Bigg Boss 19 Confirm Contestants को लेकर मेकर्स ने किया खुलासा, सामने आए घर में एंट्री लेने वाले सितारों के नाम

BB 19 के पहले से बिग बॉस को लेकर माहौल गरम हो चुका है. लेकिन सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या इस बार पावर गेम कंटेस्टेंट्स को हीरो बनाएगा या उनका सफर बहुत जल्दी खत्म कर देगा?

Author
24 Aug 2025
( Updated: 09 Dec 2025
09:12 PM )
Bigg Boss 19 Confirm Contestants को लेकर मेकर्स ने किया खुलासा, सामने आए घर में एंट्री लेने वाले सितारों के नाम
सलमान खान का रियलिटी शो Bigg Boss 19 आज यानी 24 अगस्त 2025 (रविवार) से शुरू हो रहा है. शो का ग्रैंड प्रीमियर पहले रात 9 बजे JioCinema (JioHotstar) पर स्ट्रीम होगा और उसके बाद रात 10:30 बजे Colors TV पर प्रसारित होगा.
 
कौन-कौन होंगे कंटेस्टेंट्स?
 
शो के मेकर्स ने प्रोमो रिलीज़ कर दिया है, जिसमें कुछ नाम कन्फर्म हो चुके हैं. इनमें सबसे ज्यादा चर्चा में हैं –
  • गौरव खन्ना
  • आवेज़ दरबार
  • नगमा मिराजकर
  • अमाल मलिक
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार कुल 16–17 कंटेस्टेंट्स बिग बॉस के घर में एंट्री लेने वाले हैं. इनमें कुछ चर्चित नाम शामिल हैं:
  • कुनिका सदानंद
  • अभिषेक बजाज
  • बसीर अली
  • नीलम गिरी
  • नेहाल चुदासमा
  • प्रणीत मोरे
  • नतालिया जानोशेक
  • तन्‍या मित्तल
  • शहबाज़ बदेशा (फैंस के वोट से चुने गए)
इस बार का थीम – “घरवालों की सरकार”
 
हर सीज़न की तरह इस बार भी बिग बॉस का घर खास थीम पर बनाया गया है. सीज़न 19 का थीम है – “घरवालों की सरकार”, यानी घर के सदस्य ही तय करेंगे कि सत्ता किसके हाथ में होगी और फैसले कैसे होंगे. घर का सेट भी बेहद यूनिक डिज़ाइन में तैयार किया गया है, जिसे “Cabin in the Woods” लुक दिया गया है. इसमें लकड़ी के इंटीरियर्स, कैबिन-स्टाइल बेडरूम और नेचर से जुड़ी डेकोरेशन दिखाई जाएगी.
 
प्रीमियर नाइट की झलक
 
सलमान खान ने प्रीमियर एपिसोड में धमाकेदार एंट्री ली. शो के पहले ही दिन दर्शकों को कई सरप्राइज मिलने वाले हैं. कंटेस्टेंट्स के बीच सत्ता की खींचतान और गेमप्ले की झलक पहले एपिसोड से ही देखने को मिलेगी.
 
कब और कहां देखें
 
  • स्ट्रीमिंग: JioCinema (पहले JioHotstar) – रात 9 बजे
  • टीवी टेलिकास्ट: Colors TV – रात 10:30 बजे
Bigg Boss 19 इस बार कई नए चेहरों और दिलचस्प ट्विस्ट्स के साथ दर्शकों को एंटरटेन करने आ रहा है. प्रोमो से ही शो को लेकर फैंस के बीच एक्साइटमेंट दिख रही है और अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि घरवालों की सरकार में कौन बनेगा पावरफुल नेता और कौन होगा सबसे पहले बाहर.

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें