‘द राजा साब’ से संजय दत्त का नया लुक आउट, दमदार स्टाइल में दिखे संजू बाबा
बॉलीवुड के ‘बाबा’ यानी संजय दत्त ने 29 जुलाई 2025 को अपना 66वां जन्मदिन मनाया. इस खास मौके पर उनके फैंस को एक बड़ा तोहफा मिला है. अपकमिंग फिल्म ‘द राजा साब’ से उनका पहला लुक जारी किया गया है, जिसमें उनका रफ एंड टफ अंदाज़ एक बार फिर लोगों को दीवाना बना रहा है.

Sanjay Dutt
Follow Us:
बॉलीवुड के ‘बाबा’ यानी संजय दत्त ने 29 जुलाई 2025 को अपना 66वां जन्मदिन मनाया. इस खास मौके पर उनके फैंस को एक बड़ा तोहफा मिला है. अपकमिंग फिल्म ‘द राजा साब’ से उनका पहला लुक जारी किया गया है, जिसमें उनका रफ एंड टफ अंदाज़ एक बार फिर लोगों को दीवाना बना रहा है.
कैसा है संजय दत्त का लुक?
मेकर्स द्वारा शेयर किए गए पोस्टर में संजय दत्त एक भारी भरकम राजसी लुक में नजर आ रहे हैं. कंधों पर शॉल, माथे पर तिलक, लंबे बाल, भारी मूंछें और आंखों में रौब—यह लुक एक शाही दबदबे की झलक देता है. पोस्टर में उनके पीछे का बैकग्राउंड भी शाही और रहस्यमय है, जो फिल्म के टोन को दर्शाता है. यह साफ है कि फिल्म में उनका किरदार शक्तिशाली और प्रभावशाली होगा.
फिल्म ‘द राजा साब’ क्या है?
‘द राजा साब’ एक पैन इंडिया फिल्म है, जिसका निर्देशन कर रहे हैं केवी विजयेंद्र प्रसाद. फिल्म को हिंदी, तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज़ किया जाएगा. इस फिल्म में संजय दत्त के साथ कुछ साउथ इंडियन स्टार्स भी नजर आएंगे. कहानी एक ऐसे शख्स के इर्द-गिर्द घूमती है जो सत्ता, सम्मान और बदले की जंग में फंसा हुआ है.
फैंस को बर्थडे पर मिला स्पेशल गिफ्ट
संजय दत्त के जन्मदिन पर जैसे ही मेकर्स ने लुक रिलीज़ किया, सोशल मीडिया पर बधाई और तारीफों की बाढ़ आ गई. ट्विटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर #HappyBirthdaySanjayDutt और #TheRajaSaab ट्रेंड करने लगे.
यूजर्स की कुछ प्रतिक्रियाएं:
- “बाबा एक बार फिर एक्शन में लौटे हैं! ये लुक आग है.”
- “सिर्फ संजू ही ऐसे किरदार निभा सकते हैं. दमदार!”
- “राजा साब का स्टाइल ही कुछ और है, जन्मदिन मुबारक हो बाबा!”
संजय दत्त के बीते रोल्स और इस फिल्म की खासियत
संजय दत्त को हमने हाल ही में केजीएफ 2 और शमशेरा जैसी फिल्मों में निगेटिव रोल्स में देखा, जिसमें उनका स्क्रीन प्रेज़ेंस गजब का था. अब ‘द राजा साब’ के साथ वे फिर एक एंटरटेनिंग लेकिन इंटेंस रोल में वापसी कर रहे हैं. इस फिल्म में उनका किरदार ग्रे शेड्स वाला हो सकता है, या शायद एक एंटी-हीरो जैसा, जिसकी कहानी धीरे-धीरे सामने आएगी.
फिल्म की रिलीज़ डेट और उम्मीदें
फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है और मेकर्स इसे 2025 के अंत या 2026 की शुरुआत में रिलीज़ करने की योजना बना रहे हैं. ‘द राजा साब’ को बड़े बजट और भव्य लोकेशनों पर शूट किया गया है. फैंस को इस फिल्म से बहुत उम्मीदें हैं, खासकर संजय दत्त के फैंस के लिए यह एक विजुअल ट्रीट होने वाली है.
बाबा का स्वैग अब भी कायम है
संजय दत्त उम्र के इस पड़ाव पर भी उतनी ही शिद्दत से अपने किरदारों को जी रहे हैं. ‘द राजा साब’ से उनका जो पहला लुक आया है, वह बताता है कि वे अब भी बड़े पर्दे पर वही दमदार असर छोड़ने वाले हैं. उनकी यह फिल्म सिर्फ एक्शन नहीं, बल्कि स्टाइल, राजसी ठाट और एक बड़ी कहानी के साथ आने वाली है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें