ऐल्विश यादव की अश्लील टिप्पणी पर चुम दरांग के फैंस का गुस्सा, माफी की मांग
बिग बॉस 18 स्टार चुम दरांग पर ऐल्विश यादव की अश्लील टिप्पणी के बाद सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया। ऐल्विश ने विवादित वीडियो डिलीट किया, लेकिन फैंस ने माफी की मांग शुरू कर दी।
Follow Us:
सलमान खान का पॉपुलर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ खत्म हो चुका है, जिसमें करणवीर मेहरा ने जीत हासिल की और बाकी सभी कंटेस्टेंट्स अपने-अपने काम में अब बिजी हो गए हैं। इस बीच, शो की स्टार चुम दरांग भी सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। हाल ही में चुम दरांग अपने घर वापस लौटीं, जहां उनका शानदार स्वागत हुआ। हालांकि, अब चुम दरांग एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं, लेकिन इस बार इसका कारण कुछ और है।
ऐल्विश की टिप्पणी पर मचा बवाल
दरअसल, हाल ही में ऐल्विश यादव ने चुम दरांग को लेकर एक विवादित और अश्लील टिप्पणी की, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गई। ये टिप्पणी ऐल्विश यादव ने रजत दलाल के पॉडकास्ट में की थी। ऐल्विश ने कहा था, "मुझे लगता है कि करणवीर मेहरा को पक्का कोरोना वायरल हो रखा था, वरना चुम जैसी लड़की को कौन पसंद करेगा। भाई चुम का तो नाम ही अश्लील है। उसका नाम चुम है और काम गंगूबाई काठियावाड़ी जैसे।"
फैंस ने ऐल्विश यादव को किया ट्रोल
जैसे ही ये वीडियो वायरल हुआ, चुम दरांग के फैंस का गुस्सा ऐल्विश यादव पर फूट पड़ा। सोशल मीडिया पर लोग ऐल्विश यादव को ट्रोल करने लगे और उन्हें चुम दरांग से माफी मांगने की सलाह देने लगे। कई यूजर्स ने ऐल्विश की आलोचना करते हुए कहा कि किसी लड़की के बारे में ऐसी बातें करना बेहद आपत्तिजनक है। एक यूजर ने तो ऐल्विश को जन्म से ही गलत ठहराया, जबकि एक और यूजर ने तो ऐल्विश को चांटा मारने की धमकी तक दे डाली।
विवाद बढ़ते देख ऐल्विश यादव ने इस वीडियो को डिलीट कर दिया, लेकिन तब तक ये वीडियो काफी वायरल हो चुका था। इस मामले पर अब लोग सोशल मीडिया पर अपनी राए दे रहे हैं और ऐल्विश से चुम दरांग से माफी की उम्मीद कर रहे हैं।
बता दें चुम दरांग और ऐल्विश यादव के बीच का ये विवाद अभी भी सुर्खियों में बना हुआ है। हालांकि ऐल्विश ने अपनी गलती अभी मानी नहीं है, लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों की बढ़ती नाराजगी ऐल्विश के लिए तोड़ी मुश्किल साबित हो सकती है ।
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement