Bigg Boss 19: कौन हैं शो की सबसे छोटी कंटेस्टेंट अशनूर कौर, इतने करोड़ की हैं मालकिन!
सलमान के शो बिग बॉस 19 की पहली कंटेस्टेंट टीवी एक्ट्रेस अशनूर कौर बनी हैं. उन्होंने अपनी शानदार परफ़ॉर्मेंस ने स्टेज पर ना सिर्फ सलमान खान का दिल जीत लिया, बल्कि देश की जनता को भी वो बहुत पसंद आई. चलिए जानते हैं अशनूर कौर हैं.
Follow Us:
बिग बॉस सीज़न 19 का आग़ाज़ हो गया है, शो में इस बार एक से बढ़कर एक कंटेस्टेंट की एंट्री हुई है, शो का प्रीमियर काफी ख़ास रहा, सलमान की एंट्री ने जहां समा बांध दिया, वहीं शो में 16 कंटेस्टेंट ने धमाकेदार अंदाज में बिग बॉस के घर में एंट्री की.
कौन है अशनूर कौर?
शो के शुरू होने के बाद से ही सभी कंटेस्टेंट की चर्चा हो रही है, फैंस भी इन कंटेस्टेंट के बारे में जानना चाह रहे हैं, सलमान के शो की पहली कंटेस्टेंट टीवी एक्ट्रेस अशनूर कौर बनी. उन्होंने अपनी शानदार परफ़ॉर्मेंस ने स्टेज पर ना सिर्फ सलमान खान का दिल जीत लिया, बल्कि देश की जनता को भी वो बहुत पसंद आई. उनका चुलबुला अंदाज लोगों के दिलों में घर कर गया. फ़िलहाल हर कोई अशनूर कौर के बारे में जानना चाह रहा है, आख़िर वो कहां से हैं, उन्होंने कहां तक पढ़ाई की है, किन शोज में काम किया और उनकी नेटवर्थ कितनी है.
कितनी है अशनूर कौर की उम्र?
बताया जा रहा है कि अशनूर कौर अभी 21 साल की है, रिपोर्ट्स की मानें तो वो बिग बॉस सीज़न 19 की सबसे छोटी कंटेस्टेंट हैं, अशनूर का जन्म 3 मई 2004 को नई दिल्ली में हुआ था. वो बिग बॉस 19 में सबसे यंग कंटेस्टेंट हैं.
कितनी पढ़ी लिखी हैं अशनूर कौर
अशनूर कौर ने 2019 में CBSE बोर्ड के 10वीं क्लास के एग्ज़ाम में 93 फीसदी मार्क्स हासिल किए थे. साल 2021 में उन्हें 12वी क्लास की परीक्षा में 94 फीसदी अंक मिले थे. जिसकी वजह से एक्ट्रेस चर्चा में आ गई थी. हाल ही में एक्ट्रेस ने हिन्द कॉलेज से ग्रैजुएशन किया है. वहीं वो मास मीडिया में पोस्ट ग्रैजुएशन कर रही हैं.
चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर पहली बार कब किया काम?
बता दें कि अशनूर कौर सालों से इंडस्ट्री में काम कर रही हैं. वो पाँच साल की थी, जब उन्होंने टीवी शोज़ झांसी की रानी में सबसे पहले काम किया था. वो इस शो प्राची के रोल में नज़र आई थी. चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर उन्होंने कई शोज में काम किया था, उन्होंने साथ निभाना साथिया में पन्ना का किरदार निभाया था. अशनूर ने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर देवों के देव महादेव, बड़े अच्छे लगते हैं, और महाभारत जैसे शोज़ में भी काम किया था.
एक्ट्रेस के तौर पर किन शो में दिख चुकी हैं अशनूर?
वहीं बड़ी होने के बाद अशनूर कौर ने तुम साथ हो जब अपने, ये रिश्ता क्या कहलाता है, सियासत, कोई लौट के आया है, पृथ्वी वल्लभ, पटियाला बेब्स और सुमन इंदौरी जैसे शोज़ में एक्ट्रेस के तौर पर काम किया था.
किन फिल्मों में काम कर चुकी हैं अशनूर कौर
टीवी शोज़ के अलावा अशनूर कौर ने बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है, वो रणबीर कपूर की फिल्म संजू यानि संजय दत्त की बायोपिक में भी नज़र आ चुकी हैं. उन्होंने संजू में प्रिया दत्त के बचपन का रोल निभाया था. इतना ही नहीं नो अनुराग कश्यप की फिल्म मनमर्जियां में भी काम कर चुकी हैं, जिसमें उनके साथ विक्की कौशल, अभिषेक बच्चन और तापसी पन्नू भी अहम रोल में नजर आए थे. वहीं साल 2024 में वो ‘इसको था पता’ नाम की फिल्म में अहम किरदार निभा चुकी हैं.
सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं अशनूर कौर
बता दें कि अशनूर कौर सोशल मीडिया पर भी काफी पॉपुलर हैं, वो सोशल मीडिया हमेशा ही एक्टिव रहती हैं, अपने फैंस के साथ अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी चीजें शेयर करती हैं, इंस्टाग्राम पर अशनूर के 9 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, वहीं फ़ेसबुक पर उनके 2.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
अशनूर कौर की नेटवर्थ
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अशनूर कौर की कुल संपत्ति लगभग 7 करोड़ रुपये आंकी गई है. एक्ट्रेस कथित तौर पर एक एपिसोड के लिए 40,000 रुपये लेती हैं.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें