Bollywood Top 10 Gossip: भगवान परशुराम बनने के लिए विक्की कौशल ने दी बड़ी कुर्बानी, बिग बॉस 19 के विनर का नाम हुआ लीक
TOP 10 Bollywood News: देखिए मनोरंजन से जुड़ी आज की 10 बड़ी खबरें…..
Follow Us:
फोर्स 3 में हुई हर्षवर्धन राणे की एंट्री
एक दीवाने की दीवानियत के हिट होते ही एक्टर हर्षवर्धन राणे अब फोर्स 3 में दिखाई देंगे. इस फिल्म में वो जॉन अब्राहम के साथ नज़र आएंगे. हर्षवर्धन ने अपनी इंस्टा स्टोरी के ज़रिए फोर्स 3 में अपनी एंट्री कनफर्म की है. फिल्म का डायरेक्शन Bhav Dhulia करने वाले हैं और इसे साल 2026 के लास्ट में रिलीज़ किया जा सकता है.
शिल्पा शेट्टी की कंपनी के 4 पूर्व कर्मचारियों को समन
60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा की कंपनी में काम करने वाले चार पूर्व कर्मचारियों को आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने पूछताछ के लिए समन जारी किया है. चार में से एक का बयान दर्ज किया जा चुका है. टीम उन पहलुओं की जांच कर रही है कि क्या वाकई राज कुंद्रा की कंपनी के पास ग्राहकों का इतना ऑर्डर था, जिसको पूरा करने के लिए राज कुंद्रा को व्यवसायी से 60 करोड़ रुपए का लोन लेना पड़ा और टैक्स की बचत के लिए लोन को निवेश के तौर पर दिखाया था.
मशहूर इन्फ्लुएंसर अनुनय सूद का निधन
मशहूर ट्रैवल इन्फ्लुएंसर और फ़ोटोग्राफ़र अनुनय सूद का निधन हो गया है. हर कोई इस खबर से हैरान है क्योंकि अनुनय सूद अभी सिर्फ 32 साल के थे. उनकी मौत किन कारणों की वजह से हुई, इसको लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. सूद के परिवार ने उनके निधन की जानकारी दी है और दुख जताते हुए निजता का सम्मान करने के लिए कहा है.
महावातर के लिए विक्की कौशल ने दी बड़ी कुर्बानी
छावा के बाद विक्की कौशल महावतार नाम की फिल्म में नज़र आने वाले हैं, जिसमें वो भगवान परशुराम के रोल में नज़र आएंगे. फिल्म का डायरेक्शन अमर कौशिक कर रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ विक्की कौशल और अमर कौशिक ने एक अहम फैसला लिया है. दोनों ने इस फिल्म की तैयारी के दौरान शराब और मांसाहारी भोजन से दूर रहने का फैसला किया है. ये निर्णय उन्होंने फिल्म की पवित्रता और अपने किरदार को बेहतर तरह से समझने के लिए लिया है.
इस हफ्ते ये सदस्य होगा शो से बाहर
बिग बॉस सीजन 19 में पिछले हफ्ते कुल पांच कंटेस्टेंट्स अभिषेक बजाज, अशनूर कौर, फरहाना भट्ट, गौरव खन्ना और नीलम गिरी पर एलिमिनेशन की तलवार लटकी थी और सभी मजबूत कंटेस्टेंट्स थे. अब आखिरकार बिग बॉस के घर से एक कंटेस्टेंट की विदाई हो गई है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस हफ्ते शो से एलिमिनेट नीलम गिरी होने वाली हैं.
नागिन 7 में विलेन बनेगी ये हसीना
नागिन 7 में प्रियंका चाहर चौधरी लीड रोल में नज़र आएंगी. इस ख़बर ने फैंस को खुशी से झूमने पर मजबूर कर दिया है. वहीं रिपोर्ट्स की मानें तो शो में विलेन कौन बनेगा, इसका खुलासा भी हो गया है. खबरों की मानें तो बिग बॉस की एक्स सदस्य संभावना सेठ शो में विलेन के रोल में नज़र आएंगी.
फिल्म 'राजा शिवाजी' में नज़र आएंगे सलमान
बैटल ऑफ गलवान के अलावा सलमान खान के साथ एक और बड़ा प्रोजेक्ट हाथ लग गया है. एक्टर जल्द ही रितेश देशमुख की ऐतिहासिक फिल्म 'राजा शिवाजी' में एक बेहद खास किरदार निभाने वाले हैं. सलमान फिल्म में 'छत्रपति शिवाजी महाराज' के वीर और वफादार सेनानी जीवा महाला का रोल करेंगे. ये वही योद्धा थे जिन्होंने अफजल खान के सैनिकों के बीच शिवाजी महाराज की जान बचाकर अपनी वीरता का लोहा मनवाया था.
केजीएफ फेम हरीश राय का निधन
साउथ सुपरस्टार यश की फिल्म केजीएफ में चाचा का किरदार निभाने वाले हरीश राय का निधन हो गया है. हरीश लंबे समय से गले के कैंसर से जूझ रहे थे. हरीश ने तमिल के साथ कन्नड़ भाषा में भी कई फिल्मों में काम किया है. उन्होंने अपने किरदार से अलग पहचान बनाई है.
बिग बॉस 19 के विनर का नाम हुआ लीक
बिग बॉस सीज़न 19 में जमकर ड्रामा देखने को मिल रहा है, वहीं इस बीच सोशल मीडिया पर एक लिस्ट वायरल हो रही है. इस लिस्ट में शो के विनर, रनरअप्स, और एविक्ट कंटेस्टेंट्स का नाम लिखा हुआ है. इस लिस्ट की मानें तो गौरव खन्ना बिग बॉस सीज़न 19 के विनर बनने वाले हैं. जबकि अभिषेक बजाज इस सीजन के फर्स्ट रनर अप रहेंगे और फरहाना भट्ट सेकेंड रनर अप बनेंगी.
रवीना टंडन ने रिजेक्ट की थी शाहरुख की फिल्म
साल 1993 में आई फिल्म डर को रवीना टंडन ने रिजेक्ट कर दिया था. एक्ट्रेस ने कुछ सीन्स में असहजता महसूस होने के कारण ये ऑफर ठुकरा दिया था. एक्ट्रेस ने खुलासा किया करते हुए कहा था डर सबसे पहले ऑफर उनके पास आया था,
यह भी पढ़ें
लेकिन कभी-कभी कुछ ऐसे सीन्स होते थे जिन्हें लेकर वो सहज नहीं थी. वो स्विमिंग कॉस्ट्यूम नहीं पहनना चाहती थीं ऐसे सीन्स की वजह से असहज हो गई थी. इस फिल्म में शाहरुख, सनी देओल और जूही चावला अहम रोल में नज़र आए थे.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें