Bigg Boss 19 Promo Out: इस बार बदलेगा सबका खेल, ऐसी होगी थीम, जानिए कब से शुरु होगा इंडिया का सबसे बड़ा रियलिटी शो
बिग बॉस सीज़न 19 के मेकर्स ने शो का टीज़र जारी कर दिया है. टीजर में सलमान को 'बिग बॉस 19' के होस्ट के रूप में वापसी करते हुए दिखाया गया है. वहीं ये शो कब दस्तक देगा, इसका भी खुलासा हो गया है.
Follow Us:
लोकप्रिय रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' के नए सीजन का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हर साल ये शो काफी चर्चाओं में बना रहता है. सलमान खान के शो में हर बार कुछ ना कुछ अलग देखने को मिलता है.
बिग बॉस 19 का टीज़र रिलीज
वहीं अब बिग बॉस सीज़न 19 के मेकर्स ने शो का टीज़र जारी कर दिया है. टीजर में सलमान को 'बिग बॉस 19' के होस्ट के रूप में वापसी करते हुए दिखाया गया है. वहीं सलमान ने शो का टीजर शेयर करते हुए लिखा, लौट आया हूं मैं लेके बिग बॉस का नया सीजन! और इस बार चलेगी - घरवालों की सरकार देखिए BiggBoss19, 24 अगस्त से, सिर्फ JioHotstar और colorstv पर
'मैं भी आपकी तरह ये देखने के लिए उत्साहित हूं'
सलमान ने रियलिटी शो के नए सीजन के बारे में बात करते हुए कहा कि “मैं काफी लंबे समय से 'बिग बॉस' का हिस्सा रहा हूं. जैसा कि हम सभी जानते हैं, 'बिग बॉस' हर साल खेल को नया रूप देता है और इस बार, यह घरवालों की सरकार है. जब बहुत सारे लोग एक-दूसरे पर डोरे डालने लगते हैं, तो मामला गड़बड़ा जाता है, तभी दरारें दिखाई देती हैं और घर एक युद्धक्षेत्र में बदल जाता है.”
सलमान खान ने आगे कहा,“इतने सालों बाद, मैं ईमानदारी से कह सकता हूं कि मैं भी आपकी तरह यह देखने के लिए उत्साहित हूं कि यह सब कैसे होता है.”
कब स्ट्रीम होगा बिग बॉस 19
मेकर्स ने ऐलान किया है कि इस शो का भव्य प्रीमियर इस साल 24 अगस्त को होगा. बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान द्वारा होस्ट किया जाने वाला ये शो जियो हॉटस्टार पर रात 9:00 बजे स्ट्रीम होगा और कलर्स पर रात 10:30 बजे प्रसारित होगा.
ये होगी बिग बॉस सीज़न 19 की थीम
'बिग बॉस' के 19वें सीजन की थीम होगी 'घरवालों की सरकार'! जो घर के बाहर से अंदर तक सत्ता के एक बड़े बदलाव का संकेत देती है. अन्य सीजन के विपरीत सत्ता किसी एक के हाथ में नहीं होगी, बल्कि बिग बॉस का घर सबकी सलाह पर चलेगा.
शो में नजर आ सकते हैं ये सितारे
रिपोर्ट्स के अनुसार, 'बिग बॉस 19' में मुनमुन दत्ता और सोशल मीडिया स्टार मिस्टर फैसू जैसी कुछ प्रसिद्ध हस्तियां प्रतियोगी के रूप में शामिल होंगी. इसके अलावा, धीरज धूपर, अनीता हसनंदानी, आशीष विद्यार्थी, अपूर्वा मुखीजा, कनिका मान, कृष्णा श्रॉफ, राज कुंद्रा और श्रीराम चंद्रा के भी घर में आने की अटकलें हैं. हालांकि, अभी तक आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं बताया गया है.
इतिहास का सबसे लंबा सीज़न होगा बिग बॉस 19
बता दें कि सलमान खान का शो बिग बॉस 19, इतिहास का सबसे लंबा सीज़न होने वाला है, बताया जा रहा है कि शो 24 अगस्त से शुरू होकर जनवरी 2026 तक चलने वाला है. इस बार का शो का काफी अलग होने वाला है. प्रोमो जारी होने के बाद से ही फैंस बिग बॉस के नए सीज़न को देखने के लिए उत्साहित दिख रहे हैं, बिग बॉस 19 की मेजबानी एक बार फिर से सलमान खान ही करते दिखाई देंगे.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें