Bigg Boss 18: श्रुतिका की गलती से राशन हुआ गायब, बिग बॉस ने दी कड़ी फटकार!
बिग बॉस 18 में श्रुतिका अर्जुन ने नॉमिनेशन टास्क के दौरान राशन की अहमियत को नजरअंदाज कर दिया, जिससे घरवालों को राशन नहीं मिला। बिग बॉस ने इस पर कड़ी नाराजगी जताई और श्रुतिका को फटकार लगाई।
Follow Us:
क्या हुआ नॉमिनेशन टास्क में?
राशन की किल्लत: श्रुतिका की गलती?
हालांकि नॉमिनेशन टास्क के दौरान एक गंभीर स्थिति उत्पन्न हुई। श्रुतिका ने इस पूरे टास्क को नॉमिनेशन की प्रक्रिया पर ज्यादा फोकस किया और घर के राशन की अहमियत को नजरअंदाज कर दिया। उन्होंने बार-बार नॉमिनेशन के फेर-बदल को प्रायोरिटी दी, जिसके कारण घरवालों को इस हफ्ते कोई राशन नहीं मिला।
यहां तक कि बिग बॉस ने इस स्थिति को लेकर कड़ी नाराजगी जाहिर की, क्योंकि राशन की कमी के कारण घरवालों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। बिग बॉस ने श्रुतिका को बुरी तरह झाड़ते हुए समझाया कि राशन की महत्वता भी उतनी ही है, जितनी नॉमिनेशन प्रक्रिया की। इस गलती के कारण घरवालों में नाराज़गी भी देखा गया, और इस पूरे टास्क ने शो में एक नया मोड़ ला दिया।
क्या होगा अब?
बिग बॉस ने राशन टास्क के दौरान इस तरह के लापरवाह फैसलों से साफ कर दिया कि उन्हें शो में रणनीति के साथ-साथ घरवालों की जरूरतों को भी महत्व देना होगा। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि घर के अन्य सदस्य इस नॉमिनेशन टास्क और राशन की कमी से कैसे निपटते हैं, और क्या श्रुतिका की रणनीति शो में आगे काम आती है या नहीं।
जैसे-जैसे बिग बॉस 18 के फिनाले की ओर बढ़ रहा है, इस तरह के ट्विस्ट और टेंशन घरवालों के रिश्तों में और भी उलझने का कारण बन सकते हैं।
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement