Dhadak 2 First Review: दमदार है सिद्धांत चतुर्वेदी-तृप्ति डिमरी की ‘धड़क 2’, फिल्म की कहानी रोने पर कर देगी मजबूर
सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की फिल्म ‘धड़क 2’ थियटेर्स पर रिलीज़ हो गई है, वहीं ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने फ़िल्म का फर्स्ट रिव्यू किया है.
Follow Us:
सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की फिल्म धड़क 2 फाइनली थियेटर्स पर रिलीज़ हो गई है. ये फिल्म साल 2018 में आई धड़क का सीक्वल है, जब फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हुआ था, तभी से फैंस इस फिल्म को देखने के लिए बेकरार है. शाजिया इकबाल के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को करण जौहर ने प्रोड्यूस किया है.
फिल्म की रिलीज के बाद हर किसी को उसके रिव्यू इंतज़ार रहता है, अगर आप इस फिल्म को देखने का प्लान कर रहे हैं, तो पहले इसका फर्स्ट रिव्यू जान लें कैसा है. बता दें कि ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने फ़िल्म का फर्स्ट रिव्यू किया है. उन्होंने इस फिल्म को 3. 5 स्टार्स देते हुए इसे हार्ड हिटिंग बताया हैं.
कहानी
ये फिल्म साउथ की Pariyerum Perumal की रीमेक है. फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी निलेश के रोल में दिखेंगे. वहीं तृप्ति डिमरी विधि के रोल में हैं. दोनों अलग-अलग जाति से हैं और एक-दूसरे के प्यार में पड़ जाते हैं. हालांकि, अलग-अलग जाति होने की वजह से उनके रिश्ते में बहुत दिक्कते होने वाली हैं..क्या दोनों का प्यार जीत पाएगा या नहीं ये देखने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी.
दमदार है सेकंड हाफ
तरण आदर्श ने अपने एक्स अकाउंट पर फिल्म का रिव्यू शेयर करते हुए लिखा, OneWordReview...धड़क2: ज़बरदस्त. रेटिंग: 3.5 स्टार्स. शार्प राइटिंग, सेकंड हाफ इमोशनल कर देने वाला है और सॉलिड राइटिंग है. धड़क 2 कई जगहों पर काम करती है. हालांकि, इस लव स्टोरी में आत्मा को झकझोर देने वाला म्यूजिक नहीं है जो पहले पार्ट में था.
#OneWordReview...#Dhadak2: HARD-HITTING.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 31, 2025
Rating: ⭐️⭐️⭐️½
Sharp writing... Captivating, emotionally-charged second half... Solid performances... #Dhadak2 works for the most part... But the love story lacks the soul-stirring soundtrack that elevated the first part. #Dhadak2Review… pic.twitter.com/7mSZ77lRkw
तकनीकी पहलू
पहला भाग असमान लगता है - कुछ प्रभावशाली पलों को छोड़कर, कहानी को अपनी जगह बनाने में समय लगता है... लेकिन इंटरवल वाला एपिसोड कहानी का रुख मोड़ देता है, और एक मनोरंजक और भावनात्मक रूप से भरपूर दूसरे भाग के लिए मंच तैयार करता है. इंटरवल के बाद के हिस्से ही कहानी को वाकई ऊँचा उठाते हैं - ड्रामा रोमांचक है, और भावनात्मक ग्राफ ऊँचा उठता है... धड़क के पहले पार्ट से तुलना लाज़मी है - उस फ़िल्म का साउंडट्रैक सदाबहार था जो आज भी याद आता है... धड़क 2 का साउंडट्रैक अच्छा है, लेकिन उसमें वो एक ख़ास ट्रैक नहीं है जो इस प्रेम कहानी को और ऊँचाइयों तक पहुँचा सकता था.
अभिनय
सिद्धांत चतुर्वेदी ने शानदार अभिनय से चौंका दिया है - सहज, गहन और भावनात्मक रूप से सशक्त... उनका अभिनय फ़िल्म को ज़बरदस्त वज़न देता है... तृप्ति डिमरी भी उतनी ही प्रभावशाली हैं - संवेदनशील, संयमित और पूरी तरह से विश्वसनीय. सहयोगी कलाकार जैसे अनुभा फतेहपुरिया, ज़ाकिर हुसैन, सौरभ सचदेवा, विपिन शर्मा, साद बिलग्रामी और प्रियांक तिवारी अपने बेहतरीन किरदारों में चमकते हैं.
डायरेक्शन
डायरेक्टर शाज़िया इक़बाल ने एक संवेदनशील विषय को ईमानदारी और संयम के साथ पेश किया है... उनका डायरेक्शन कमाल का है, जो फिल्म को बांधे रखता है.
यह भी पढ़ें
बॉक्स ऑफिस भविष्यवाणी
बॉक्स ऑफिस वर्ड ऑफ माउथ पर डिपेंड रता है. क्योंकि फिल्म को सैयारा, महा अवतार नरसिम्हा और सन ऑफ सरदार से तगड़ा कॉम्प्टिशन मिल रहा है.'
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें