Bigg Boss 19: अमाल मलिक पर भड़के सलमान, नैशनल टीवी पर लगाई फटकार, बोले- हर बात पर गालियां देना…

बिग बॉस 19 में जमकर हंगामा देखने को मिल रहा है, शो का एक प्रोमो वायरल हो रहा है, जिसमें सलमान खान, अमाल मलिक को फटकार लगाते हुए नज़र आ रहे हैं, एक्टर ने अमाल को सही से गेम खेलने की नसीहत दी है.

Bigg Boss 19: अमाल मलिक पर भड़के सलमान, नैशनल टीवी पर लगाई फटकार, बोले- हर बात पर गालियां देना…

 'बिग बॉस 19' को फरहाना भट्ट के रूप में नया कप्तान मिल गया है. उन्होंने गौरव खन्ना को हराते हुए कैप्टेंसी हासिल की है. रियलिटी शो का एक नया प्रोमो जारी किया गया है. 'वीकेंड का वार' एपिसोड के इस वीडियो में सलमान खान कंटेस्टेंट अमाल मलिक को फटकार लगाते दिख रहे हैं.

 सलमान ने अमाल मलिक को लगाई फटकार 

कलर्स चैनल ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसका वीडियो शेयर किया है. इसमें होस्ट सलमान खान अरमान मलिक से कहते हैं, “आप यहां पर आए थे तो आपने कहा था कि मैं यहां पर अपनी छवि सुधारने आया हूं, लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं हो रहा है. हर बात में गालियां देना, लोगों के परिवार को बीच में लाना, आप वही अमाल हैं ना? आपके बच्चे हैं ना? क्या आप चाहते हैं वे ऐसा ही ऐसे व्यवहार करें?”

सलमान खान ने कहा, “आप बहुत ही टैलेंटेड हैं. अपनी काबलियत को बर्बाद न करें. मैं चाहता हूं कि आप यहां से विनर नहीं, लोगों के दिलों को जीतने वाले शख्स बनकर निकलो. यहां पर आप इसीलिए आए थे.”

सलमान की सलाह के बाद क्या सुधरेंगे अमाल?

सलमान खान की इस बात से अमाल मलिक भी सहमत नजर आए. उन्होंने हां में सिर हिलाते हुए इशारा दिया. अब देखना यह है कि सलमान खान की फटकार के बाद क्या अमाल मलिक में कोई सुधार आता है या नहीं. 

आवेज पर भड़कीं गौहर खान

बता दें कि इस 'वीकेंड का वार' एपिसोड में 'बिग बॉस 7' की पूर्व विजेता और एक्ट्रेस गौहर खान दिखाई देंगी. वह शो में अपने देवर और कंटेस्टेंट आवेज दरबार को आईना दिखाती नजर आएंगी. एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें गौहर, आवेज को आईना दिखाई नज़र आईं. एक्ट्रेस ने कहा, "आपको यहां पर क्या हो रहा है, आवेज? अगर आप अपनी लड़ाई नहीं लड़ेंगे तो कौन लड़ेगा? आप बिल्कुल चुप हो, जहां पर असल में आपको बोलना चाहिए. अगर आप खुद में ही खोए रहेंगे तो इस शो में आपका कोई मौका नहीं मिलेगा जीतने का.”

घर की नई कैप्टन बनीं फरहाना 

इससे पहले वाले एपिसोड में कैप्टेंसी टास्क हुआ. इसमें गौरव खन्ना और फरहाना भट्ट में से किसी एक सदस्य को घरवालों को नया लीडर बनाना था. बिग बॉस ने घरवालों को असेंबली हॉल में बुलाकर इन दोनों में से किसी एक को घर का कप्तान चुनने के लिए कहा.

इस दौरान घरवालों को उस सदस्य को काला हार पहनाना था, जिसे वे कैप्टन नहीं बनाना चाहते थे. इस टास्क में फरहाना को कम काले हार पहनाए गए. इस तरह उन्हें घर का नया कैप्टन चुन लिया गया.

घर में फ़िलहाल कितने सदस्य बचे हैं?

फिलहाल शो में गौरव खन्ना, अमाल मलिक, आवेज दरबार, अशनूर कौर, मृदुल तिवारी, कुनिका सदानंद, बसीर अली, अभिषेक बजाज, तान्या मित्तल, जीशान कादरी, नेहल, प्रणित मोरे, फरहाना भट्ट और नीलम गिरी जैसे कंटेस्टेंट बचे हुए हैं.

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें