‘दाऊद मेरे लिए एक आतंकवादी है’, ममता कुलकर्णी ने विवाद के बाद दी सफ़ाई, बोलीं- मैं कट्टर हिंदूवादी हूं
सन्यासी बन चुकीं ममता कुलकर्णी ने हाल ही में दाऊद इब्राहिम को लेकर बयान दिया था, जिस पर काफी बवाल मच गया था, हालांकि अब मामला बढ़ता देख ममता ने अपनी सफ़ाई पेश की है. उनका कहना है की उनके बयान को ग़लत तरह से पेश किया गया है.
Follow Us:
बॉलीवुड में 90’s के दौर में दर्शकों का मनोरंजन कर चुकीं ममता कुलकर्णी ने हाल ही में दाऊद इब्राहिम को लेकर बयान दिया, जिस पर हंगामा खड़ा हो गया. ममता कुलकर्णी, जो अब संन्यास ले चुकी हैं और धर्म की राह पर हैं, अब महामंडलेश्वर यमाई ममता नंदगिरी बन गई हैं. उनका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. अब उन्होंने मीडिया से बात करते हुए सफाई दी कि बुधवार को दिए गए उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया. वह दाऊद इब्राहिम की नहीं, विक्की गोस्वामी की बात कर रही थीं.
ममता कुलकर्णी ने पेश की सफाई
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में मीडिया से बात करते हुए ममता कुलकर्णी ने कहा, “कल मेरे शब्दों को गलत ढंग से पेश किया गया. मुझे सबसे पहले सवाल पूछा गया कि क्या अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से नाम जुड़ा है. तो, मैंने कहा यह गलत है, मेरा न कभी दाऊद इब्राहिम से मिलना हुआ और न मैं उन्हें जानती हूं. तो, यह सवाल मुझसे पूछा ही नहीं जाना चाहिए था. इसके बाद मैंने आगे कहा कि जिसके साथ मेरा नाम कभी जुड़ा था, विक्की गोस्वामी, उससे भी मैंने नाता तोड़ दिया है. उसने भी कभी देशविरोधी काम नहीं किया. आपने कभी सुना है कि विक्की गोस्वामी ने कोई ब्लास्ट किया? मेरा किसी देशविरोधी से कोई संपर्क नहीं रहा है. मैं कट्टर हिंदूवादी हूं, इसलिए तो मैंने भगवा धारण किया. अगर मैंने इसे धारण किया है तो आपको ही मुझे शक्ति देनी चाहिए.”
‘दाऊद मेरे लिए एक आतंकवादी है’, ममता कुलकर्णी ने विवाद के बाद दी सफ़ाई, बोलीं- मैं कट्टर हिंदूवादी हूं#Gorakhpur #MamtaKulkarni #DawoodIbrahim #BreakingNews #UPNews #Bollywood pic.twitter.com/8M3nm0xbw2
— NMF NEWS (@nmfnewsofficial) October 31, 2025
‘दाऊद इब्राहिम मेरे लिए एक आतंकवादी है’
ममता कुलकर्णी ने आगे कहा, “दाऊद इब्राहिम मेरे लिए एक आतंकवादी है, उसकी वजह से कई मासूम लोगों को जान गंवानी पड़ी. विक्की गोस्वामी का उसके साथ क्या संबंध है, मुझे कुछ नहीं पता. मुझे अभी अंडरवर्ल्ड एक्टिविटीज के बारे में कुछ नहीं बोलना.”
‘मुझे महाकाली का आशीर्वाद प्राप्त है’
ममता कुलकर्णी यहीं नहीं रूकी उन्होंने आगे कहा, “मैंने 25 साल ध्यान और तप किया है, अभी इसका किसी को मजाक उड़ाना है तो उड़ाने दो. मेरे पास ज्ञान है और विद्या है, मुझे महाकाली का आशीर्वाद प्राप्त है. इससे मैं सनातन धर्म में और अग्रसर रहूंगी. आगे बढ़कर इसका प्रचार करूंगी.”
ममता कुलकर्णी ने क्या कहा था?
दाऊद संग रिश्तों पर बात करते हुए ममता ने कहा था “दाऊद का कहां लेना-देना है. दाऊद से मेरा दूर-दूर तक कोई लेना-देना नहीं है. किसी एक का नाम जरूर था, लेकिन आप देखोगे उसने कोई बम ब्लास्ट या एंटी नेशनल चीज नहीं की थी देश के अंदर. मैं उसके साथ तो नहीं हूं, लेकिन वह कोई आतंकवादी नहीं है. आपको उसका फर्क समझ में आना चाहिए.”
‘दाऊद से मैं कभी जीवन में नहीं मिली हूं’
इसके आगे अभिनेत्री ने कहा, “आप जब दाऊद का नाम लेते हो, जिसके साथ मेरा नाम जुड़ा उसने कभी बम ब्लास्ट नहीं किया बॉम्बे के अंदर… कभी सुना आपने. जिसका नाम आप ले रहे हो… दाऊद का नाम कभी था ही नहीं, जिसका नाम आप ले रहे हो दाऊद का, उससे मैं कभी जीवन में नहीं मिली हूं.”
25 साल बाद भारत आईं वापस
बता दें कि बॉलीवुड छोड़ने के बाद ममता कुलकर्णी दुबई चली गई थीं. वह बीते साल के लास्ट में 25 सालों के बाद भारत वापस आईं हैं. देश वापस आने के बाद उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ कर सन्यास ले लिया. जिसके बाद उन्होंने महाकुंभ के दौरान किन्नर अखाड़े से दीक्षा ली और संन्यासी बन गईं.फिर उन्हें महामंडलेश्वर बना दिया गया, लेकिन इसे लेकर काफी विवाद हुआ, जिसके बाद ममता कुलकर्णी ने महामंडलेश्वर के पद से इस्तीफा दे दिया था.
विक्की गोस्वामी से जुड़ा था नाम
बता दें कि ममता कुलकर्णी का नाम, जिसके ऊपर 2,000 करोड़ रुपए की ड्रग्स तस्करी का आरोप था. इस केस में उनका नाम भी आया था, लेकिन बाद में उन्हें बरी कर दिया गया था.
ममता कुलकर्णी का वर्क फ़्रंट
बात करें ममता कुलकर्णी के वर्क फ़्रंट की तो एक्ट्रेस ने 1992 में मेरा दिल तेरे लिए नाम की फ़िल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. ममता ने वक़्त हमारा है, करण अर्जुन, Karanti veer , सबसे बड़ा खिलाड़ी, और बाज़ी नाम की हिट फ़िल्मों में काम किया है. फ़िल्म करण अर्जुन में गुप चुप गुप चुप गाने में ममता कुलकर्णी को काफ़ी पसंद किया गया था.
यह भी पढ़ें
आख़िरी बार वो साल 2002 में कभी हम कभी तुम नाम की फ़िल्म में नज़र आई थी. इस फ़िल्म के बाद एक्ट्रेस ने बॉलीवुड को छोड़ दिया था. हालाँकि 2024 में वो भारत वापस आ गई.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें