Bigg Boss 19: घर को मिला पहला कैप्टन, लड़ते रह गए गौरव खन्ना, जीशान और बसीर अली
बिग ब़ॉस सीज़न 19 को अपना पहला कैप्टन मिल गया है, टास्क के दौरान जहां गौरव से लेकर जीशान लड़ते रह गए, वहीं अपने शानदार गेम के ज़रिए शो को पहला कैप्टन मिल गया है.
Follow Us:
सलमान खान के शो बिग बॉस सीज़न 19 ने लोगों के दिलों में जगह बनाना शुरु कर दिया है, शो को शुरु हुआ चार दिन बीत चुके हैं, वहीं आए दिन शो से नया ड्रामा देखने को मिल रहा है, कभी घर में खाने को लेकर झगड़े हो रहे हैं, तो कभी घर में कौन क्या काम करेगा इसे लेकर बहस हो रही है. कई घरवालों का आरोप है कि गौरव खन्ना सिर्फ काम बांटने का काम कर रहे हैं, ख़ुद कुछ नहीं कर रहे हैं.
पहले कैप्टन के लिए बिग बॉस ने दिया टास्क
वहीं घर में हर कोई एक चीज़ को बहुत मिस कर रहा है, जिसके होने से घर में ड्रामा और भी ज्यादा शुरु हो जाएंगे. दरअसल हम जिसकी बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि घर का कैप्टन है. बीते दिन शो में कैप्टेंसी टास्क का ऐलान हुआ था. वहीं अब शो के पहले कैप्टन का नाम भी सामने आ चुका है.
कैप्टेंसी टास्क से बाहर हुए बसीर अली
दरअसल घर के पहले कैप्टन के लिए बिग बॉस ने एक टास्क दिया था, लेकिन इस टास्क से पहले ही बिग बॉस ने सीक्रेट रूम में मौजूद फरहाना भट्ट को स्पेशल पॉवर दी थी. बिग बॉस ने फरहाना से सवाल किया था कि वो किसे टास्क से बाहर करना चाहती हैं, ऐसे में उन्होंने बसीर का नाम लिया, जिसके बाद बसीर कैप्टेंसी टास्क से बाहर हो गए थे, लेकिन बिग ब़ॉस ने बसीर को इस टास्क का संचालक बना दिया.
बिग बॉस ने कैप्टेंसी टास्क के लिए गार्डन एरिया में क़रीब 4 हाउस सेटअप बनाए, टास्क में जैसे ही बच्चा हंसता है और नर्सरी राइम्स होती हैं, तब तक कंटेस्टेंट्स को डांस करना होता है. लेकिन म्जूजिक रूकते ही उन्हें घर के अंदर जाना होता है.
टास्क में लड़ते-झगड़ते रहे गौरव, बसीर और जीशान
इस टास्क के दौरान अमाल मलिक, गौरव खन्ना और जीशान कादरी में तीखी बहस भी देखने को मिलती है. इतना ही नहीं इस गौरव और बसीर अली के बीच भी झगड़ा हो गया. दरअसल टास्क के दौरान बसीर कहते हैं इस रूम को एलिमिनेट करना होगा, जिसके बाद गौरव भड़क जाते हैं और वो कहते हैं, तुम्हारी मर्जी से नहीं होगा, डेमोक्रेसी से होगा. फिर बसीर कहते हैं मानों या ना मानों. फिर गौरव कहते हैं, छोड़ूंगा तो मैं भी नहीं यूं तो खन्ना ही. वहीं इस टास्क के दौरान अमाल मलिक कहते हैं कि जो भी कैप्टन बनेगा उसे चैन से नहीं रहने दूंगा. वहीं जीशान की भी टास्क के दौरान काफी बहस होती है.
बता दें कि ज़हां गौरव खन्ना, जीशान खान और अमाल मलिक आपस में लड़ते झगड़ते रहे, वहीं अपने शानदार गेम के ज़रिए कुनिका सदानंद ने इस टास्क को जीत लिया और वो घर की पहली कैप्टन बन गईं हैं. कुनिका पहले दिन से ही शानदार खेम खेल रही हैं. इतना ही नहीं वो दूसरे घरवालों पर भारी पड़ती दिख रही हैं.
घर में मौजूद हैं 15 कंटेस्टेंट मौजूद
इस समय घर में 15 कंटेस्टेंट मौजूद हैं. इसमें बसीर अली, गौरव खन्ना, आवेज दरबार, नगमा मिराजकर, अभिषेक बजाज, तान्या मित्तल, अशनूर कौर, नेहल चुडासमा, अमाल मलिक, आईजी प्रणित मोरे, कुनिका सदानंद, जीशान कादरी, नतालिया जानोसजेक, नीलम गिरी और मृदुल हैं.
घर से बेघर होने के लिए ये 7 लोग हुए नॉमिनेट
बताते चलें की इस हफ्ते शो से बेघर होने के लिए 7 लोगों को नॉमिनेट किया गया हैं. जिन घरवालों को नॉमिनेट किया गया है, उनमें गौरव खन्ना, प्रणीत मोरे, नीलम गिरी, जीशान कादरी, तान्या मित्तल, नतालिया जानोसजेक और अभिषेक बजाज के नाम शामिल हैं. देखने वाली बात तो अब ये होगी की शो से पहले हफ्ते में किसकी छुट्टी होती है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें