Bigg Boss 19: सीज़न की सबसे बड़ी लड़ाई, अभिषेक-शहबाज में हुई हाथापाई, पूरे सीजन के लिए हुए नॉमिनेट
बिग बॉस सीजन 19 में जमकर ड्रामा देखने को मिल रहा है, शो का नया प्रोमो जारी हुआ है, जिसमें अभिषेक बजाज और सिंगर-इन्फ्लुएंसर शहबाज बदेशा के बीच जमकर लड़ाई हुई.
Follow Us:
जैसे-जैसे 'बिग बॉस 19' आगे बढ़ रहा है, घर का घमासान भी तेज होता जा रहा है. हर दिन कोई नया ड्रामा, कोई नई लड़ाई और कोई नया रिश्ता देखने को मिल रहा है. इस बार जो देखने को मिला, उसने सबको चौंका दिया.
अभिषेक बजाज-शहबाज बदेशा के बीच हुई धक्का-मुक्की
वीकेंड के डबल एलिमिनेशन के बाद घर में टीवी एक्टर अभिषेक बजाज और सिंगर-इन्फ्लुएंसर शहबाज बदेशा के बीच जमकर लड़ाई हुई, जो धक्का-मुक्की तक आ पहुंची. जियो हॉटस्टार ने अपने इंस्टाग्राम पर शो का प्रोमो जारी किया. इस प्रोमो में अभिषेक बजाज, जो अब तक घर में शांत और समझदार कंटेस्टेंट के तौर पर देखे जा रहे थे, इस बार गुस्से में आग-बबूला हो उठे. दूसरी तरफ शहबाज, जिनका अंदाज हमेशा मजाकिया और चुलबुला रहा है, उन्होंने भी इस बार चुप रहने की बजाय पलटवार किया.
जानिए क्यों हुआ झगड़ा?
मामला शुरू हुआ घर के कैप्टन अमाल मलिक और कुनिका सदानंद की कहासुनी से. प्रोमो में अमाल कुनिका से जोर से चिल्लाते हुए कहते हैं, ''आप क्यों जा रही हो किचन में, जब आपकी ड्यूटी नहीं है तो?''
इस बात पर कुनिका ने कहा कि वो इस तरह से इज्जत करते हैं. इस पर अमाल का रिप्लाई होता है कि इज्जत देने का मतलब ये नहीं कि मैं नौकर बन जाऊं. चिल्लाने को अभिषेक ने गलत बताया और कह दिया, ''ये बहुत ही बेकार तरीका है.’’ इससे नाराज शहबाज ने तुरंत हस्तक्षेप किया और दोनों के बीच बहस शुरू हो गई.
‘आजा, फड़फड़ा दूंगा तुझे’
जहां अभिषेक ने अपनी बात पर डटे रहना चाहा, वहीं शहबाज ने उन्हें खुलकर टोकना शुरू कर दिया. दोनों की आवाजें तेज होने लगीं, चेहरों पर गुस्सा साफ नजर आने लगा, और देखते ही देखते ये बहस धक्का-मुक्की में बदल गई. अभिषेक ने गुस्से में शहबाज को चुनौती देते हुए कहा, "आजा, फड़फड़ा दूंगा तुझे.” ये शब्द जैसे ही बाहर आए, घर का माहौल और भी गरमा गया.
घरवालों ने बीच में आकर दोनों को रोका
शहबाज ने भी पीछे हटने का नाम नहीं लिया. वो गार्डन एरिया में अभिषेक की तरफ बढ़े और लगातार कुछ कहते रहे. बाकी घरवालों ने बीच में आकर दोनों को रोका, नहीं तो मामला हाथापाई तक पहुंच सकता था. इस लड़ाई ने दर्शकों को दिखा दिया कि बिग बॉस का घर अब धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रहा है. पहले तीन हफ्तों में जहां थोड़ा संयम और समझदारी दिखाई दी थी, अब असली चेहरे और असली भावनाएं बाहर आने लगी हैं.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें