Bigg Boss 18: अरुणाचल के CM ने किया चुम दरांग का समर्थन, ट्रॉफी जीतने की जताई उम्मीद
Bigg Boss 18 में चुम दरांग की जर्नी लगातार चर्चा में है। अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने चुम को टॉप 9 में पहुंचने पर शुभकामनाएं दी और उनकी जीत की उम्मीद जताई।
Follow Us:
अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने दी शुभकामनाएं
फैंस का उमड़ा प्यार
चुम दरांग को अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री का सपोर्ट मिलते ही, उनके फैंस ने भी सोशल मीडिया पर खुशी का इजहार किया। एक यूजर ने लिखा, “चुम इस घर में सबसे रियल पर्सनैलिटी हैं, मैं मुंबई से हूं, लेकिन उन्हें सपोर्ट करूंगी। वह टॉप 2 में आना डिजर्व करती हैं।” वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, “यह हम सब के लिए गर्व का पल है।” एक और यूजर ने चुम के मुख्यमंत्री से मिल रहे समर्थन पर खुशी जताते हुए लिखा, “अब जब अरुणाचल के सीएम ने चुम को सपोर्ट कर दिया है, तो उनका टॉप 3 में आना कंफर्म है!”
बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले
बिग बॉस 18 की जर्नी अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। शो का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी 2024 को होगा, और दर्शक अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को जीत के करीब देख रहे हैं। चुम दरांग के समर्थन में लगातार बढ़ते वोट्स ये साबित करते हैं कि वो शो की विनर बनने की मजबूत दावेदार हैं।
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement