Advertisement

Bigg Boss 19: मृदुल की हरकत पर फूटा सलमान खान का गुस्सा, फटकार लगाते हुए बोले- तुम्हारे अंदर समझ ही नहीं है

Bigg Boss 19: वीकेंड का वार पर इस बार जमकर ड्रामा देखने को मिलने वाला है, शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमे सलमान खान मृदुल तिवारी की फटकार लगाते हुए नज़र आ रहे हैं.

02 Nov, 2025
( Updated: 02 Nov, 2025
03:47 PM )
Bigg Boss 19: मृदुल की हरकत पर फूटा सलमान खान का गुस्सा, फटकार लगाते हुए बोले- तुम्हारे अंदर समझ ही नहीं है

सलमान खान का विवादित शो बिग बॉस 19 इस वक्त लगातार चर्चा में बना हुआ है. शो में आए दिन कोई ना कोई बड़ा ड्रामा देखने को मिलता ही रहता है. 

अशनूर-अभिषेक ने तोड़ा सबसे बड़ा नियम

इस बार वीकेंड का वार जमकर हंगामा होने वाला है. सलमान के निशाने पर इस बार अशनूर कौर और अभिषेक बजाज होंगे. दरअसल दोनों ने शो का सबसे बड़ा नियम तोड़ा दिया है, वार्निंग मिलने के बाद भी दोनों ने बिना माइक के बात करना जारी रखा था. 

मृदुल के फैसले ने घरवालों को कराया नॉमिनेट

जिसके बाद दोनों को शो से बेघर होने के लिए नॉमिनेट किया गया था. लेकिन बिग बॉस ने फैसला कैप्टन मृदुल तिवारी के कंधों पर डाल दिया, जिन्होंने कहा कि इन दोनों को नॉमिनेशन में नहीं डालना चाहिए. जिसके बाद बिग बॉस ने उन दोनों को छोड़कर सभी को बेघर होने के लिए नॉमिनेट कर दिया. 

मृदुल तिवारी को सलमान ने लगाई फटकार 

अब शो का नया प्रोमो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें सलमान खान मृदुल तिवारी की फटकार लगाते हुए दिख रहे हैं. जियो हॉटस्टार पर जारी किए गए प्रोमो में दिखाया कि सलमान मृदुल से काफी नाराज़ दिख रहे हैं  और उन्हें सही फैसला ना लेने की वजह से उनकी क्लास लगाते हुए नज़र आ रहे हैं. 

भाईजान को इस कदर गुस्सा आ गया की उन्होंने ये तक कह दिया की अगर मृदुल तुम ये शो जीत भी गए तो इस सीज़न को तुम्हारे नाम से नहीं जाना जाएगा. 

‘शो को आपके नाम से याद नहीं किया जाएगा’

सलमान खान ने मृदुल तिवारी की क्लास लगाते हुए कहा, “मृदुल जब आपने अशनूर और अभिषेक को नॉमिनेट होने से बचाया, तो आप बिग बॉस से क्या उम्मीद लगा रहे थे.  जिसका जवाब देते हुए मृदुल ने कहा, “नॉमिनेशन में सिर्फ ये दोनों नहीं होने चाहिए,”

सलमान खान ने अपनी बात जारी रखते हुए आगे कहा, “यहां हर चीज का हरजाना भरना पड़ता है तुम समझदार हो, लेकिन तुमने साबित कर दिया कि तुम्हारे अंदर वो समझ ही नहीं है. दूसरों के पाप गिनाने से तुम्हारे पाप कम नहीं हो जाते हैं. यह शो आप कल जीत भी जाते हैं, तो इसे आपके नाम से याद नहीं किया जाएगा.”

पहले भी लग चुकी है मृदुल की क्लास 

बता दें कि मृदुल को उनके इस फ़ैसले की वजह से सोशल मीडिया पर भी काफी ट्रोल किया जा रहा है, वैसे ये पहली बार नहीं है, जब सलमान ने मृदुल की क्लास लगाई हो, इससे पहले भी एक्टर ने मृदुल को कहा था की उन्हें ये शो समझ नहीं आ रहा है. 

ये सदस्य होगा शो से बेघर 

मृदुल एक ग़लत फैसले की वजह से सारे घर को नॉमिनेट किया गया है, बताया जा रहा है की प्रणीत मोरे इस हफ्ते शो से बेघर हो सकते हैं, मीडिया रिपोर्ट्स में उनका नाम ही सामने आ रहा है की उनकी शो से छुट्टी हो गई है. वहीं कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि उन्हें Secret Room में भेज दिया जाएगा. खैर वीकेंड का वार पर सब कुछ साफ हो जाएगा. 

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें