T-20 चैंपयिन बना भारत तो ख़ुशी से झूम उठा Bollywood, जानिए किसने क्या कहा !

पूरे देश में दीवाली का जश्न मनाया जा रहा है , भारत ने टी 20 World Cup की ट्राफी अपने नाम कर ली है।भारत और साउथ अफ्रीका के बीच हुआ टी 20 World Cup मैच काफी जबरदस्त रहा, इस मैच में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को करारी मात दी और World Cup की ट्राफी अपने नाम की।रोहित शर्मा की टीम ने वो सपना पूरा कर दिया , जिसका 17 साल से पूरा होने का इंतजार था, भारत की इस ऐतिहासिक जीत से पूरा देश खुशी से झूम उठा है

T-20 चैंपयिन बना भारत तो ख़ुशी से झूम उठा Bollywood, जानिए किसने क्या कहा !

पूरे देश में दीवाली का जश्न मनाया जा रहा है।भारत ने टी 20 World Cup की ट्राफी अपने नाम कर ली है। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच हुआ टी 20 World Cup मैच काफी जबरदस्त रहा।इस मैच में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को करारी मात दी और World Cup की ट्राफी अपने नाम की। रोहित शर्मा की टीम ने वो सपना पूरा कर दिया। जिसका 17 साल से पूरा होने का इंतजार था।भारत की इस ऐतिहासिक जीत से पूरा देश खुशी से झूम उठा है।आम लोगों से लेकर बॉलीवुड की बड़ी बड़ी हस्तियां इस शानदार जीत का जश्न मना रही है।  

बॉलीवुड के कई स्टार्स ने  टीम को इस ऐतिहासिक जीत के लिए बधाई दी है। सलमान से लेकर अजय देवगन, और आलिया भट्ट से लेकर करीना कपूर खान ने टीम इंडिया की जीत पर खुशी जाहिर की है। 

सलमान खान ने टीम इंडिया की फ़ोटो शेयर करते हुए लिख - Congratulations Team India! #T20worldcup #teamindia .वहीं अजय देवगन ने भी टीम इंडिया की जीत पर खुशी जाहिर की है। अजय देवगन ने लिखा की - शब्दों में खुशी का वर्णन नहीं किया जा सकता! बधाई हो टीम इंडिया, आपने इतिहास रच दिया! यह जीत हमारे दिलों में अंकित है।'वहीं अमिताभ बच्चन ने लिखा - टीम इंडिया के आंसू एक स्वर में बह रहे हैं..विश्व चैंपियन भारत भारत माता की जय  जय हिन्द, जय हिन्द, जय हिन्द  ।इसके अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा ने लिखा - What a performance, टीम इंडिया…रोहित का नेतृत्व, विराट की firepower और Jasprit bumrah

के जादुई मंत्रों ने इस जीत को epic बना दिया! ऐतिहासिक टीम, unforgettable जीत! दिल्ली में अपने परिवार के साथ जश्न मनाना इसे और भी खास बना देता है! वहीं प्रीति जिंटा ने लिखा -Yeahhhhhhhhhh !हे भारत हमने T20IWorldCup 2024 जीत लिया टिंग! टिंग! टिंग !!!! इतना ही नहीं विक्की कोशल ने लिखा -  TEAM INDIA YOU BEAUTY!!

वहीं अनुष्का शर्मा ने अपनी ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए लिखा -हमारी बेटी की सबसे बड़ी चिंता यह थी कि क्या सभी खिलाड़ियों को टीवी पर रोते हुए देखने के बाद उन्हें गले लगाने के लिए कोई था। हाँ, मेरे प्रिय, उन्हें 1.5 अरब लोगों ने गले लगाया था, क्या अभूतपूर्व जीत और क्या महान उपलब्धि!! चैंपियंस - बधाई ।

वहीं टीम इंडिया की इस ऐतिहासिक जीत के बाद आलिया भट्ट भी खुशी से झूम उठीं और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी इस खुशी को जाहिर भी किया।  एक्ट्रेस ने टीम की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि हम जीत गए। खुशी के आंसू, बधाई टीम इंडिया क्या जीत है।

इसके अलावा कार्तिक आर्यन ने भी सोशल मीडिया पर  पोस्ट शेयर करते हुए  लिखा कि- टीम इंडिया, जिसने सरेंडर करने से किया इनकार। आज वर्ल्ड कप नहीं, दिल जीत लिया। हमेशा के लिए, टीम इंडिया। ऐतिहासिक जीत।वहीं करीना ने लिखा - हम इसे घर ले आये ।वहीं रणवीर सिंह ने लिखा - जीतने का क्या तरीका है. सब कुछ हार गया, और फिर.. वापस लड़ाई। भारतीय क्रिकेट के महानतम चैंपियनों में से एक को यह एक सच्ची श्रद्धांजलि है। राहुल द्रविड़ 'दीवार'

बता दें कि इन स्टार्स के अलावा भी कई हस्तियों ने टीम इंडिया को इस शानदार जीत के लिए बधाई दी है। बता दें कि टीम इंडिया ने 17 साल बाद टी -2 0 वर्ल्ड कप जीता है। टीम ने 2007 में पहला वर्ल्ड कप जीता था। इसी के साथ भारतीय टीम ने ICC ट्रॉफी के 11 साल के सूखे को खत्म कर दिया। भारत ने आखिरी ICC टूर्नामेंट 2013 में जीता था।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें