Bigg Boss 19: ‘माफी मांगेगी मेरी जूती’, फरहाना का अमाल से हुआ गंदा झगड़ा, बर्तन धोने को लेकर मचा बवाल
बिग बॉस 19 का एक प्रोमो वायरल हो रहा है,जिसमें कंटेस्टेंट फरहाना भट्ट और अमाल मलिक एक-दूसरे से भिड़ते दिखाई दिए. इस दौरान मामला इतना बढ़ गया कि अमाल मलिक ने यह भी कह दिया कि जब तक फरहाना माफी नहीं मांगेगी, तब तक वह बर्तन धोने की ड्यूटी नहीं निभाएंगे.
Follow Us:
‘बिग बॉस 19' के घर में एक बार फिर से बर्तन धोने को लेकर झगड़ा हुआ. इस बार कंटेस्टेंट फरहाना भट्ट और अमाल मलिक एक-दूसरे से भिड़ते दिखाई दिए. इस दौरान मामला इतना बढ़ गया कि अमाल मलिक ने यह भी कह दिया कि जब तक फरहाना माफी नहीं मांगेगी, तब तक वह बर्तन धोने की ड्यूटी नहीं निभाएंगे.
अमाल और फरहाना में हुआ झगड़ा
कलर्स चैनल ने इंस्टाग्राम पर नया प्रोमो शेयर किया है, जिसमें अमाल और फरहाना किचन में भिड़ते नजर आ रहे हैं. इसे शेयर करते हुए लिखा गया, "फरहाना और अमाल के बीच बर्तन धोने पर होगा घर में बवाल. “इस प्रोमो वीडियो में फरहाना बर्तन धो रहे अमाल मलिक को एक अतिरिक्त बर्तन देती दिखाई देती हैं.
‘मत भूला करो’
इस पर अमाल कहते हैं कि इसको पहले ही खाली कर देना चाहिए था. फरहाना कहती हैं कि वह भूल गई थीं. इस पर अमाल मलिक कहते हैं, "मत भूला करो.” फिर फरहाना कहती हैं कि वह बर्तन धो देती हैं, तो अमाल उन्हें ऐसा नहीं करने को कहते हैं. इस बीच कंटेस्टेंट कुनिका सदानंद फरहाना से कहती हैं कि जब अमाल बर्तन धो रहा हो तो उसे परेशान न करें.
‘मुझे इतना सम्मान मत दो’
इसके बाद फरहाना भड़क जाती हैं और अमाल को खरी-खोटी सुनाने लगती हैं. वह कहती हैं कि अमाल को रसोई का काम छोड़ देना चाहिए. इस पर अमाल कहते हैं, "मुझे लगा कि तुम मेरी दोस्त हो, इसलिए मैंने तुम्हें इज्जत से मदद करने को पूछा.“ तब फरहाना ने कहा, "मुझे इतना सम्मान मत दो.”
‘मैं किसी की नहीं सुनूंगा’
फिर अमाल मलिक कहते हैं, "जब तुम्हारी गलती है तो मैं क्यों सुनूं? अगर तुम दूसरों का सम्मान करोगी तो तुम्हें इज्जत मिलेगी.” फरहाना उन्हें निकलने को कहती हैं. इस पर अमाल भड़क जाते हैं और कहते हैं, "इस घर में अगर कोई 'निकल' कहेगा तो मैं किसी की नहीं सुनूंगा.”
माफी मांगेगी मेरी जूती
इसके बाद अमाल मलिक, घर की कैप्टन नेहल चुडासमा से कहते हैं, "अगर आप फरहाना से माफी मांगने के लिए नहीं कहेंगे तो बर्तन धोने की ड्यूटी मैं नहीं करूंगा.” जिस पर फरहाना कहती हैं, "माफी मांगेगी मेरी जूती.”
शो से बाहर हुए जीशान
पिछले हफ्ते अशनूर, बसीर, प्रणीत, जीशान, नीलम और मृदुल नॉमिनेट हुए थे. वीकेंड का वार पर सलमान खान ने जीशान को घर से बेघर कर दिया, उनसे सबसे कम वोट मिले और शो से उनका सफ़र ख़त्म हो गया.
इस हफ्ते ये सदस्य हुए नॉमिनेट
यह भी पढ़ें
इस हफ्ते जो सदस्य घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए, उसमें मृदुल तिवारी, मालती चाहर, गौरव खन्ना और नीलम गिरी का नाम सामने आया. 'बिग बॉस तक' की रिपोर्ट के मुताबिक, मेकर्स मिड-वीक एविक्शन की प्लानिंग कर रहे हैं. हालांकि कुछ कंफर्म नहीं है. लेकिन अगर ऐसा हुआ तो नीलम पर तलवार लटक सकती है क्योंकि सलमान खान ने भी वीकेंड का वार पर कह दिया है कि वह सबसे वीक कंटेस्टेंट हैं.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें