ हुई थी, इस फिल्म ने ब़ॉक्स ऑफ़िस पर लगभग 50 करोड़ की कमाई की थी. वहीं इसके दूसरे पार्ट डबल धमाल साल 2011 में रिलीज़ हुआ था, जिसने लगभग 70 करोड़ की कमाई की थी. इसके अलावा फिल्म के तीसरा पार्ट टोटल धमाल ने लगभग 228 करोड़ की कमाई की थी. ऐसे में अब देखने वाली बात तो अब ये होगी की धमाल 4 बॉक्स ऑफ़िस पर क्या कमाल करती है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें