Bigg Boss 19: इन 7 सदस्यों पर लटकी नॉमिनेशन की तलवार, क़ौन होगा पहले हफ्ते में बेघर?
बिग बॉस सीजन 19 में पहली नॉमिनेशन प्रक्रिया हुई, जिसमें काफी हंगामा देखने को मिला, शो के पहले नॉमिनेशन में 7 घरवालों पर इसकी तलवार लटक गई है. नॉमिनेशन लिस्ट में बेहद ही हैरान करने वाले नाम शामिल है.
Follow Us:
सलमान खान का विवादित शो बिग बॉस सीज़न 19 शुरु हो गया है, शो में इन दिनों जमकर हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है, शो के शुरू होते ही घरवालों में कभी खाने को लेकर लड़ाई झगड़े देखने को मिल रहे हैं, तो कभी घर के कामों को लेकर घरवालों में बहस देखने को मिल रही है.
वहीं हाल ही में शो में सीज़न की पहली नॉमिनेशन प्रक्रिया हुई, जिसमें काफी हंगामा देखने को मिला, शो के पहले नॉमिनेशन में 7 घरवालों पर इसकी तलवार लटक गई है. नॉमिनेशन लिस्ट में बेहद ही हैरान करने वाले नाम शामिल है.
नॉमिनेशन प्रक्रिया में हुआ जमकर बवाल
बता दें कि बिग बॉस के इतिहास में घर में नॉमिनेशन टास्क हमेशा ही चर्चा में बना रहता है, लेकिन इस बार का नॉमिनेशन कुछ ज्यादा ही ख़ास रहा, क्योंकि ये दूसरे दिन ही हो गया. नॉमिनेशन प्रक्रिया के दौरान घर में मौजूद 16 सदस्यों को कॉन्फ़्रेंस हॉल में बुलाकर एक- दूसरे की खामियां गिनाने के लिए कहा गया. जिस सदस्य का नाम ज्यादा बार लिया गया, उसे इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट कर दिया गया.
घर से बेघर होने के लिए ये 7 लोग हुए नॉमिनेट
इस हफ्ते शो से बेघर होने के लिए 7 लोगों को नॉमिनेट किया गया हैं. जिन घरवालों को नॉमिनेट किया गया है, उनमें गौरव खन्ना, प्रणीत मोरे, नीलम गिरी, जीशान कादरी, तान्या मित्तल, नतालिया जानोसजेक और अभिषेक बजाज के नाम शामिल हैं.
नॉमिनेशन में इस सदस्य का नाम हैरान करने वाला
इस नॉमिनेशन प्रक्रिया में जिस घरवाले का नाम सबसे ज्यादा हैरान करने वाला है, वो गौरव खन्ना है, जिनके नाम की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है. दरअसल गौरव टीवी इंडस्ट्री के जाना माना और बड़ा चेहरा है. गौरव की तुलना बिग बॉस सीज़न 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला से की जा रही है. ऐसे में पहले नॉमिनेशन में उनका होना फैंस को हैरान करने वाला है.
क्या सलमान करेंगे शो से बेघर?
यह भी पढ़ें
अब शो के पहले हफ्ते में नॉमिनेट हुए इन 7 सदस्यों में से कौन बेघर होगा, इसका खुलासा वीकेंड का वार पर सलमान करेंगे. हर कोई उत्साहित है कि इस हफ्ते शो से किसकी छुट्टी होगी. हालांकि देखने वाली बात तो अब ये होगी की पहले हफ्ते में सलमान खान शो से किसी को बेघर करते हैं या नहीं.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें