Advertisement

हाथापाई मामले में अरिजीत सिंह के सिक्योरिटी गार्ड की माफी के बाद शिकायत वापस

बॉलीवुड के जाने माने सिंगर अरिजीत सिंह और उनके सुरक्षा गार्ड के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई थी. हालांकि सिक्योरिटी गार्ड की माफी के बाद शिकायत वापस ले ली गई है.

17 Aug, 2025
( Updated: 17 Aug, 2025
07:41 PM )
हाथापाई मामले में अरिजीत सिंह के सिक्योरिटी गार्ड की माफी के बाद शिकायत वापस

पश्चिम बंगाल के रहने वाले कमलाकांत लाहा नाम के एक व्यक्ति ने गुरुवार को बॉलीवुड के जाने मानें सिंगर अरिजीत सिंह और उनके सुरक्षा गार्ड के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. जिसकी वजह से सिंगर बुरे फंस गए थे. 

अरिजीत सिंह के सिक्योरिटी गार्ड ने मांगी माफी

वहीं अब सुनने में आ रहा है कि पश्चिम बंगाल के शांतिनिकेतन में एक वीडियो शूट के दौरान हुई असुविधा के लिए मशहूर गायक अरिजीत सिंह के सिक्योरिटी गार्ड ने शिकायतकर्ता कमलकांत लाहा से माफी मांगी है. इसके बाद लाहा ने अरिजीत और उनके गार्ड के खिलाफ शांतिनिकेतन पुलिस स्टेशन में दर्ज शिकायत वापस ले ली. 

पुलिस ने मामले को लेकर क्या कहा?

ये शिकायत 14 अगस्त को दर्ज की गई थी. पुलिस ने रविवार को बताया कि शनिवार को दोनों पक्षों को शांतिनिकेतन पुलिस स्टेशन बुलाकर मामले पर चर्चा की गई. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “शिकायतकर्ता और अरिजीत सिंह के सिक्योरिटी गार्ड को बातचीत के लिए बुलाया गया था. दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से मामले को सुलझाने का फैसला किया. सिक्योरिटी गार्ड ने लाहा से असुविधा के लिए माफी मांगी, जिसके बाद शिकायत वापस ले ली गई.”

इसके अलावा, वीडियो शूटिंग के प्रभारी लोगों ने शांतिनिकेतन पुलिस स्टेशन में एक बांड जमा किया, जिसमें आश्वासन दिया गया कि बोलपुर और शांतिनिकेतन के निवासियों को शूटिंग के दौरान किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी. 

जानिए क्या था मामला?

दरअसल, 14 अगस्त को शांतिनिकेतन के सुभाषपल्ली निवासी कमलकांत लाहा ने अरिजीत सिंह और उनके सिक्योरिटी गार्ड के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज की थी.  वाद्ययंत्र बनाने वाले लाहा ने आरोप लगाया था कि शूटिंग के लिए सड़क का रास्ता बंद होने की वजह से उन्हें रास्ते से गुजरने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा. 

उन्होंने बताया, “मैं मोटरबाइक से काम पर जा रहा था, लेकिन अरिजीत सिंह के वीडियो शूटिंग के कारण रास्ता बंद था. मैं जल्दी में था. लेकिन, सिक्योरिटी गार्ड ने मुझे पांच मिनट इंतजार करने को कहा. जब मैंने आगे बढ़ने की कोशिश की, तो गार्ड ने मुझे उठाकर पुलिस की गाड़ी में बैठाने की कोशिश की. इस धक्कामुक्की में मेरी सोने की अंगूठी भी खो गई.”

शांतिनिकेतन में म्यूजिक डियो शूट कर रहे अरिजीत सिंह

पिछले कुछ दिनों से अरिजीत सिंह एक म्यूजिक वीडियो की शूटिंग के लिए शांतिनिकेतन में हैं. पद्मश्री विजेता सिंगर शांतिनिकेतन के कई जगहों पर शूटिंग में व्यस्त हैं. हाल ही में, उन्होंने इंटरनेशनल पॉप आइकन एड शीरन के साथ उनके गृहनगर मुर्शिदाबाद जिले में शीरन के भारत दौरे के दौरान एक म्यूजिक वीडियो की शूटिंग की थी.

एड शीरन के गाने सफायर में दिखे थे अरिजीत

यह भी पढ़ें

कुछ दिन पहले, शीरन ने अरिजीत सिंह के साथ अपने हिट गाने "सफायर" का एक क्रॉस-कल्चरल रीमिक्स रिलीज़ किया था. नए वर्जन में अंग्रेजी, हिंदी और पंजाबी भाषा की गायकी का मिश्रण है, साथ ही दोनों कलाकार पूरे ट्रैक में भाषाओं के बीच बदलाव करते हैं. इस गाने के रीमिक्स को काफी पसंद किया गया था.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें