अनुपमा में बड़ा ट्विस्ट: प्रेम कोठारी के किरदार में आएगा बड़ा बदलाव

स्टार प्लस के पॉपुलर शो अनुपमा में आया नया ट्विस्ट. लीप के बाद प्रेम कोठारी के किरदार में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. जानिए शिवम खजूरिया ने अपने रोल को लेकर क्या कहा और शो में आगे क्या होगा.

अनुपमा में बड़ा ट्विस्ट: प्रेम कोठारी के किरदार में आएगा बड़ा बदलाव

स्टार प्लस के पॉपुलर शो ‘अनुपमा’ ने हमेशा की तरह एक बार फिर दर्शकों को अपने नए ट्विस्ट से चौंका दिया है. हाल ही में शो में एक छोटा सा टाइम लीप आया है, जिसने कई किरदारों की जिंदगी बदल दी है. इस बदलाव के बाद अनुपमा अब मुंबई में अकेली अपनी नई शुरुआत कर रही है, जबकि कोठारी परिवार में भी कई भावनात्मक और सामाजिक उथल-पुथल देखने को मिल रही है.

इसी कड़ी में अब एक बड़ा बदलाव शो के अहम किरदार प्रेम कोठारी में देखने को मिलेगा, जिसे अभिनेता शिवम खजूरिया निभा रहे हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में शिवम ने इस किरदार में आने वाले परिवर्तन और अपने अनुभव को लेकर खुलकर बात की.

प्रेम कोठारी बनेगा परिवार की ताकत

शिवम खजूरिया ने बताया कि शो में टाइम लीप के बाद प्रेम की जिंदगी पूरी तरह बदलने वाली है. उन्होंने कहा,
“अपने भाई आर्यन की अचानक मौत और माता-पिता को टूटते हुए देखने के बाद प्रेम का नजरिया पूरी तरह बदल गया है. अब वो एक गैर-जिम्मेदार युवा नहीं, बल्कि अपने परिवार का सहारा बनने जा रहा है.”

शिवम के मुताबिक प्रेम अब एक भावनात्मक, परिपक्व और जिम्मेदार इंसान के रूप में नजर आएगा. दर्शकों को उसका ग्राउंडेड और गंभीर अवतार पहली बार देखने को मिलेगा. ये बदलाव सिर्फ अभिनय नहीं, बल्कि प्रेम की सोच, फैसलों और रिश्तों में भी झलकने वाला है.

शिवम खजूरिया के लिए रोल बन गया है खास

प्रेम कोठारी का रोल शिवम खजूरिया के लिए काफी खास बन चुका है. उन्होंने कहा कि इस नए फेज को निभाना उनके लिए चैलेंजिंग और सैटिस्फाइंग दोनों है.
उन्होंने कहा - “एक ऐसा किरदार जो विकास की पूरी यात्रा दिखा रहा है — ये मेरे लिए गर्व की बात है,” 

जानिए शिवम खजूरिया का टेलीविजन सफर

शिवम खजूरिया ने छोटे पर्दे पर अपनी शुरुआत ‘मोलक्की’ से की थी, जिसमें उन्होंने नवीन का किरदार निभाया था. इसके बाद वो ‘मन सुंदर’ में निहार गोयल के रूप में नजर आए, जहां से उन्हें असली पहचान मिली.
2023 में वो ‘कुमकुम भाग्य’ में एक नेगेटिव रोल में दिखे, हालांकि कुछ क्रिएटिव मतभेदों के चलते उन्होंने शो को अलविदा कह दिया. इसके बाद वो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में रोहित पोद्दार के रूप में नजर आए. अब ‘अनुपमा’ में उनका किरदार प्रेम कोठारी दर्शकों के दिलों में अपनी अलग जगह बना रहा है.

बता दें ‘अनुपमा’ में प्रेम कोठारी का यह नया अवतार शो की कहानी को एक नया मोड़ देगा. जहां एक तरफ अनुपमा अपनी नई जिंदगी की शुरुआत कर रही है, वहीं प्रेम का बदला हुआ रूप दर्शकों को भावनात्मक रूप से जोड़ने के लिए तैयार है.

यह भी पढ़ें

आगे के एपिसोड्स में क्या प्रेम अपने परिवार की ताकत बन पाएगा? क्या अनुपमा की मुंबई की नई जिंदगी उसे शांति दे पाएगी? जानने के लिए जुड़े रहिए.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अरुणाचल पर कब्जे की कोशिश करने वालों को करारा जवाब, घुसपैठियों को खदेड़ने की तारो सोनम ने दी चेतावनी, Podcast
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें